Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 अगस्त)

$
0
0
हिमाचल के सी एम ने मिडिया व पत्रकारों पर अपनी खीज निकाली 

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उनके आयकर संबंधी मामले में कुछ पत्रकार झूठे एवं आधारहीन समाचार ‘प्लांट’ करवाकर, उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विद्वेषपूर्ण मीडिया ट्रायल को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ राजनीतिक विरोधी अपने निजी स्वार्थों के लिए उनके व परिवार की पक्षपातपूर्ण तरीके से व्यक्तिगत तौर पर जांच कर रहे हैं। ये लोग गैर-जिम्मेदार शिकायतकर्ता के तौर पर कार्य रहे हैं और खुद को ही अभियोजनकर्ता एवं न्यायाधीश भी समझ रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है कि कुछ लोग आयकर विभाग की आंतरिक कार्यवाही और गुप्त दस्तावेजों तक पहुंच का दावा कर रहे हैं। अगर यह सत्य है तो यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि उनकी आयकर रिटर्न से संबंधित मामला न्यायालय के विचाराधीन है और आयकर विभाग इसको देख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया में विश्वास नहीं है। उन्हें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के परिणाम का इंतजार करना चाहिए और इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तथ्यों को दबाकर, गढक़र और तोड़-मरोडक़र उनकी छवि को धूमिल करने तथा मामले में चल रही कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए मीडिया में अनावश्यक शोर-शराबा किया जा रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रकाशित समाचार पक्षपातपूर्ण, राजनीति से प्रेरित तथा गलत सूचना फैलाने के साथ-साथ लोगों को गुमराह करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए उनके विरूद्ध दुष्प्रचाार आरम्भ किया गया है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि पूर्व में भी उनके विरूद्ध झूठे तथा मंनघड़ंत मामले बनाए गए और उनके विरूद्ध काफी दुष्प्रचार किया गया, किन्तु वह हर बार माननीय न्यायालयों से पाक-साफ होकर निकले। उन्होंने कहा कि उनका 53 वर्षों का सार्वजनिक जीवन रहा है तथा झूठे तथ्य, जो अभी जांच स्तर पर हैं, के आधार पर उनकी स्वच्छ छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी निंदा करने वालों भले ही कानून में विश्वास न हो लेकिन उनका कानून पर पूर्ण विश्वास है और वह हमेशा कानूनी प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हैं। उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध बनाए गए झूठे एवं मनघड़ंत मामले पूर्व की भांति धराशाही हो जाएंगे और वह एक बार फिर बेदाग होकर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार का जो कीचड़ उछाला जा रहा है उसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्यांकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

साधुपुल में बनेगा बैली पुल

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सोलन जिले के अन्तर्गत कण्डाघाट-चायल मार्ग पर कंडाघाट के समीप साधुपुल नामक स्थान पर अश्वनी खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए ब्रिटिश कालीन पुल के साथ ही वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए वैकल्पिक तौर पर जीप योग्य अस्थिाई मार्ग का निर्माण कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही इस पुल पर बैली ब्रिज का निर्माण कर दिया जाएगा। यह जानकारी आज यहां प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि सोलन जिले से 28 किलोमीटर दूर साधुपुल नामक स्थान पर पुल के गिर जाने के कारण, जिससे चायल की ओर जाने और सोलन की तरफ आने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पुल को पुन: स्थापित करने के लिए शीघ्र प्रभाव से मशीनें और श्रमशक्ति तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पुल के स्थान पर शीघ्र ही बैली ब्रिज स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए सुबाथु और जुब्बल में उपलब्ध बैली ब्रिज के कलपुर्जे इस स्थान पर पहुंचाए जा रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस पुल से 9 टन से अधिक भार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था, लेकिन चेतावनी के बावजूद 9 टन से अधिक का लोड पुल के ऊपर से गुजऱने से यह हादसा हुआ। नियमों की अवहेलना करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर बड़े व अधिक टायरों वाले वाहनों/ट्रकों के लिए नियम बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव सरकार को भेजने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के साथ-साथ पुल को पुन: स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उधर, उपायुक्त सोलन श्री मदन चौहान चायल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जुन्गा की ओर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वह चायल की ओर जाने के लिए सलोगड़ा, अश्वनी खड्ड वाया गौड़ा सम्पर्क मार्ग का प्रयोग करेें। उन्होंने कहा कि यात्री वाया शिमला के मार्ग का उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुल के टूटने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुन्द्रियाल ने शहर के मध्य काली बाड़ी मंदिर जाने वाली सडक की खस्ता हालत पर गहरी चिता जताई 

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुन्द्रियाल ने शहर के मध्य काली बाड़ी मंदिर जाने वाली सडक की खस्ता हालत पर गहरी चिता जताई है, शहर के स्केंडल प्वाइंट से काली बाड़ी मंदिर को जानी वाली सडक की दुर्दशा किसी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है, जगह जगह सडक टूटी हुई है मदिर जाने वाले श्रधालु व अपने अपने  गंतव्य जाने वाले सेंकडो आम शहरियो, स्कूल जाने वाले बच्चो में दहशत है! यद्यपि मंदिर को खतरा बने वृक्ष को काटा जा चुका है परन्तु ग्रेंड होटल से काली बाड़ी तक का रास्ता बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिगास्र्त हुआ है! बरसात के कारण जमींन के धसने से बने गढ़हे किसी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते है! गंदगी के कारन आवारा कुत्ते व बंदरों ने रस्ते में चलना और मुश्किल बना दिया है! शिमला काली बाड़ी मंदिर में रोजाना सेंकडो श्रधालु देश के कोने कोने से दर्शन के लिए आते है, मंदिर के समीप फिन्गास्क क्षेत्र में फेली गंदगी से भी होटल व्यपारी खासे नाराज है वार्ड न.2 के अंतरगत आने वाले इस क्षेत्र में अवव्स्था का आलम साफ देखने को मिल रहा है! जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी इस पार कडा एतराज़ जताती है और प्रशाशन से अपील करती है की शीघ्र अति शीघ्र काली बाड़ी मंदिर सडक के मरम्मत का कार्य शुरू किया जाये, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी नगर निगम शिमला से सफाई ववस्था को दुरुस्त करने की अपील करती है बरसात के मौसम में फैली गंदगी अनेको बीमारियों को जन्म देती है निगम यदि शहर के बीचो-बिच सफाई ववस्था नहीं संभाल पर रहा तों राजधानी के अन्य क्षत्रो में सफाई ववस्था का क्या आलम होगा?

विकलांगता आकलन शिविर

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला प्रशासन शिमला द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की विकलांगता के आकलन के लिए आज न्यू शिमला स्थित स्वयंसेवी संस्था उड़ान में विशेष विकलांगता आकलन शिविर आयोजित किया गया ।   शिविर में जिला शिमला चिकित्सा बोर्ड के डा. रविन्द्र मोक्टा, डा. बी.आर. ठाकुर, डा. आर. सी. नेगी एवं राष्ट्रीय संस्थान मानसिक विकलांगता चण्डीगढ़ से विशेषज्ञ सदस्यों द्वारा मानसिक रोग से ग्रस्त 70 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 28 विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए ।

सोलन मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन, जिला सोलन की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:-

अध्यक्ष : बलदेव सिंह।, उपाध्यक्ष त्रिलोक शांडिल, श्रीमती रेनू सेठी, राधे श्याम, चतर रधूवंशी, महेन्द्र सिंह वर्मा व जितेन्द्र ठाकुर।,  महासचिव मुकेश शर्मा, राम रत्न ठाकुर, श्रीमती इन्दू चौहान, रोहित शर्मा सरदार सिंह व अजय ठाकुर। ,  कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी।

कार्यकारिणी के सदस्य अंकुश सूद, सुरेन्द्र बैहल, विवेक अग्रवाल, मनोज कुमार, धर्म सिंह, श्रीमती जमुना देवी, पलक राम कश्यप, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा, विद्या दत्त शर्मा, चन्दन शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, श्रीमती मंजू देवी, इन्द्र पाल ठाकुर, दीपक गर्ग व जगदीश शर्मा। इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से विधायक, पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें। 

पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ

himachal news
शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शिमला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.सी. डोगरा ने आज शिमला ग्रामीण उपमण्डल की चम्याणा पंचायत से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। डोगरा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले ताकि देश व प्रदेश के पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पर्यावरण के विषय में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण प्रत्येक स्कूल के एक-एक छात्र से एक-एक पौधा रोपण करवाएगा ताकि युवा पीढ़ी वृक्षों के महत्व को समझ सके। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से ही ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वे पौधरोपण अभियान के साथ सभी को जोड़े ताकि हिमाचल प्रदेश को हरा-भरा रखा जा सके। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला, भट्टाकुफर तथा सरस्वती पैराडाईज़ स्कूल के लगभग 300 छात्रों ने पौध रोपण अभियान में भाग लिया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिमला सुश्री ज्योत्सना डढवाल, उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण श्री जी.एस नेगी, वन विभाग के अधिकारी तथा जिला के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत बागी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश न्यायिक प्राधिकरण द्वारा आम जनता को कानून सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है ।समाज में अनुसूचित जाति/जनजाति, प्रत्येक वर्ग की महिला, नाबालिग बच्चे, औद्योगिक संस्थानों के कामगार, मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति, आपदाग्रस्त क्षेत्र का निवासी, सामान्य वर्ग का एक लाख से कम आय का नागरिक नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के अधिकारी हैं। यह जानकारी आज सिविल जज, जूनियर डिविजन श्री नवकमल ने शिमला की ग्राम पंचायत बागी में उपमण्डल विधिक साक्षरता प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को दी । श्री नवकमल ने बताया कि नि:शुल्क कानूनी सहायता के लिए पात्र नागरिक को सादे कागज पर अपना आवेदन सम्बन्धित प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों सहित जिला न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा। जिला न्यायालय द्वारा पात्र ऐसे व्यक्ति के लिए न केवल अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जायेगा बल्कि उसे अदालत मेें अपना केस दर्ज करने के लिए जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है । उन्होंने कहा आम आदमी की समस्याओं के निदान के लिए ही कानून बनाये जाते हैं।  समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह परिवार व समाज में दूसरों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करें तथा अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने देश, समाज तथा परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को सच्चाई व निष्ठा से निभाना चाहिए, यही एक आदर्श नागरिक की पहचान है। इस अवसर पर प्रधान जिला बार संगठन वीरेन्द्र शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम व उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की। अधिवक्ता कु. रीना ने घरेलू हिंसा अधिनियम तथा रवि ने माता पिता भरण पोषण अधिनियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बागी की प्रधान श्रीमती उमा देवी व अन्य पदाधिकारियों के अलावा महिला मण्डल, युवक मण्डल और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

राज्य में वनीकरण के लिए 125 करोड़ रूपये का प्रावधान-- वन मंत्री                

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। । राज्य में वनीकरण कार्यो के लिए इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत 125 करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है जिसके तहत 17500 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा । यह जानकारी आज वन एवं मत्स्य विभाग मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम द्वारा शिमला में शोघी के समीप आनंदपुर में आयोजित 65वें वन महोत्सव के अवसर पर अपने सम्बोधन में दी। श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 3000 से अधिक स्कूलों के 5.50 लाख विद्यार्थियों को पौधारोपण अभियान में शामिल किया गया है जिसके लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष 45 लाख औषधीय पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 71 बंद पड़ी नर्सरियों को पुन: चालू करवाया गया है जिनमेेे लगभग 16 लाख पौधे तैयार किए जाएंगें। वन मंत्री ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण के तहत हिमाचल प्रदेश के ग्रेट हिमाचल राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर घोषित किया गया है जोकि जैव विविधता संरक्षण में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण में पिछले वर्षो के मुकाबले में 4 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है जोकि व्यापक पौधारोपण का परिणाम है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जहां पर्यावरण को बनाए रखने में वनों के योगदान को सकल उत्पाद में शामिल करने की  दिशा में कदम उठाये गए हैं । प्रदेश सरकार के प्रयास से मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना 2013 से बढ़ाकर 2016 तक की गई है तथा इसके लिए राशि 365 करोड़ से 600 करोड़ बढ़ा दी गई है, जिससे प्रदेश के 10 जिलों की 710 पंचायते लाभान्वित होंगी । श्री भरमौरी ने कहा कि जापान के सहयोग से जिला उना में चलाई जा रही स्वां परियोजना की अवधि को 2013 से बढ़ाकर 2016 कर दिया गया है, जिसके लिए देय राशि 160 करोड़ से 214 करोड़ कर दी गई है इससे जिले की 96 पंचायतों को लाभ होगा। किसानों को वानर समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में 7 वानर नसबंदी केंद्रों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बंदरों की नसबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वन मंत्री ने कुल्लू के शमशी क्षेत्र में वन विकास निगम द्वारा खोली गई फर्नीचर निर्माण फैक्टरी की विवरणिका का विमोचन भी किया । उन्होंने इस क्षेत्र में वन निरीक्षण कुटीर बनाने के लिए 6.50 लाख रूपये देने की घोषणा की तथा स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रूपये प्रदान किए।  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वन निगम द्वारा मुख्य मंत्री के दिशा निर्देश पर 150 चरानी व ढुलानियों की नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के शमशी में वन विकास निगम द्वारा स्थापित फर्नीचर फैक्टरी से विभाग आय में बढोतरी होगी ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से इस फैक्टरी से फर्नीचर खरीदने का आग्रह किया गया है। वन विकास निगम द्वारा नाहन बिरोजा फैक्टरी में सुधार के लिए कारगर कदम उठायें जाएंगें । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रूपये प्रदान किए। इस अवसर पर वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री जे.एस.वालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विकास निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।  मंडलाध्यक्ष शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी श्री चंद्रशेखर ने इस क्षेत्र की समस्याओं से वन मंत्री को अवगत कराया । इस अवसर पर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी श्री लालचंद वर्मा, अध्यक्षा महिला आयोग श्रीमती जेैनब चंदेल, पार्षद श्रीमती अर्चना धवन, प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री आर.के.गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री सुशील श्रीवास्तव, महाधिवक्ता श्री अनूप रत्न, हि.प्र.राज्य वन विकास निगम निदेशक श्री सतीश वर्मा,वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।

दाडग़ी में सुन्नी जोन के सीनियर सकैण्डरी  स्कूलों की  खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सीसे मुण्डघाट  को मिला आँल राउंड बेस्ट स्कूल का खिताब

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सुन्नी शिक्षा जोन के अंडर-19 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आज शिमला के समीप वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दाडग़ी में संपन्न हुई, जिसमें सुन्नी जोन के 20 सीनियर सकैण्डरी  स्कूलों के 310 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुण्डाघाट ने आँल राउंड बेस्ट स्कूल का खिताब हासिल किया। समापन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्यामलाल सैनी ने की । जबकि जिला परिषद सदस्य श्रीमति धर्मिला हरनोट ने विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सैनी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों के माध्यम से जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक  विकास होता है, वहीं पर बच्चों में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, परिश्रम की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है।  उन्होने खिलाडिय़ों का आहवान किया कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खेलों से प्रेरणा लें और प्रतिस्पर्धा के युग में डटकर मेहनत करें। उन्होने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 अगस्त को एडीएम शिमला श्री डीके रतन द्वारा किया गया था, प्रतियोगिताऐं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। जिनके परिणाम इस प्रकार से रहे। कबड्डी में सीनियर सकैण्डरी स्कूल डूब्लू ने प्रथम तथा क्यारकोटी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बालीबाल में सीसे स्कूल मुण्डाघाट और खटनोल क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।  इसी प्रकार खो-खो में सीसे मढोलघाट ने पहला और डूब्लू  ने दूसरा तथा बैडमिंटन में सीसे मुण्डाघाट और सुन्नी क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त एकांकी प्रतियोगिता में सीसे दाडग़ी ने पहला तथा खैरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में सीसे माया पब्लिक स्कूल सुन्नी ने प्रथम और दाडग़ी दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीसे क्यारकोटी ने प्रथम तथा डूब्लू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मार्च पास्ट में सीसे पाहल  प्रथम स्थान पर रहे, जबकि सीसे स्कूल पीरन का प्रर्दशन सबसे अच्छा आंका गया। 

मंडल आयुक्त करेंगे रैडक्रॉस मेले का समापन

कुल्लू, 23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले का समापन मंडी के मंडल आयुक्त ओंकार शर्मा करेंगे। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने बताया कि मेले का समापन समारोह 24 अगस्त को दोपहर बाद ढाई बजे होगा। इसमें मंडी के मंडल आयुक्त ओंकार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

राजेन्द्र राणा 25 को ऊना में करेंगे आपदा प्रबंधन की समीक्षा

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा सोमवार 25 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे बचत भवन ऊना में जिला के प्रशासनिक   अमले के  साथ बैठक करके आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में संबधित  अधिकारियों को हाल ही में भारी बारिश से जिला में घरों, फसलों व संपति को हुए नुक्सान की पूरी रिर्पोट के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

30 अगस्त से पहले डिजीटल नैटबुक ले लें विद्यार्थी   

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राजीव गांधी डिजीटल नैटबुक योजना के तहत वर्ष 2012-13 में जिला के 487 मेधावी विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने अभी तक नैटबुक प्राप्त नहीं की है। उपनिदेशक सकैंडरी ने संबधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों  से 30 अगस्त से पूर्व संबधित विद्यार्थियों के प्रपत्र उपनिदेशक कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। 

अनुबंध आधार पर भरे जायेंगे पंचायत सहायकों के 25 पद, आवेदन आमंत्रित

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। मुय कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त , ऊना ने आज यहां बताया कि जिला परिषद काडर ऊना में पंचायत सहायकों के 25 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं, जिनके लिए इच्छुक अयर्थी 10 सितंबर तक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों सहित अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। इन 25 पदों में से संभावित 7 पद अनुसूचित जाति, 4 पद अनुसूचित जनजाति तथा 14 पद सामान्य संवर्ग से भरे जाने हैं। इन पदों में से आरक्षण रोस्टर अनुसार अनुसूचित जाति संवर्ग से 2 पद भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए, 4 पद आईआरडीपी श्रेणी  के लिए तथा 1 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित है। इसी तरह सामान्य श्रेणी संवर्ग के 4 पद भूतपूर्व सैनिकों , 8 पद आईआरडीपी , 1 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों व 1 पद विकलांग श्रेणी के लिए आरक्षित है। पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो , आयु 18 से 45 वर्ष है। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय व समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालयों से किसी भी कार्यदिवस को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 

कन्या भू्रण हत्या एक सामाजिक अभिशाप, रोकथाम के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण 

himachal news
ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों के दल ने बाथड़ी व गुरपलाह में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिये कन्या भू्रण हत्या को सामाजिक अभिशाप बताते हुए, कन्या को मां दुर्गा व लक्ष्मी का रूप देकर इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आने का संदेश दिया। कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कलाकारों तेजेन्द्र बागी, सोमनाथ, सूरम सिंह व पूजा ठाकुर ने नुक्कड़ नाटक व गीतों के जरिये बताया कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अभिशाप होने के साथ-साथ कानूनन जुर्म भी है। उन्होंने बताया कि आज के समय में लडक़ा-लडक़ी एक समान हैं और लड़कियां आज जीवन के हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। विभाग की कलाकार पूनम ठाकुर व रविन्द्र शर्मा ने लोगों से आहवान किया कि वे नशों से दूर रहें क्योंकि नशा इन्सान को शारीरिक व मानसिक रूप से खोखला कर देता है। बाथड़ी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य भगत राम ने की जबकि गुरपलाह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर ने की। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला ऊना के प्रधान विपिन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धनों एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर ये वर्ग अपने जीवन में समृद्धि के नये रंग भर सकते हैं। उन्होंने गत 19 माह के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप-प्रधान बाथड़ी बलवीर सिंह राणा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि, गुरपलाह हाई स्कूल के मुख्याध्यापक रूप चन्द शर्मा व अन्य शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे। 

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लाएं तेजी : उपायुक्त           
  • हमीरपुर जिला में तीन और पेयजल स्कीमें हुई सुचारू, स्कूलों में हुए नुक्सान का एस्टीमेट तैयार करें अधिकारी, उपायुक्त ने दाड़ी में लिया नुक्सान का जायजा  

हमीरपुर, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्य युद्व स्तर पर चल रहे हैं। शुक्रवार को बारिश से प्रभावित तीन पेयजल स्कीमों में पानी की सप्लाई आरंभ कर दी गई है जिसमें बड़ा-चौड़ृ, सधरियां, अम्मण उठाउ पेयजल स्कीमें शामिल हैं जबकि अर्बन भोटा की स्कीम में शनिवार से पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन के तहत राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को सभी स्कीमों को तुरंत प्रभाव से सुचारू बनाने के लिए कहा गया है तथा जिन क्षेत्रों में पेयजल स्कीमों के तहत पानी की सप्लाई नहीं हो रही है वहां पर सभी पारंपरिक जलस्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड्काव पंचायतों के माध्यम से करवाया जाए इसके अतिरिक्त स्कीमों के पावर हाउसिस, हैंडपंपों को हुए नुक्सान इत्यादि का शीघ्र एस्टीमेट तैयार किया जाए। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तहत नगरोटा गाजियां, बधानी-चंबोह, उहल-कक्कड़, डुंज्गी-डोह-कंज्याण, कोट-चौरी संपर्क मार्ग की मरम्मत करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा इसके अतिरिक्त झनिकर-छो, टिक्कर खतरियां-पंजालटा, हनोह-चंबोह से हथोड़, बगबाड़ा-दाड़ी, उहल-पन्याली इत्यादि मार्गों को भी यातायात के लिए सुचारू बनाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बधानी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगवाड़ा, दाड़ी स्कूल, कंज्याण, चंबोह स्कूल में बारिश से हुए नुक्सान तथा रिपेयर के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से आरंभ हो सके। इससे पहले उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दाड़ी तथा कंज्याण में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया गया। इस दौरान बारिश से प्रभावितों को 75 हजार के करीब फौरी राहत भी स्वीकृत की गई। घराना गांव की संपर्क सडक़ की मरम्मत तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के तहत डंगे लगाने के दिशा निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने तहसीलदार टौणी देवी को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों, पशुशालाओं की रिपोर्ट तैयार कर प्रभावितों को तत्काल प्रभाव से फौरी राहत उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के भोरंज तथा टौणी देवी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुक्सान भारी बारिश से हुआ है तथा इन क्षेत्रों में दूरदराज के गांवों से जुड़ी सडक़ों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हों। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश, एसडीएम भोरंज बलवान चंद मंढोत्रा, जिला परिषद सदस्य प्रोमिला देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिमाचल के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम: लखनपाल  
  • अंडर-19 खेलकूद में जाहू स्कूल का रहा दबदबा, सीपीएस ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

himachal news
हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। कुलेड़ा सीनियर सेंकेडरी स्कूल में आयोजित भोरंज विकास खंड की अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में जाहू स्कूल का दबदबा रहा है, जाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने खो-खो में पहला तथा बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि वालीबाल में खरवाड़ ने पहला तथा लदरौर ने दूसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से बैडमिंटन में भरेड़ी ने अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान जबकि जाहू को दूसरा स्थान मिला है। खो-खो में जाहू स्कूल ने पहला तथा ताल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया है इसी तरह से कबड्डी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहला और तथा मैड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया है। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि इंद्र दत्त लखनपाल ने खरवाड़ तथा लदरौर के बीच हुए फाइनल मुकाबले का लुत्फ भी उठाया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। खेलें जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी हैं, खेलों से अनुशासन, प्रतिस्पद्र्वा तथा संघर्ष में आगे बढऩे की सीख हमें मिलती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धाक जमा रहे हैं तथा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का अहम योगदान रहा है जो बच्चे स्कूल के समय से ही खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं, वे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अन्यों से बेहतर रहता है इसलिए सभी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठा रही है तथा राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के लिए नगद पुरस्कार का निर्णय भी लिया गया है इसी कड़ी पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खिलाड़ी विकास ठाकुर को पदक जीतने पर हिमाचल सरकार की ओर से दस लाख की राशि भी प्रदान की गई है इसके अतिरिक्त खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकेें। मुख्यातिथि ने स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पांच हजार की राशि अपनी ऐच्छिक निधी से देने कीस्वीकृति भी प्रदान की गई। इससे पहले एडीपीओ सुनील कपिल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भोरंज विकास खंड के 14 स्कूलों के 195 विद्यार्थियों ने भाग लिया गया। इस अवसर पर सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्निहोत्री, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, महासचिव कमल पठानिया, सेवादल संयोजक योगराज कालिया, रिटायर्ड एसडीओ डीएस जस्वाल, प्रधान निक्का राम, एडीपीओ सुनील कपिल, सुखराम, अरूण, प्रिंसिपल सुशील कुमार, पंचायत उपप्रधान पृथ्वी चंद सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

24 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी: ई0 सोनी

हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लम्बलू ई0 सुभाष चंद सोनी ने जानकारी दी कि 220 केवी जालन्धर-हमीरपुर विद्युत लाईन की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 24 अगस्त को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने  के कारण डिडवीं, एल डब्ल्यू एस एस डिडवीं, उझाण तथा पटेरा और जिन्दवीं क्षेत्र के तहत आने वाले उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
            
आईसीेडीएस बैठक सम्पन

हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। समेकित बाल विकास सेवाओं के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी नियमित रूप से आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें ताकि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य सुधार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। यह बात एसडीएम चांद प्रकाश शर्मा ने  आज टोणी देवी में  आईसीडीएस की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना टोणी देवी के तहत 242 आंगनबाड़ी केन्द्र व 6 मिन्नी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनमें से 87 आंगनबाड़ी केन्द्र व 2 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र सुजानपुर विधानसभा की 17 पंचायतों में 86 आंगनबाड़ी केन्द्र व 3 मिनी आंगनबाड़ी केनद्र भोरंज विधान सभा क्षेत्र की 17 पंचायतों में तथा 69 आंगनबाड़ी केन्द्र व 1 मिनी आंगनबाड़ी केनद्र हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की 12 पंचायतों में चलाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 3740 बच्चों , 1057 माताओं तथा 724 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों , गर्भवती व धात्री माताओं व 11  से 18 वर्ष की किशोरियों को किशोरी शक्ति योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों व बीपीएल किशोरियों को टीएचआर (टेक होम राशन) के लाभान्वित किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि अनोैपचारिक पूर्व शाला शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों का खेल खेल में मानसिक शारीरिक, सामाजिक भावनात्मक भाषा का विकास किया जा रहा है ताकि स्कूल छोडऩे की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके ।  उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत चालू वित्त बर्ष में 380 पात्र लाभार्थीयों पर 8 लाख 3 हजार एक सौ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टोणी देवी में 458 स्वयं सहायता समुह गठित किए गए हैं तथा 201 स्वयं सहायता समूहों का बैंकों से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं तथा उनके नवजात बच्चों का स्वास्थ्य पोषण कर सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिला को आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र में अपना नाम पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को  मॉं एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी निर्धारित शर्ते पूरी करने पर 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में प्रदान की जाती है। बैठक में खंड स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>