मध्यमा की परीक्षा एक सितम्बर से होगी
सीधी 23 अगस्त 2014 जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.तिवारी ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 10) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 12 वीं) की मुख्य परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में आयोजित होगी। इस प्रकार पूर्व मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 10) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा एवं गृह परीक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम खण्ड (कक्षा 9), उत्तर मध्यमा प्रथम खण्ड (कक्षा 11) की परीक्षा शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी में एक सितम्बर 2014 से आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित विद्यालय के प्राचार्य शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी से संस्कृत प्रकोष्ट प्रभारी के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
सीधी 23 अगस्त 2014 उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार तहसीलदार बहरी के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम लोहरा निवासी सत्यपाल आत्मज हिन्दू साकेत की मृत्यु जहरीले कीड़े (सर्पदंश) के काटने से होने पर मृतक की वारिस पत्नी मीना साकेेत को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसीलदार गोपद बनास के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पिपरोहर निवासी रामबाई पति इन्द्रपाल सिंह की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने से होने से मृतक के वारिस को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जागरूकता एवं शिक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित
सीधी 23 अगस्त 2014 नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम उमरिया में विगत दिवस जागरूकता एवं शिक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह बघेल समन्वय कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी द्वारा उपस्थित युवाओं व ग्रामीणों को कृषि कार्यों मंे किए जा रहे नवाचार के बारे में बताया गया। साथ ही पर्यावरण को बनाए रखने के लिए फलदार एवं अन्य पौधों को लगाए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जागरूकता एवं शिक्षा कौंशल विकास, महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन, दहेज, मद्यपान, नशाखोरी, बाल-विवाह के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
कृषि स्थाई समिति की बैठक 29 अगस्त को
सीधी 23 अगस्त 2014 अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति की अध्यक्षता में कृषि स्थाई समिति की बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में कृषि विकास की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषकों, फार्म फील्ड स्कूल प्रशिक्षण, भूमि संरक्षण, धान बीज, उद्यान, पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिटकार्ड, राजीव गांधी विद्युतीकरण तथा राजस्व एवं डी.पी.आई.पी. द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
सीधी 23 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा पुलिस थाना कुसमी के थाना प्रभारी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर कारण बताओ सूचना-पत्र (स्मरण-पत्र) जारी किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदाविहित अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन डाॅ0 सदीप भगत, पुलिस थाना मझौली के थाना प्रभारी तथा कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केन्द्र मझौली श्री सिंगेश्वर सिंह को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों के आधार पर कारण बताओ सूचना-पत्र (स्मरण-पत्र) जारी किया गया है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि नोटिस का जबाव सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
निःशक्त परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविरों का आयोजन 16 सितम्बर से
सीधी 23 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की पहल पर श्रवण बाधित निःशक्त जनों के परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 16 सितम्बर 2014, जिला चिकित्सालय सीधी में 17 सितम्बर 2014, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुइमाड़ में 18 सितम्बर 2014 तथा ग्राम पंचायत ताला में 19 सितम्बर 2014 को आयोजित किए जाएंगे। शिविरों की व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। हितग्राहियों को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण-पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य होगा।
वनाधिकार हेतु लगेंगे विशेष शिविर
सीधी 23 अगस्त 2014 शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में वनाधिकार के पट्टों के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी माह में लगने वाले इन शिविरों में हितग्राहियों को दावा फार्म निःशुल्क वितरण किए जाकर दावे प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों का निराकरण किया जाएगा। दावे फार्म जनपद पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध हैं तथा गत 15 अगस्त की विशेष ग्रामसभा में भी दावे फार्मों का वितरण किया गया है। यदि किसी हितग्राही को इस संबंध में कोई कठिनाई हो तो वे अपनी ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।
संविदा मलेरिया वर्करों को अटैचमेंट से मुक्त रखने संबंधी निर्देश
सीधी 23 अगस्त 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला द्वारा जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालयों में किसी भी संविदा मलेरिया कार्यकर्ता को अटैचमेंट न करें एवं अटैच संविदा मलेरिया कार्यकर्ताओं को उनकी पदस्थापना हेतु तत्काल मुक्त करें। साथ ही मुख्यालय में निवास कर स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संविदा मलेरिया कार्यकर्ता द्वारा अपने निर्धारित पदस्थापना स्थल में निवास कर कार्य करना नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
स्वीप प्लान अंतर्गत शिविरों का होगा आयोजन
सीधी 23 अगस्त 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना (स्वीप प्लान) के अंतर्गत माह सितम्बर तथा अक्टूबर में विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन तहसील स्तर पर किया जाएगा। ये शिविर तहसील सिहावल में 2 सितम्बर 2014 को शासकीय महाविद्यालय सिहावल, 8 सितम्बर को शा0.कालेज बहरी तथा 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सिहावल में आयोजित होंगे। शिविरों में सभी बी.एल.ओ. उपस्थित रहकर निर्देशानुसार मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज कराएंगे।