विधानसभा उपचुनाव: आज उठेगा पर्दा, कौन होगा रूसवा, किसे मिलेगा ताज
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव 2014 का परिणाम जैसे घोषित होगा 9 प्रत्याशियों के सीने पर डाॅक्टर का पहरा और एक के माथे पर जीत का सेहरा बँधेगा। सोमवार को विधानसभा उपचुनाव का परिणाम का घोषित होने वाला है, इसके साथ ही शहर के चैक-चैराहों और गाँव के खेत-खलिहान से चैपाल तक प्रतिदिन होने वाला चर्चा का दौर थम सा जाएगा। वोट की गिनती के साथ ही कोई बनेगा बादशाह बेताज और किसी का खुल जाएगा राज। यह चुनाव दो गठबंधनो की अग्नि परीक्षा है, माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव 2015 का यह ट्रायल भी माना जा रहा है। यदि इस चुनाव में युपीए गठबंधन की जीत होती है तो केन्द्र की एनडीए सरकार पर प्रतिदिन जमकर प्रहार होगा और यदि एनडीए की जीत होती है तो बिहार सरकार की भद्द पिट जाएगी। बिहार के अखबार से लेकर देश और दुनिया के तमाम मीडिया में एनडीए के नरेन्द्र मोदी काफी प्रशंसा होगी तो लालू और नीतीश भी खूब चर्चा में रहेंगे। लालू और नीतीश कुमार का नया गठबंधन जीत और हार के बाद मीडिया की मुख्य सुर्खियों में रहेगे तथा सबके केन्द्र बिन्दू बने रहेंगे। नरकटियागंज का उपचुनाव साबित कर चुका है कि बिहार में अब जातीय आधार पर कोई प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित नहीं करा सकता। यहाँ के चुनाव मंे मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव मतों का ध्रुवीकरण नहीं हो सका है। जीत भारतीय जनता पार्टी की रश्मि वर्मा की हो या राष्ट्रीय कांग्रेस के फखरूद्दीन की दोनों अपनी किस्मत से जीतेंगे, लेकिन समीकरण के आधार पर वोट की बात करना बेमानी होगी।