Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अगस्त)

$
0
0
देशभक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिता  ने बांधा समां, जिले के उभरते कलाकारों ने दी एक से बढ़कर प्रस्तुति

jhabua news
झाबुआ -- संस्था साज़ रंग द्वारा आयोजित  देशभक्ति और नृत्य प्रतियोगिता ने राष्ट्रप्रेम की भावना से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सराबोर कर दिया । प्रतियोगिता का समापन समारोह विधायक शांतिलाल बिलवालए भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबेए मनीष व्यासए यशवंत भंडारीए नाकोड़ा आटोमोबाइल्स के मैनेजर लक्की के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मौजूद लोगों और अतिथियों का दिल जीत लिया । कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । प्रतियोगिता में गीत और नृत्य विधा के कलाकारों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया ।17 अगस्त को हुए ऑडिशन राऊंड में चयनित कलाकारों ने रविवार को स्थानीय डीआरपी लाईन के सामुदायिक हाल में फाइनल राऊंड में अपनी प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता जुनियर एकल गायनए सीनियर एकल गायनए समूह गायनएएकल नृत्य और समूह नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी ।  तरानों से स्थानीय डीआरपी लाईन हाल गूंज उठा । किसी की प्रस्तुति में सीमा पर तैनात सैनिकों का जज्बा दिखा था । किसी झांसी की रानी बनकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया । जुनियर एकल नृत्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाली दुर्वा जोशी के नृत्य मौजूदा लोगों को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । जुनियर एकल नृत्य में दूसरे स्थान पर आद्या आचार्य रही । समुह नृत्य में प्रतियोभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही है । समान अंकों के बाद मुकाबला केशव विद्या पीठ और शाण्बाण्उण्मा विण् मेघनगर के बीच टाई हो गया । विशेषज्ञ पैनल के निर्णय अनुसार समूह नृत्य में विजेता का फैसला सिक्का उछाल कर किया गया ।  केशव विद्या पीठ को विजेता चुना गया ।सीनियर एकल गायन में कबीर सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । सीनियर एकल गायन में दितीय स्थान पर यामिन परसाई रही । जुनियर एकल गायन में प्रथम स्थान पर निहाली चौहान तथा द्वितीय स्थान पर गरिमा अहिरवार रही । समूह गायन स्पंदन समूह अपना परचम लहराने में सफल रहा । समूह गायन में दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे । सभी विजेताओं को संस्था द्वारा आकर्षक ट्राफी प्रदान किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने किया ।
.प्रतियोगिता  दो चरणों में आयोजित  की गई थी ।
. 17 अगस्त  को ऑडिशन राऊंड और 24 अगस्त  को फाइनल राऊंड
. ऑडिशन  राऊंड में करीब 200 कलाकारों  ने भाग लिया ।
. फाइनल  राऊंड में 24 अगस्त को 21 कलाकारों  और समूह ने प्रस्तुति  दी ।
. एकल जुनियर  गायनए एकल जुनियर नृत्यएसीनियर  एकल गायनए समूह गायनए समूह  नृत्य श्रेणी में प्रतिभागियों  ने प्रस्तुति दी । 
.प्रतियोगिता  के निर्णायक मनीष व्यासए वीरेन्द्र ठाकुरए तिलोत्तमा  ठाकुरए और रजनी त्रिवेदी  रहे । 
जुनियर एकल गायन निहाली चौहान प्रथम गरिमा अहिरवारए दिवतीय
जुनियर एकल नृत्य दुर्वा जोशीए प्रथम आध्या आचार्य़ए दिवतीय
सीनियर एकल गायन कबीर सिंह राठौरए प्रथम यामिनी परसाईए दिव्तीय
समूह गायन स्पंदन समूहए प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर समूहए दिव्तीय 
नृत्य समूह केशव विद्या पीठए प्रथम मेघननगर शाण्बाण्उण्माण् विद्यालयए द्वितीय

संकल्प ग्रुप की पहल- मिट्टी से गणेषजी बनाने का दिया प्रषिक्षण ।

jhabua news
झाबुआ -- पर्यावरण संरक्षण के लिये नगर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प ग्रुप समय समय पर प्रभावी तरिके से जनजागृति के लिये कार्य कर रही है । इसी कडी में आगामी गणेष चतुर्थी पर्व पर प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक रंगो से निर्मित गणेष प्रतिमाओं की जगह  पर्यावरण को बनाये रखने एवं उसके सरंक्षण की दृश्टि से  पिछले दो बरसों से मिट्टी की गणेष प्रतिमाओं को बना कर उनकी स्थापना के लिये संस्था कार्य कर रही है । इसी कडी में पर्यावरण संरक्षण की दृश्टि से रविवार को माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा पुलिस लाईन में स्कूली बच्चों को गणेष प्रतिमायें बनाने का प्रषिक्षण संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी के मार्गदर्षन में  करीब 53 छात्र-छात्राओं को  दिया गया । मिट्टी से गणेषजी की प्रतिमा बनाने के बारे में  राजेन्द्र सारोलकर ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिमा बनाने की तकनीक के साथ ही उन्हे वाटर पेंट से कलर करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया वही भारती सोनी ने भी बच्चों को गणेष जी मिट्टी की प्रतिमाओं के निर्माण के बारे में प्रषिक्षण देते हुए कहा कि प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक सामग्री एवं रंगों के कारण जल दूषित होता है और पर्यावरण के साथ ही मानव स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है । संकल्प ग्रुप द्वारा आयोजित गणेश प्रतिमा निर्माण प्रषिक्षण षिविर में  आषा त्रिवेदी, मुक्ता त्रिवेदी, रजनी जायसवाल, नेहा आचार्य, माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक हृदेष बुधोलिया सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था । प्रषिक्षण प्राप्त बच्चों ने श्रीमती भारती सोनी एवं राजेंन्द्र सारोळकर के मार्गदर्षन में 60 से अधिक आकर्षक गणेष प्रतिमाऐ बनाई और इससे उनके चेहरों पर खुषी छलक रही थी । भारती सोनी ने नगर की जनता से भी अपील की है कि गणेष चतुर्थी पर प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं की जगह केवल मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की घरों मे स्थापना कर  उनका विसर्जन करने से पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी ।

पर्युषण पर्व में कल्पसूत्र आज वोहराया जायेगा

jhabua news
राजगढ़ - 24 अगस्त 2014 । प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस पर कल्पसूत्र वोहराने का अनुपम लाभ श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार, गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु सा’’ सिंघवी परिवार सुमेरपुर जोधपुर द्वारा लिया गया । साथ ही प्रथम ज्ञानपूजा का लाभ चातुर्मास मुख्य आयोजक श्रीमती दीवाली बेन बाबुलालजी वर्धन परिवार द्वितीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री भंवरलाल जी दरगाजी जोगाणी परिवार भीनमाल, तृतीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री पुखराजजी केसरीमलजी कंकुचोपड़ा परिवार आहोर, चतुर्थ ज्ञानपूजा का लाभ श्री मांगीलालजी मुन्नीलाल जी रामाणी परिवार पंचम ज्ञानपूजा का लाभ श्री भीकमचंदजी मयणाजी भीनमाल चित्रदुर्ग वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की अष्टप्रकारी पूजा का लाभ श्री मांगीलाल जी इन्दरमलजीरामाणी परिवार गुड़ाबालोतान वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की ज्ञानपूजा से पूर्व गहुंली श्रीमती पुष्पाबेन घेवरचंद जी वाणीगोता भीनमाल मुम्बई द्वारा स्वर्ण एवं रजत अक्षत द्वारा की जायेगी । 25 अगस्त को मनोवांछित मनोकामना पूर्ण करने वाला यह पवित्र कल्पसूत्र आचार्यश्री को वांचन हेतु वोहराया जायेगा । आज की जय तलेटी यात्रा के हाथी पर बैठकर संघपति बनने का लाभ श्री पुखराज जी जयंतीलाल जी कंकुचोपड़ा आहोर वालों को प्राप्त हुआ और बग्गी में बैठने का लाभ श्रीमती मफीबाई दरगाजी पांचसौवोरा परिवार संचैर को प्राप्त हुआ । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधकों को जानकारी देते हुऐ बताया कि कल्पसूत्र ग्रंथ को प्रातः 8ः30 बजे लाभार्थी सिंघवी परिवार के यहा से विशाल शौभा यात्रा के साथ श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में लाया जायेगा और 5 ज्ञानपूजा एवं अष्टप्रकारी पूजा के पश्चात् आचार्यश्री के करकमलों में लाभार्थी श्रीमती लीलाबेन माणकराज जी सिंघवी परिवार द्वारा वोहराया जायेगा एवं स्वर्ण - रजत पुष्पों से लाभार्थी परिवार कल्पसूत्र की पूजा अर्चना करेगा । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि आत्मीयता के साथ प्रेम के पूजारी बनकर अंर्तमन से पर्युषण पर्व में हमें संसार के समस्त जीवों से अहंकार को त्याग कर क्षमायाचना करना है मन में छोटे - बड़ों का भेद बुलाकर अपने द्वारा किसी का भी मन दुखाया गया है । उसके लिये पश्चाताप करने हुऐ क्षमायाचना कर आत्मा को कर्मो के बोझ से अल्का करना है । पर्व के दिनों में जिनवाणी को श्रृद्धा के साथ श्रवण करना है । जिस प्रकार रोहणीया चोर ने प्रभु वाणी का श्रवणकर अपनी आत्मा के कल्याण के साथ पूरे जीवन को परिवर्तित किया था । उसी प्रकार आप लोग भी प्रभु वाणी का शुद्ध भावों के साथ श्रवणकर जप - तप के माध्यम से अपने कर्मो की निर्जरा कर आत्मा पर लगे कलुषित कर्मो से मुक्ति प्राप्त करें ।

प्रवचन के पश्चात् श्री कल्पसूत्र ग्रंथ को गाजते - बाजते सम्मान के साथ लाभार्थी परिवार के निवास पर चतुर्विध संघ के साथ ले जाया गया । लाभार्थी परिवार द्वारा श्री कल्पसूत्र ग्रंथ की महिमा में महिला चैवीसी का आयोजन किया गया और संघ प्रभावना की गई । इस आयोजन में बड़ी संख्या में समस्त बड़ी तपस्या के तपस्वी एवं सिद्धितप के तपस्वीयों के साथ समाजजनों ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । रात्रि भक्तिभावना में बेंगलोर के विपीन पोरवाल, प्रेरणा भटनागर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार भाई मोहनलाल ने आकर्षक मन भावन नृत्य की प्रस्तुति देते हुऐ 35 किलो से अधिक वजन की वृक्ष नुमा 5 फीट उंची आरती को सिर पर रखकर पुरे संतुलन और एकाग्रता के साथ श्री आदिनाथ प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन चातुर्मास के लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु सा’’ द्वारा स्वर्ण गिन्नी उपहार स्वरुप प्रदान की इसके अतिरिक्त 6 लक्की ड्रा और रखे गये थे ।

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने संभागस्तरीय स्पर्धा मे लिया भाग-

झाबुआ --- रतलाम मे आयोजित संभागीय केन्द्रीय विद्यालय के 11 स्कूलों के प्रतियोगी छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता  विज्ञान प्रदर्षनी ग्रुप डांस, क्विज,वाद विवाद , एवं गीत आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई इसमे केन्द्रीय विद्यालय से 22 छात्राओं एवं 9 छात्रों ने भाग लिया ।वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा रिया सिंहा ने इग्लिष वाद विवाद स्पर्धा में भाग लेकर रीजनल लेवल के लिये चुनी गई साथ ही प्रदर्शनी के अंतर्गत माडलों में संस्था के 9 माडल चयन किये गये जिसमे शैलल लोधी, करूणा तिरके,मानसी त्रिवेदी, प्रतिका सिसौदिया प्रमुख थी । नाटक प्रतियोगिता मे विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें भाग लेने वाले छात्र आलोक भटृ, प्रतिक हिमांशु मुळेवा, अभिजीत सिसौदिया, एवं अनिरूद्ध व्यास ने श्री भरत व्यास के नेतृत्व में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । बच्चों के साथ  अजय कुमार , हेमंत चन्देल रोजवेली कुजुर वैषाली व्यास ने हौसला अफजाई की । केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य राजकुमारी निगम एवं स्टाफ व छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।

फूसला कर भगालंे गया लडकी 

झाबूआ---फरियादी जितेन्द्र पिता दुलेसिंह वसुनिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी बेडादता ने बताया कि ललिता पिता दुलेसिंह उम्र 17 वर्ष, 9 माह, कक्षा 09 तक पढी है, अपनी भाभी गुडी बाई को पडौस में टी0वी0 देखने का कहकर गयी थी, जो वापस नही आयी, आसपास रिश्तेदार में तलाश करने पर पता नही चला, संदेही दिनेश पिता गोवरधन कटारा, निवासी बेडदा ने बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 355/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी कर बैंक से निकाले रूप्ए

झाबूआ--फरियादी महेन्द्रसिंह पिता दरियावसिंह जमरा, उम्र 42 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी 1. शंकर सिंह निनामा प्रबंधक 2. रामसिंह सिंगाड 3. गेलसिंह सह प्रबंधक 4. संदीप राठौर, निवासीगण कल्याणपुरा ने किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा कल्याणपुरा में ऋण वितरण में गंभीर अनियमिता कर 2 लाख रूपये का भूगतान कर गबन किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 208/14, धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजिबद्ध

झाबूआ---फरियादिया हरसुला पिता अमरसिंह मेड़ा, उम्र 19 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि वह हैण्डपंप पर पानी भरने गयी थी कि आरोपी वीरू पिता दुरसिंह एवं अन्य 04, निवासीगण खेडा मो0सा0 से हैंडपंप पर आये व उसके साथ आरोपी पारा व विरू छेडछाड करने लगे, चिल्लाने पर आरोपी वीरू को पब्लिक ने पकड लिया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 209/14, धारा 354,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मौत

झाबूआ---सरदारसिंह पिता अनारसिंह निवासी भामल ने बताया कि गोलू पिता रमेश डामोर, उम्र 18 वर्ष, निवासी खजूरी को सांप ने काट लिया था, दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 46/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात कारण से मौत

झाबूआ---सुनिल पिता कुवराज मईडा, उम्र 20 वर्ष, निवासी बोरवा ने बताया कि कुवराज पिता दीपा मईडा, उम्र 45 वर्ष, निवासी बोरवा रपट पर मृत अवस्था में पडा मिला, पैर से खून निकल रहा था। मृत्यु का कारण अज्ञात है। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 47/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

खाना बनाते समय जलने से मौत

झाबूआ---अनिता पति कृष्णपाल सिंह राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोहनकोट की रसोई में खाना बनाते समय पहने हुये कपडे में आग लग जाने से शरीर जल गया था ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 26/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>