Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

लक्ष्य हासिल होने तक जारी रहेगा गाजा अभियान : नेतन्याहू

$
0
0

continue-war-said-netanyahu
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा में सैनिक अभियान इजरायल के सुरक्षा लक्ष्य हासिल होने तक जारी रहेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तेल अवीव के किरया सैनिक मुख्यालय में मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि जो लोग इजरायल की जनता पर फायरिंग कर रहे हैं उनमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

शनिवार की रात लेबनान और सीरिया से उत्तरी इजरायल की तरफ दागे गए रॉकेट की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सभी मोर्चो के लिए सत्य है।"नेतन्याहू ने कहा, "हम काम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आपरेशन प्रोटेक्टिव एज अपना लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा।"रविवार दोपहर दक्षिणी इजरायल के श अर हैनेगेव रीजनल काउंसिल में मोर्टार फटने से पांच इजरायली जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता के मुताबिक, मध्य रात्रि से गाजा से इजरायल की तरफ 30 से ज्यादा राकेट दागे गए हैं। इनमें से अधिकांश का निशाना दक्षिणी इजरायल था। उधर गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार को इजरायल के एक हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए।

जुलाई से जारी इजरायली हमले में अभी तक कम से कम 82,108 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 10,660 घायल हुए हैं। कम से कम 68 इजरायली भी मारे गए हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>