राष्ट्रीय रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहीं तारा सहदेव ने यहां आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया, जिसने खुद को हिंदू बताकर उससे शादी की थी। तारा ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि उसने जून महीने में रणजीत कोहली नामक व्यक्ति से शादी की थी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के बाद इस्लाम के पाक महीने रमजान में जब लोग उसके पति को इफ्तार की दावत भेजने लगे, तब निमंत्रण पत्रों से उसे पता चला कि उसके पति का नाम रकीबुल हुसैन है।
शहदेव ने यह भी आरोप लगाया कि हुसैन ने 20 लोगों के साथ मिलकर उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। जब उसने इनकार किया तो उसे मारा-पीटा गया और कुत्ते से कटवाया गया। शहदेव ने आरोप लगाया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। यही नहीं, उस पर कड़ी नजर भी रखी जा रही थी। लेकिन जब हुसैन 19 अगस्त को नई दिल्ली गया था, तब उसने अपने परिवार वालों को संदेश भेजा और परिजनों ने आकर उसे छुड़ाया।
झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी ने शनिवार को शहदेव से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया। मांझी ने कहा, "हमने उसकी (शहदेव) आपबीती सुनी और मदद का आश्वासन दिया। आशा है कि पुलिस मामले की अच्छी तरह छानबीन करेगी और दोषियों को गिरफ्तार करेगी।"इस बीच शिव सेना ने चेतावनी दी है कि यदि हुसैन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सोमवार को बंद आयोजित किया जाएगा।