टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता और पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह को चंडीगढ़ से सटे पंचकुला से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। योगराज के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, रविवार रात योगराज पंचकुला के सेक्टर-2 स्थित एक घर में पार्टी के लिए गए थे। वहीं पार्किं ग को लेकर उनकी झड़प एक पड़ोसी से हो गई। पड़ोसी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि योगराज और उनके साथियों ने उनसे मारपीट की।