यह जीत क्षेत्र की जनता को समर्पित है: रश्मि वर्मा
- भैया के अधूरे कार्यो को पूरा करने का करूँगी प्रयास
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागजं विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रश्मि वर्मा ने बिहार विधानसभा उपचुनाव 2014 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कांगे्रस प्रत्याशी फखरूद्दीन खाँ के 48860 मतों के मुकाबले 64602 मतों से पराजित कर दिया हैं। उल्लेखनीय है काफी अन्तर्विरोध के बावजूद श्रीमती वर्मा अपने पति के वजूद के बदौलत, अपने परिवार की राजनीतिक घराने की लाज रखने में कामयाब हुई है। रश्मि वर्मा ने इस संवाददाता को बताया कि मैं अपने समर्थकों के साथ निकली हूँ यह विजय जुलूस नहीं यह मतदाताओं के प्रति आभारोत्सव है। विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर विपरीत परिस्थतियों में मतदान किया। पार्टी के कैडर मतदाताओं के प्रारंभिक विरोध और समर्थन के कारण इस चुनाव में लोगों की दिलचस्पी अंत तक बनी रही। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सिकटा विधायक दिलीप वर्मा, शिकारपुर के पूर्व मुखिया मधूप वर्मा उनकी पत्नी शीला वर्मा ने रश्मि की जीत के लिए काफी परिश्रम किया। उसके बाद रश्मि वर्मा की पुत्री अंशा और उनकी वयोवृद्ध माँ समान सास ने उनके लिए मतदान की अपील की। उसके बाद से उनकी जीत को लोग पक्का मानने लगे। चर्चा यह कि यदि मतदान 55 प्रतिशत तक हुआ तो जीत फखरूद्दीन और यदि उससे ज्यादा होता है तो जीत रश्मि वर्मा की सुनिश्चित है। आखिरकार हुआ वही वोट का प्रतिशत करीब 60 तक पहुँच गया। मतदान के चार दिन तक उहापोह में लगे रहें लोगों की सांसे उस वक्त तक थमी रही जबतक यह घोषणा नहीं हुई कि रश्मि वर्मा को लोगों ने अपना विधायक चुन लिया हैं।
रश्मि वर्मा को बधाइयों का ताँता
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज की नवनिर्वाचित विधायक रश्मि वर्मा ने आज सोमवार को आमजनों को जीत के प्रति आभार प्रकट किया। दूसरी ओर रश्मि वर्मा को बधाई देने वालों में हिमांशु कुमार चैरसिया उर्फ सन्नी चैरसिया ने कहा कि श्रीमती वर्मा ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया है और भविष्य में पूरे क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लेगी। भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य नगीना पासवान, जिला व्यवसाय मंच के राजेश जायसवाल व अन्य ने रश्मि वर्मा की जीत पर उन्हे बधाई दिया है। रश्मि वर्मा ने सभी बधाई देने वालों को शुभकामना दी है और कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं सबके उम्मीदो पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। हालाकि समय कम रहेगा और प्रतिपक्षी दल की सरकार है, फिर भी प्रयास होगा कि वे क्षेत्र की जनता के लिए काफी कार्य करूं।
मारने व झुठा मुकदमा में फंसाने की धमकी
बेतिया/रामनगर (कासं.) रामनगर थाना क्षेंत्र के रैली बाजार निवासी अनिल कुमार सोनी पिता मोतीलाी सोनी ने अपने चचेरे भाई किरणशंकर सोनी पिता बिन्दालाल प्रसाद पर पुश्तैनी जमीन के मामले को लेकर झुठे मुकदमा में फँसाने और धमकाने का आरोप लगाते हुए, रामनगर थाना में एक आवेदन 22 अगस्त 2014 को दिया है। आवेदक अनिल कुमार सोनी ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि 21 अगस्त 2014 की शाम किरण शंकर ने मोबाइल नम्बर 7739231422 से 8757141021 पर सम्पर्क कर जान मारने और झुठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया। उन्होंने यह भी लिखा है कि किरणशंकर सोनी जो अपने गृहजिला में पुलिस विभाग में पदस्थापित है।