केंद्रीय श्रम, रोजगार और इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने झारखंड के जमशेदपुर में आदित्यपुर इलाके में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के अत्याधुनिक अस्पताल का शनिवार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण होने से जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों के ईएसआई बीमाकृत कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास'लक्ष्य प्राप्त करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय कामगारों के जीवन में सुधार और बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
वर्तमान में झारखंड राज्य में बीमा निगम अपने लाभार्थियों को 11 ईएसआईसी शाखा कार्यालयों एवं 21 ईएसआई औषधालयों के माध्यम से 2.50 लाख से अधिक बीमाकृत व्यक्ति परिवारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।
10 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस अस्पताल पर लगभग 99 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 100 बिस्तरों के इस अस्पताल में विभिन्न स्वाथ्य उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी जिनमें कई विशिष्टताओं जैसे - मेडिकल, सर्जिकल, ऑथोर्पेडिक, स्त्री -प्रसूति, नेत्र, ईएनटी, बाल रोग, चर्म रोग, दंत रोग, इमरजैंसी सेवाएं, रेडियोलॉजी, मैमोग्राफी, आईसीयू वार्ड, लेबोरेटरी आदि की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी।