Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : ए॰एन॰ काॅलेज इकाई की बैठक संपन्न, 4 सितंबर को होगा सेमिनार

$
0
0
  •  सह छात्र सम्मेलन, प्रतिकुलपति कृतेश्वर प्रसाद व प्राचार्य ललन सिंह से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

aisf logo
पटना-देश के प्रथम छात्र संगठन आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ए॰एन॰ काॅलेज इकाई की बैठक अभिषेक दूबे की अध्यक्षता मंे ए॰एन॰ काॅलेज परिसर में हुई, बैठक में छात्रों ने काॅलेज की समस्याओं पर चर्चा किया, छात्रों ने काॅलेज परिसर में रोजाना प्ण्ब्ंतक जाँच की व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता, पुस्तकालय सह रीडिंग रूम की समुचित व्यवस्था, छात्रावास की सुविधा बजाल करने, साइकिल-मोटरसाइकिल स्टैंड को सुचारू करने, नये सत्र मंे वर्ग प्रारंभ कराने, प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था वाई-फाई की व्यवस्था, शिक्षक-कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी की माँग काॅलेज प्रशासन से की। छात्रों ने 4 सितंबर को सेमिनार सह छात्र सम्मेलन करने का फैसला किया। सेमिनार का विषय ‘शिक्षा की वर्तमान चुनौतियाँ एवं छात्रों का दायित्व’ रखने का निर्णय लिया गया है। 
इसके बाद काॅलेज में निरीक्षण करने आये प्रतिकुलपति एवं ए॰एन॰ काॅलेज प्राचार्य ललन सिंह से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समस्याओं को हल करने एवं सेमिनार सह छात्र सम्मेलन के लिए जगह आवंटित करने की मांग को लेकर मिला। काॅलेज प्रशासन ने सारे समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। सेमिनार के लिए जगह उपलब्ध कराने की माँग काॅलेज प्रशासन ने ठुकरा दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ।प्ैथ् के जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा संविधान के 19ए में छात्रों को यह अधिकार है कि वह काॅलेज में कहीं भी सभा, प्रदर्शन, सेमिनार, सम्मेलन कर सकते हैं। लेकिन ए॰एन॰ काॅलेज प्रशासन हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन कर रहा है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ए॰एन॰ काॅलेज सचिव रूपेश सिंह ने कहा कि काॅलेज प्रशासन छात्रों को सेमिनार सह छात्र सम्मेलन के लिए जगह न आवंटित करके अपनी पुरानी हठधर्मिता को दर्शा रहा है। इसके खिलाफ ।प्ैथ् चरणबद्ध आन्दोलन करेगी। बैठक में ए॰एन॰ काॅलेज छात्र संघ की सह सचिव ज्योति कुमारी, सी॰आर॰ आशुतोष कुमार, रोहित कुमार, अर्चना कुमारी, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, अमरजीत, भीष्म नारायण सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>