- औरंगाबाद जिले के दस काॅलेजों की भी गयी मान्यता
पटना । मगध विविद्यालय ने अपने अधीन कार्यरत 42 कॉलेजों के संबंधन पर रोक लगा दी है। कुलसचिव के हस्ताक्षर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि इन कॉलेजों की संबद्धता राज्य सरकार द्वारा अस्वीकृत कर दी गयी है। सरकार के स्तर पर इनकी संबद्धता अस्वीकार कर दिये जाने के बाद मामले को विविद्यालय की संबंधन समिति और विद्वत परिषद में रखा गया। संबंधन समिति और विद्वत परिषद की सहमति पर इन कॉलेजों की संबद्धता विविद्यालय स्तर पर भी अस्वीकार दी गयी है। विविद्यालय ने कहा कि ये महाविद्यालय अपने स्तर पर दाखिला लेते हैं तो इसकी जिम्मेवारी विविद्यालय की नहीं होगी। मगध विविद्यालय शाखा कार्यालय के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों को शतरे को पूरा करना होता है। कुछ कॉलेज ऐसे ही भी होते हैं कि वे एक, दो या तीन सत्र के लिए ही विविद्यालय से संबंधता हासिल करते हैं। इसके बाद वे अद्यतन संबंधता हासिल करने का प्रयास नहीं करते। इसके लिए सरकार से भी अनुमति लेनी होती है। इसलिए इन्हीं कारणों से कॉलेजों का संबंधन अस्वीकार कर दिया गया है।
अस्वीकृत में पटना बोरिंग रोड स्थित सिद्धार्थ महिला कॉलेज, बाढ़ स्थित सैयद नेहाल अहसन ईवनिंग कॉलेज, पटना स्थित संजय गांधी वीमेंस कॉलेज, मसौढ़ी स्थित बीएलपी कॉलेज, नदौल स्थित अवधेश प्रसाद ब्रजनाथ कॉलेज, न्यू बेली रोड, पटना स्थित आरपीएस महिला कॉलेज, गया जिले के विश्वनाथ सिंह कॉलेज, चंद्रशेखर जनता कॉलेज, गुरूआ प्रखंड के ब्रतादेव सिंह सुमित्रा कॉलेज, ईवनिंग कॉलेज महिला कॉलेज वारसलीगंज नवादा, मगध ईवनिंग कॉलेज, गया, रामलखन सिंह संध्या कॉलेज, गया, रामभजन कॉलेज, गया, मां बागेश्वरी कॉलेज, छोटकी नवादा गया, ईवनिंग कॉलेज, गया, बोधिसत्व रामकृति महिला कॉलेज, बोधगया, डीपीएस ईवनिंग कॉलेज, गया, जितेंद्र कुमार यादव कॉलेज, शेरघाटी, रामशरण सिंह ईवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया, कृषक महाविद्यालय, देवधा, रामनरेश सिंह यादव महादलित डिग्री महाविद्यालय, औरंगाबाद, वर्धमान महावीर कॉलेज, नालंदा, सदानंद महाविद्यालय, रामचंद्रपुर, बिहारशरीफ, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, नालंदा, आर लाल कॉलेज, नालंदा, महाबोधि कॉलेज, नालंदा, महात्मा बुद्ध हीरामन महाविद्यालय, बिहारशरीफ, रामदेव प्रसाद सैनिक महिला महाविद्यालय, औरंगाबाद, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, देव, औरंगाबाद, केके मंडल साइंस कॉलेज, औरंगाबाद, महंथ राम ध्यान दास कॉलेज, औरंगाबाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज, औरंगाबाद, कुसुम यादव महाविद्यालय, तरारी, औरंगाबाद, शिव वचन यादव कॉलेज, अरवल, सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय, अरवल, कामता प्रसाद सिन्हा कॉलेज, अरवल, मुंद्रिका सिंह यादव कॉलेज, अरवल, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जहानाबाद, रामशरण यादव कॉलेज, औरंगाबाद शामिल है।
विद्या सागर
पटना