नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस, उपयंत्री धुवारे को हटाने के निर्देश
आज 25 अगस्त को आयोजित टी.एल.(समय सीमा) बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री एम.के. त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। आज 25 अगस्त की की टी.एल. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री वर्मा के उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने उनके कार्य पर उपस्थित होने के दिनांक तक का वेतन काटने के आदेश दिये है। टी.एल. बैठक में लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अतिम शिरोमणी के अनुपस्थित रहने पर उनका भी एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। इन अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न रहने से उनसे संबंधित प्रकरणों की समीक्षा नहीं की जा सकी। जिसके कारण उनके विरूध्द नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। टी.एल. बैठक में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कार्यों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने कार्य को देख रहे उपयंत्री धुवारे को तत्काल हटाने एवं उसके स्थान पर किसी अन्य उपयंत्री को नियुक्त करने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने शासकीय आवासों की जर्जर स्थिति एवं सुधार कार्य नहीं कराने पर भी नाराजगी व्यक्ति की। शासकीय कर्मचारियों के आवासों का कार्य बताने के बाद निचले स्तर के कर्मचारी काम नहीं करते है। उन्होंनें कार्यपालन यंत्री श्री वर्मा से कहा कि वे अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लायें।
26 एवं 29 अगस्त को स्थानीय अवकाश
कलेक्टर द्वारा बालाघाट जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों के क्रम में 26 अगस्त को नारबोद त्यौहार के अवसर पर बालाघाट जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 29 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बालाघाट जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
समाज को स्वालंबन बनाने की आवश्यकता - मंत्री बिसेन
- कृषि यंत्रीकरण आज की आवश्यकता
आज समाज के आर्थिक, बौध्दिक एवं विकास में समाजसेवियों, स्वेच्छिक संगठनों को आगे आने की आवश्यकता है। उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए तो समाज को लाभ प्राप्त हो सकता है। आज कृषि यंत्रीकरण का समय आ गया है, इसलिए हमें कृषि यंत्रीकरण प्रयोग करना होगा। स्वेच्छिक संगठन, कृषि यंत्रीकरण के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभायें। यह विचार म.प्र. जन अभियान परिषद बालाघाट द्वारा नवाकुंर संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री गौरीशंकर बिसेन मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विभाग नें मुख्य अतिथि की आंसदी से व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि पूर्व में जनाभियान परिषद द्वारा भी राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जो कि सराहनीय रहा भविष्य में भी शासन के कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित कि जायेगी नवाकुंर संस्था द्वारा योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है। हम आज कृषि के क्षेत्र में विकसित हो रहे है। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों के लिए योजना चलाई जा रही है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि आप लोग ऐसे ग्रामों का चयन करें जिसमें पुरा का पुरा कार्य कृषि यंत्रों के माध्यम से किया जाता है। इस वर्ष कृषि यंत्रों पर टेक्स फ्री कर दिया गया है, आज हम इतने आगे बढ गये है कि किसान का पढ़ा-लिखा बेटा जिसे हल चलाते नहीं आता, लेकिन ट्रेक्टर से खेती कर लेता है। नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति खेती को लाभ का धंधा बनाने में, जैविक खेती के प्रचार-प्रसार में सहयोग कर रही है। उन्होनें जनअभियान परिषद के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रस्फुटन समिति के माध्यम से शासन की योजना ग्राम स्तर तक पहुंच रही है।इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर,ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर राज्य स्तर पर आयोजित संगोष्ठि में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि का सम्मिलित करने को आग्रह किया जिस पर मंत्री बिसेन ने सहर्ष सहमति दी इस अवसर पर सहलिपिक निर्मल कुमार लिल्हारे, ब्लाक समन्वयक दीपक गेडाम, श्याम उइके, लेखापाल मधुबाला चौरसिया, सीता उइके, मोनिका चौरसिया, भारत महरोलिया, भानू प्रताम मरावी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर राकेश महोबिया एवं खेमेन्द्र मोहारे के साथ नवाकुंर सस्ंथा के प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अजय ठाकुर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर, प्रशिक्षण के उद्देश्य, स्वर्णिम म.प्र. के विकास में म.प्र. जनअभियान परिषद की भूमिका एवं जिले में जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जा रहे कायर्ां से अवगत कराया।
ग्रामीण युवाओं के लिए 08 से प्रारंभ होगा टू-व्हीलर सर्विसिंग का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के लिए युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रवर्तित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न रोजगारमूलक व्यवसायों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में आगामी 08 सितम्बर से एक माह का टू-व्हीलर सर्विसिंग प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है और 07 अक्टूबर 2014 तक चलेगा। ग्रामीणस्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट के निदेशक श्री अजय बग्गा ने इस संबंध में बताया कि भारत सरकार द्वारा अग्रणी बैंकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए स्थापित इस संस्थान में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। ग्रामीण युवाओं को यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र संस्थान के कार्यालय डॉ. वंशपाल गली, वार्ड नं.-18 डॉ. देवरस का मकान, सिंधी मोहल्ला, बालाघाट में प्रस्तुत किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण केवल ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए है और पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस प्रशिक्षण के लिए जाति का कोई बंधन नहीं है। गरीबी रेखा से नीचे के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। इस संस्थान द्वारा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद स्वरोजगार लगाने के लिए बैंक से ऋण एवं अन्य सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान के के दूरभाष नं. 07632-241803 पर या संस्थान के निदेशक अजय बग्गा से मोबाईल नम्बर 8226003803 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
जिले में 779 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 987 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 25 अगस्त 2014 तक 779 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1219 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 987 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 654 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।