प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ 28 को
विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम 28 अगस्त को जालोरी गार्डन में सायं पांच बजे से आयोजित किया गया है कि जानकारी कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में दी। कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी जिला अग्रणी बैंक के आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बताया है कि योजनातंर्गत हितग्राहियो के खाते बैंको में खोलकर उन्हें रूपेय कार्ड जारी किए जाएंगे। बैकों में हितग्राहियों को खाता खोलते समय हरेक ग्राहक को एक स्वागत किट प्रदाय की जाएगी। जिसमें पासबुक, रूपेय कार्ड, अन्य सामग्री, कार्ड उपयोग करने हेतु बरती जाने वाली सावधानियां आदि साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजनातंर्गत प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा 150 नए परिवारों में एक खाता खोला जाएगा। यदि एक परिवार में एक से अधिक खाता खोला जाता है तो ऐसे खाते को लक्ष्य में शामिल नही किया जाएगा। योजना के उद्धेश्यों और उनकी पूर्ति के संबंध में सभी बैंक शाखाओें को अवगत कराया जा चुका है।
भूमि आवंटित
कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक के दौरान बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कार्यालय एवं प्रशिक्षण हाल के नए भवन निर्माण हेतु ग्राम गुरारिया में ढाई एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है जिस पर भू-तल एवं प्रथम तल के भवन बनाए जाएंगे।
दल गठित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सीमावर्ती ग्रामों में क्रियान्वित योजनाओं और ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से जिलाधिकारियों के दल गठित किए है गठित दल प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को जिले की सीमावर्ती ग्रामों में पहुंचकर मुख्यतः स्कूल शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का जायजा लेगा और अपना पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएगा। जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति जनवरी से अगस्त माह तक का तुलनात्मक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
कम्पोजिट बिल्ंिडग
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि कलेक्टेªट की निर्माणाधीन नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग दिसम्बर माह तक बनकर तैयार हो जाएगी। जिसमें ऐसे कार्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर स्थान दिया जाएगा जो किराए के भवनों में संचालित हो रहे है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालयीन आवश्यकतानुसार मांग पत्र शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे के पास जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि उनकी मांगो के अनुरूप कक्षो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।
वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश टीएल बैठक में दिए। ज्ञातव्य हो कि जनपद सीईओ श्री वर्मा के द्वारा विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज को प्रेषित किए गए पत्रो का जबाव सटीक नही देेने पर उक्त कार्यवाही की गई है।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलो और आम रास्ता अतिक्रमण से मुक्त हो इसके लिए राजस्व अधिकारी विशेष अभियान चलाकर कार्यो का सम्पादन करंे। उन्होंने कहा कि अभियान के उपरांत कही शिकायते पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
पेंशन कार्यो की समीक्षा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने निकाय क्षेत्रों में वितरित की जाने वाली सभी प्रकार की पेंशनो की अद्यतन स्थिति का आज उन्होंने जायजा लिया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह सहित निकायो के अधिकारी मौजूद थे। निकायवार वित्तीय माह मार्च में योजनावार पेंशन हितग्राहियों की संख्या और वर्तमान संख्या में हुए परिवर्तन की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में निकायवार परीक्षण से शेष बचे हितग्राहियों के घरो में जाकर परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। सभी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए गए की कि गई कार्यवाही की समुचित जानकारी समग्र पोर्टल पर अंकित करने के निर्देश दिए गए।
त्यौहार भाईचारे के प्रतीक, शांति समिति की बैठक सम्पन्न
विदिशा जिले का इतिहास रहा है कि सभी त्यौहार भाईचारे की भावना को और अधिक बढ़ावा देते है। आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार चर्चा आज शांति समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे उन्होंने समिति के पदाधिकारियों द्वारा जन हितैषी सुझावो के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिए। बैठक में साफ-सफाई, आवारा मवेशियों की रोकथाम, सड़को की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण और विसर्जन घाट पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभागों के अधिकारियों को जबावदेंही सौपी गई है संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे विद्युत कनेक्शन लेने के उपरांत बिजली का उपयोग करे वही जबरन चंदा वसूली ना की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि आयोजन समितियों की बैठक थानावार की जाएगी। उन्होंने प्रतिमा स्थल की सुरक्षा मंें आयोजक समिति के सदस्य भी सहयोग करे की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चल समारोह में किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। न्यायालयीन आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आगामी पर्व गणेश उत्सव, नवदुर्गा और दशहरा पर्व के परिपेक्ष्य मंे आयोजित की गई उक्त शांाति समिति की बैठक मंे समिति के सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के ग्रामीण अमले की बैठक आहूत कर उनसे कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं है उन्होंने कहा कि जिले के कृषकों को अतिरिक्त आमदानी हो सकें इसके लिए उन्हें पशुपालन हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन की बडी यूनिट तैयार की जाए इसके लिए आवश्यक प्रक्कलन पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के सम्पन्न कृषकों को इस ओर प्रेरित करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की।
भ्रमण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के कृषकों का रूझान पशुपालन की ओर बढे इसके लिए जिले के कृषकदल को गुजरात राज्य के आनंदपुर का भ्रमण कराया जाएगा ताकि वे पशुपालन की नवीन वैज्ञानिक तकनीकियों से अवगत हो सकें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में आत्मा परियोजना के संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक और विभागीय अमला मौजूद था।
निकाय चुनाव में ईव्हीएम का उपयोग
नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन 2014-15 में कई नवाचार किए जा रहे है। इनमें से फोटोयुक्त मतदाता सूची और ईव्हीएम का उपयोग पहली बार होगा। अभ्यर्थियों के शपथ पत्र राज्य निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर अपलोड किए जाएगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि नगरपालिका निर्वाचन जारी कार्यक्रम अनुसार 29 अगस्त शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन कर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ होगा। दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर नियत की गई है। दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात् परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क,ख,ग,घ) वेण्डर को डाटा एण्ट्री हेतु 24 सितम्बर को उपलब्ध कराए जाएगे। वेण्डर से प्राप्त चेक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करना तथ हस्ताक्षर के उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन करवाने के लिए तिथि एक अक्टूबर नियत की गई है। वेण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय करने के लिए 9 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को किया जाएगा। इसी तिथि को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनैतिक दलो को उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने नगरीय निकायो के अधिकारियों से कहा कि वे आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम, किए गए नवाचार का अधिक से अधिक क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे।
पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
जिले में अस्पृश्यता निवारणार्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों से पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिला स्तर पर अस्पृश्यता निवारण की दिशा मंेे उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को एक लाख रूपए का पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ से आग्रह किया कि उनके कार्य क्षेत्रों में वर्ष 2014-15 अंतर्गत अस्पृश्यता निवारण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव 15 दिवस के भीतर भिजवाने का कष्ट करें ताकि प्राप्त प्रस्ताव पर चयन समिति विचार विमर्श कर सकें। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
तहसीलदारो को राशि पुर्नवंटित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में संबंधितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। उनके द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि कोषालयों से राशि शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाए और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। विदिशा तहसीलदार को एक लाख चालीस हजार दो सौ रूपए, त्योंदा तहसीलदार को सात हजार चार सौ रूपए, बासौदा तहसीलदार को तीन हजार रूपए, कुरवाई तहसीलदार को 94 हजार पांच सौ रूपए की और सिरोंज तहसीलदार को बीस हजार रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है।