भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 22 से भ्रमण पर
देहरादून,19 जनवरी (निस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत आगामी 22 जनवरी 2014 से 25 जनवरी 2014 तक चार दिवसीय गढ़वाल मण्डल भ्रमण पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत आगामी 22 जनवरी 2014 को प्रातः 10ः30 बजे जिला पंचायत समभागार देहरादून में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सहभाग, दोपहर 12ः30 बजे पिरानकलियर रूड़की में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभाग, दोपहर 3 बजे कोटद्वार में कार्यकर्ता बैठक एवं प्रैस वार्ता, दिनांक 23 जनवरी 2014 को प्रातः एकेश्वर गोर्ली में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सहभाग, दोपहर 12 बजे एकेश्वर में हाट मार्केट का उद्घाटन, 12ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय एकेश्वर में चार दीवारी का उद्घाटन, 1 बजे एकेश्वर शिवालय में कक्षों का उद्घाटन, 2ः45 बजे एकेश्वर गणेशपुर में जीप रोड़ का उद्घाटन, 3ः30 बजे एकेश्वर छामा में जीप रोड़ का उद्घाटन, 5ः50 चैबट्टाखाल में कार्यकर्ता बैठक, दिनांक 24 जनवरी 2014 को प्रातः 10 बजे सतपुली में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क, दोपहर 3 बजे पोखड़ा में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क, दिनांक 25 जनवरी 2014 को प्रातः 10 बजे बैजरों में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे।
पालीथीन उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश
देहरादून,19 जनवरी (निस)। देहरादून शहर को पालिथिन से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी देहरादून डाॅ बीवीआरसी पुरूषोतम अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में इस अभियान से जुडे नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों एवं नगर निगम के सुपर वाईजरों के साथ बैठक आहूत कर पालिथिन उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह अभियान तब तक सफल नही हो पायेगा जब तक इसमें आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित न की जाय। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इसमें आम जनमानस, व्यापारी बन्धुओं सिविल डिफेन्स, सीनियर सीटीजन एन.एन.एस., सरकारी एवं पब्लिक स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय जिससे शहर को पालिथिन मुक्त किया जा सके। बैठक में उन्होने सभी सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 22 जनवरी को शहर में विशेष पालिथिन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसके लिए सभी सैक्टर अधिकारी अपने अपने वार्डो में दिनांक 21 जनवरी को सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षद एवं सिविल डिफेन्स एवं जागरूक जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत कर यह तय कर ले की जिस जगह पर पालिथिन एकत्रित की जायेगी उस स्थान को चिन्हित कर ले ताकि उसी जगह से नगर निगम की वाहन एकत्रित पालिथिन को उठाकर परेडग्राउण्ड में ईकठ्ठा किया जायेगा जहां से नगर निगम द्वारा एकत्रित पालिथिन को रिसाईकिलिग ंके लिए ले जायेगें। उन्होने कहा कि पालिथिन को एकत्रित करने के लिए गलब्स एवं बैग की व्यवस्था एम.डी.डी.ए. द्वारा की जा रही है। इसके लिए उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिह को निर्देश दिये कि वे 21 जनवरी 2014 तक सभी वार्डो के सुपर वाईजरों एंव सैक्टर अधिकारियों को गलब्स एवं बैग उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में व्यापार मण्डल के सदस्यों सकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओ एनएनएस के बच्चों शिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा संगठन) के वोलियन्टर एवं आम जनमानस के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पब्लिक स्कूलों के बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाय जिसके लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सभी पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो के साथ दिनांक 21 जनवरी को बैठक आहूत कर यह सुनिश्चित करायेगें कि पब्लिक स्कूलों के बच्चे पालिथिन अपने घरों एवं घर के आस-पास पडी पालिथिन को एकत्रित कर अपने स्कूल के कम्पाउण्ड में रखे कुडेदान मे इकठा करेगें। जहा से नगर निगम के वाहन द्वारा उस पालिथिन को उठाया जायेगा। उन्होनेे कहा कि इस अभियान में 25 जनवरी 2014 को पब्लिक स्कूलों के बच्चों के साथ पालिथिन उल्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि शहर में सरकारी भवनों के दीवारों एवं सडक किनारे खम्बो पर पोस्ट लगे है जिन्हे 2 फरवरी 2014 को पोस्टर हटाओं विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिंह रावत, नगर मजिस्टेªट गिरीश चन्द्र गुणवन्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. सिंह मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. खाली, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान सी.एस. बौथियाल, वेस्टवार संस्था से सुजाता पोल मालिया, सहित सभी सैक्टर अधिकारी एवं नगर निगम के सुपर वाईजर तथा कार्यक्रम से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
देहरादून,19 जनवरी (निस)। नैनीताल जिले मे तैनात नवागन्तुक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने अपने शिविर कार्यालय पहुंच जनसमस्याएं सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा जन समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा जिसके लिए जिले भर में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जनता के लिए उनके द्वार सदा ही खुले है। अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र्र, सिटी मजिस्ट्रेट आरडी पालीवाल, महाप्रबन्धक उद्योग एमसी पन्त, सीएमओ डा0 एससी पन्त, डीएसओ तेजबल सिह, डीएसटीओ अमित पुनेठा, सैनिक कल्याण अधिकारी बीएस रौतेला, सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से हल्द्वानी शहर के बारे मे अनेकांे बिन्दुओ पर मालूमात की उन्होने कहा कि अतिक्रमण किसी भी शहर की सुन्दरता को विद्ूरूपित करता है। ऐसे में ग्रीन एवं क्लीन हल्द्वानी के लिए जरूरी है सफाई व्यवस्था एवं कुडे का निस्तारण नियोजित तरीके सेे किया जाए। उन्होने कहा कि शहर की सिवरेज व्यवस्था को भी मुक्कमल किये जाने की जरूरत है। उन्होने सिटी मजिस्टेट से कहा कि अतिक्रमण को चिन्हित कर विभिन्न संगठनो के साथ बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चिित की जाए। उन्होने कहा कि नगर में हो रहे मल्टीस्टोरी बिल्डिगों मेें बेसमैन्ट पार्किग की व्यवस्था के साथ ही अनुमति दी जाए। तथा जिनमें बेसमैन्ट पार्किग अनुमति दी गयी है उनमें उसका अनुपालन कराया जाए ताकि शहर की यातायात व पार्किग व्यवस्था में सुधार हो। जिलाधिकारी ने शहर की सडकों की ड्रैनेज व्यवस्था भी सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रथम बार जिला स्तरीय अधिकारियो ंकी बैठक लेते हुये जिला योजना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा योजना अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को समय से कार्यो में प्रगति लाकर व्यय करने निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन विभागों को अभी तक अवशेष धनराशि प्राप्त नही हुयी वे अपने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर धनराशि अवमुक्त कराना भी सुनिश्चिित करें। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि वे जनपद में लघु व कुटीर उद्योगो को बढावा देने की कार्य योजना तैयार करे ताकि पढे लिखे बेराजगारो एवं महिलाओ को स्वालम्बी बनाया जा सकें। उन्होने उद्यान अधिकारी से कहा कि वे औद्यानिकरण को बढावा देने हेतु प्रयास करें तथा क्षेत्र भ्रमण कर पाली हाउस, सिचाई टैक आदि के प्रस्ताव भी तैयार करे।
गबन के आरोपी कर्मचारी को सात वर्ष का कारावास
देहरादून,19 जनवरी (निस)। सरकारी धन के गबन करने वाले सरकारी कर्मचारी को उधमसिह नगर जिले के सीजेएम आशुतोष कुमार मिश्र ने 7 वर्ष के कठोर कारावास व 2 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाकर जेल भिजवा दिया। अभियोजन के अनुसार फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति लि0जसपुर के प्रबन्ध निदेशक घनश्याम पाण्डे ने 21 मार्च 1997 को जसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि समिति में कार्यरत सहायक आंिकंक/विक्रेता उपकेन्द्र बिक्री केन्द्र नादेही फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति लि0जसपुर नरेन्द्र सिंह पुत्रा हरीसिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना जसपुर द्वारा समिति में 1 लाख 78 हजार 824 रूपए 40 पैसों के सरकारी धन का गबन कर लिया। इस मामले में जांच के बाद गबन का आरोप सही पाए जाने पर रूपए जमा कराने हुेतु नोटिस भेजा गया पर आरोपी द्वारा समय मांगा जाता रहा, नरेन्द्र सिंह द्वारा खाद के काटे गए 1 लाख 56 हजार 586 रूपए 40 पैसे के 25 चैकों को भुगतान हेतु बैंक में जमा कराया गया परन्तु वे चैक कैश नही हुए तो नरेन्द्र के विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा सीजेएम आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत में चला जिसमें सरकारी वकील/एपीओ आर.के.मिश्रा द्वारा 25 गवाह पेशकर आरोप सिद्व कर दिया गया जिसके बाद आज सीजएम श्री मिश्रा द्वारा नरेन्द्र सिंह को गबन का दोषी मानते हुए 68 पेज के दिए गए ऐतिहासिक निर्णय में धारा 409 व 477ए में 7-7 वर्ष के कठोर कारावस व 50-50 हजार रूपए जुर्माने, धारा 420/467/468 में 4-4 वर्ष के कठोर कारावास व 20-20 हजार रूपए जुर्माने एंव धारा 471 में 2 वर्ष के कठोरा कारावास व 10 हजार रूपए जुर्माने की यानि कुल मिलाकर 7 वर्ष के कठोर कारावास व दो लाख रूपए जुर्माने की सजा सुना दी।
पटवारियांे की हड़ताल से लोग परेशान
देहरादून,19 जनवरी (निस)। पर्वतीय पटवारी महासंघ की जिला इकाई के राजस्व पुलिस उप निरीक्षक अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर डटे हैं। कलक्टेªट परिसर में धरनास्थल पर उन्होंने नायब तहसीलदार के सौ फीसदी पदों को पटवारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने, राजस्व क्षेत्रों के पुनर्गठन व रेगुलर पुलिस की भांति वाहन, पौष्टिक आहार भत्ता इत्यादि सुविधायें मुहैया करवाने समेत अन्य मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल जारी रखने का आह्वाहन किया है। जिले के प्रत्येक तहसील में पटवारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। हड़ताल से जहां राजस्व विभाग के कामकाज पर खासा प्रभाव पड़ रहा है वहीं लोगों के तहसील से संबन्धित कार्य नहीं हो पा रहे है। अपने आवश्यक प्रमाणपत्र इत्यादि न बनने से जनता में भी रोष बढ़ता जा रहा है। धरनास्थल पर आज संगठन के जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह नेगी, दयाल सिंह विष्ट, सुखदेव सिंह बिष्ट, विजय राणा, बसुलाल, सूर्य प्रकाश भट्ट, दीपक कुमार, गौरव लिंगवाल, दिलवान सिंह, शिव सिंह, पदम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बुद्धि वल्लभ बमराड़ा, राजेश राणा, रवीन्द्र कुमार, सुनील कुमार व कुन्दन सिंह समेत समेत अन्य लोग मौजूद थे।
संग्रह अमीन व अनुसेवक अब आन्दोलन की राह पर
देहरादून,19 जनवरी (निस)। संग्रह अमीन व संग्रह अनुसेवकों ने एसीपी का लाभ अनुमन्य किये जाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्हांेंने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने बताया कि एसीपी का लाभ प्रदेश के अन्य जिलों में दिया जा रहा है, परन्तु पौड़ी जिले में यह सुविधा अभी तक अनुमन्य नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि संग्रह अमीनों व अनुसेवकों का जीपीएफ खाता भी अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने अपनी समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस ‘रावण’ तो भाजपा हैं ‘कंस’
- -कुर्सी बचाने में लगे हैं अन्य पार्टी के नेता
- -आम आदमी पार्टी की बैठक में सैकडों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की
काशीपुर/ देहरादून,19 जनवरी (निस)। एक तरफ जहां कांग्रेस व भाजपा अपनी नीतियों को गिना कर जनता पर खोया हुआ विश्वास जीतने की जुगत में लगी हुई हैं। दूसरी और देश की राजनीति में उभर कर आ रही आम आदमी की पार्टी भी अपनी नीतियों का बखान करने से थक नहीं रही है। रविवार को हुई बैठक में पार्टी के सदस्यों ने कांग्रेस को रावण तो भाजपा को कंस करार दिया। इस दौरान सैकडों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण भी की। गौतम नगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में सैकडों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान निः शुल्क सदस्यता भी ग्रहण करा कहा कि कांग्रेस व भाजपा के शासन में देश पूरी तरह से तबाहा हो चुका है। भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है, इसके बावजूद नेताओं को जनता की पिफक्र नहीं, बल्कि कुर्सी की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी पार्टियों ज्वलंत मुददों के निस्तारण का वायदा करती हैं, लेकिन सत्ता में आते ही जनता की समस्याओं का निदान नहीं, बल्कि अपनी जेमें भरने में लगे रहते हैं। कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के की दो पहलु हैं। सूबे में ही जनता को लुभाने के लिए नई घोषणाएं की गई। इसके बावजूद अभी तक कागजों के अलावा योजनाएं ध्रातल पर नहीं उतारी गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है और सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कांग्रेस व रावण तो भाजपा को कंस करार दिया। कहा कि दिल्ली की जनता ने सही वक्त पर जवाब दिया है। अब प्रदेश की जनता भी इन पार्टियों को सबक सिखाए। आम आदमी पार्टी के विधयक राजेंद्र बिन्नी के बगावत के सवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पहचान ने में भूल की है। इस मौके पर संजीव आनंद, नरपत सिंह, डाॅक्टर वर्मा, अंकित अवस्थी, शुभम तिवारी, पंकज पाल, अमित अग्रवाल चंद्रपाल सैनी आदि मौजूद थे।
भूमि खसरे में खुर्द बुर्द को लेकर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश/देहरादून,19 जनवरी(निस)। फर्जी तरीके से भूमि के दस्तावेज तैयार कर खसरे से छेड़छाड़ करके नंबर दिलाने के मामले मे पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम गोबिन्द प्रसाद बहुगुणा निवासी अद्वैतानन्द मार्ग ने दी तहरीर मे बताया कि कुछ लोगो ने खसरा संख्या 276/50से छेडछाड करके नया खसरा नंबर 276/5/50 दर्शा कर भूमि हडपने का प्रयास किया है। आरोप लगाया कि फर्जीवाडे मे तहसील अधिकारी औेर कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर हरिमोहन गुलाटी, तेज प्रकाश, राजकुमार चंद्रमोहन और जितेन्द्र मोहन निवासी अज्ञात के खिलाफ भादंस की धारा 417, 420,466,468, 471 और 120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल आरएस असवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।