ऊना जिला के लिए 2 फूड पार्क मंजूर , प्रदेश विश्वविद्यालय का एक कैंपस भी जिला में बनेगा, : मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 19 जनवरी, केन्द्र सरकार ने ऊना जिला के लिए दो- दो सौ करोड़ लागत के 2 फूड पार्क मंजूर किए हैं । पहला फूड पार्क हरोली विधानसभा क्षेत्र में बाथू व सिंगा के बार्डर पर बनने जा रहा है जिसकी तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इस फूड पार्क में सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। जल्दी ही इस फूड पार्क का शिलान्यास किया जायेगा। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज ऊना में जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने जिला के लिए मंजूर दूसरे फूड पार्क के लिए अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि ऊना जिला 100 कनाल जमीन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एक कैंपस बनेगा। इसके लिए उन्होंने डीसी ऊना व उनकी टीम को तुरंत जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर बैठक में नाराजगी भी जाहिर की कि प्रदेश विश्वविद्यालय के कैंपस के लिए जमीन चिन्हित करने के मामले पर जिला में राजस्व विभाग के अमले ने गंभीरता से प्रयास नहीं किए और ढुलमुल रवैया रखा। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष जुलाई में प्रस्तावित क ैंपस में कक्षाएं बैठाने का लक्ष्य रखा गया है और राजस्व अफसरों की टीम को मुस्तैदी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश विश्वविद्यालय का कैंपस खुलना जिला के विद्यार्थियों के लिए एक नायाब तोहफा होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला में कोल्ड स्टोरेज , बोटलिंग प्लांट व शूगर मिल की स्थापना के लिए नए सिरे से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऊना शहर में नई पार्किंग बनाने के लिए जगह चिन्हित करने और रेहड़ी मार्किट की स्थापना की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा ऊना में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस अड्डे के निर्माण के लिए नए टैंडर आमंत्रित होने जा रहे हैं। इसमें सिनेमाघर , शापिंग माल सहित वे तमाम अल्ट्रा मार्डन सुविधाएं होंगी जो महानगरों के बस अड्डों में उपलब्ध हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन आयल डिपो भी खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए पेखूवेला में जमीन चिन्हित की गई है और संबधित विभागों से एनओसी लिए जा रहे हैं। इसमें 800 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा जिला में प्रदेश का पहला सीएसडी डिपो खुलने जा रहा है। शीघ्र ही इस बारे जगह फाईनल कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कई बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट आ रहे हैं जिससे जिला में औद्योगिकीकरण की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा 27 करोड़ 72 लाख रूपए लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रदेश की उन 44 सिंचाई योजनाओं (एआईबीपी ) में शामिल है, जो भारत सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के पास अनुमोदन के लिए पहुंची है और स्वीकृति के अंतिम चरण में है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक साल की अवधि में सैंकड़ों करोड़ रूपए की ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं जिला के हिस्से आई हैं जो यहां की आर्थिकी में नया मील पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि जिला को सबसे बड़ा व बेशकीमती तोहफा 922 करोड़ 48 लाख लागत की स्वां तटीयकरण परियोजना के रूप में मिला है।जिसके तहत दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चैनेलाईज हो जायेंगी। दूसरा बड़ा तोहफा ट्रिपल आईटी के रूप में मिला । 122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह में खुलने जा रहा है। इसके लिए 7 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका शिलान्यास करवाया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी के कायाकल्प के लिए विश्व बैंक की फंडिंग से करोड़ों रूपए का प्रोजेक्ट मंजूर होने से यहां धार्मिक पर्यटन को पंख लगने जा रहे हैं। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बंगाणा- धनेटा सुरंग के निर्माण को बीओटी के तहत एडवरटाईज करने को हाल ही में प्रदेश मंत्रीमंडल ने हरी झंड़ी दिखा दी है जिससे हमीरपुर व ऊना बीच फासला कम होने से पर्यटन को भी बल मिलेगा। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के किसान स्वां तटीयकरण परियोजना से मालामाल होंगे। स्वां तटीयकरण प्रोजेक्ट के तहत दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चेनेलाईज होने जा रहा है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए निवेश के नए उद्योगों को मंजूरी मिली है जिससे गगरेट हलके में औद्योगिकीकरण की गति तेज होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल व पंजाव को जोडऩे वाली झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। केन्द्र सरकार से इस आशय का पत्र हिमाचल सरकार को प्राप्त हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को इस बारे तमाम औपचारिकताएं जल्दी पूरी करके टैंडर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्तरोन्नत हो रही अजौली - लालूवाल सडक़ की प्रगति क ी फीडबैक भी ली। उन्होंने कहा टाहलीवाल में में पांच करोड़ की लागत से श्रमिक हास्टल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने और बाथू में 10 करोड़ से बनने जा रहे कॉमन फेसीलिटी सेंटर व 5 करोड़ से बनने वाले श्रमिक हास्टल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए। । उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला की औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन मार्च तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी - बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। यहां नैस्ले, क्रिमिका और प्रीतिका आटो जैसे बड़े उद्योग अब गैस से चलेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला के पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिस पर 62 करोड़ रूपए प्रदेश सरकार व 50 करोड़ केन्द्र खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि भदसाली में सब्जी मंड़ी के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और सभी संबधित विभागों की एनओसी भी प्राप्त हो गई है। इसके लिए सरकार ने 50 लाख की पहली किश्त जारी कर दी है दुलैहड़ में भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए 1 करोड़ 5 लाख 33 हजार रूपए की राशि मंजूर की गई है जिसमें से 30 लाख रूपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। दुलैहड़ स्टेडियम के इस दूसरे चरण के टैंडर भी लगा दिए गए हैं। बैठक में डीसी , एसपी सहित जिला का पूरा प्रशासनिक अमला व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
डॉ0 क्षमा मैत्रेय ने पिलाई पोलियो की खुराक
धर्मशाला, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज होटल धौलाधार धर्मशाला में कॉर्ड की निदेशक डॉ0 क्षमा मैत्रेय ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर जिला में अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डीएस गुरूंग ने जानकारी देते हुये बताया कि गत तीन वर्षों से जिला में पोलियो का एक भी नया मामला नहीं आया है तथाा जिला में शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के 137172 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला में 1070 बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 26 चलते-फिरते तथा राहगीरों एवं झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 58 विशेष टीमें गठित की गई हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि 20 और 21 जनवरी को विभिन्न टीमें घर-घर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहन ठाकुर, अतिक्ति पंजीयक को-आप्रेटिव सोसाईटीज श्रीमती मानसी ठाकुर के अतिरिक्त डॉ0 रमन, डॉ0 आरएस राणा, डॉ0 श्रीमती चित्रा कौशल, डॉ0 पल्लवी, डॉ0 अनुराधा, डॉ0 अंजली उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री वाईके डोगरा, सदस्य श्री राजेश वर्मा, श्री राज कुमार अग्रवाल, श्री विजय जयकारिया, श्री राजेश, श्री वीरेन्द्र परमार, श्री एससी गुप्ता और श्री विपन कटोच उपस्थित थे।
शाहपुर में केवल सिंह पठानिया ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
धर्मशाला,19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला के विभिन्न स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही हैं इसके अंतर्गत आज शाहपुर में वन निगम से उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिला कर क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में ऐसे अभिभावकों जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के हैं को आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें। पल्स पोलियो अभियान की सफलता की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पोलियो को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। बीएमओ श्री सुशील शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी की शाहपुर विकास खंड में 500 प्रशिक्षित टीकाकारों एवं पर्यवेक्षकों के माध्यम से 102 बूथों पर 13500 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अगले दो दिन विभिन्न कार्यकर्ता घरों में जाकर भी बच्चों को दवा की खुराक दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष श्री देव दत्त शर्मा, युथ कांग्रेस प्रधान श्री मुनीश पटियाल, ईंटक अध्यक्ष श्री विनय कुमार, उप प्रधान सियुंआ श्री अजय बबली, श्री कमल कटोच तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने बड़सर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
हमीरपुर , 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़सर में आयोजित राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 0 से 5 बर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाकर किया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 1995 में शुरू हुआ था और हिमाचल प्रदेश में 0 से 5 बर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को दो चरणों में पोलियो ड्राप्स पिलाई जाती है ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में पोलियों का कोई भी मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रथम मामला बर्ष 2006 में कुल्लू के निरमंड में तथा अन्तिम मामला 2009 में जिला सोलन के नालागड़ में पाया गया था । उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में जिला सोलन शतप्रतिशत सफलता हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में प्रदेश में 7.5 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 9 लाख 20 हजार पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी जिसके लिए 5894 पोलियो बुथ लगाए गए हैं और विभिन्न विभागों के 23 हजार 125 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरो, औद्योगिक क्षेत्र में तथा सडक़ो इत्यादि में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए 1380 बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि उनके बच्चों को भी पोलियो ड्राप्स पिलाई जा सके। उन्होंनं लोंगो से अपील करते हुए कहा कि नजदीक पोलियो बूथ में बच्चों को ले जाकर पोलियो खुराक पिलाऐं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त बर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर 1187 करोड़ रूपए की राशि व्यय की जा रही है जबकि 220 करोड़ केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन के तहत भी प्रदेश के लिए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में देश भर में अव्वल स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 200 डाक्टरों के पद स्वीकृत हुए हैं जिनमे से 160 की नियुक्ति इसी बर्ष की जाएगी। उन्होंने बताया कि 700 पैरामैडिकल स्टाफ के पद शीघ्र भरने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके बारे में अधीनस्थ चयन सेवाऐं बोर्ड को भी कहा गया हैं कि स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिकता के आधार पर पदों को शीघ्र भरें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दे रही है सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा0 केएस डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इा मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा, जिला परिषद सदस्य अरविन्द्र कौर रानी, सेवादल के संयोजक जगजीत ठाकुर, मनजीत डोगरा, डा0 रमेश डोगरा, डा0 के आर गर्ग, प्रधान जुगल किशोर, सीएमओ पी आर कटवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
भोरंज तथा पटटा के लोगों ने जानी सरकारी नीतियां
हमीरपुर , 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पांचवे तथा अंतिम चरण में भोरंज विधान सभा क्षेत्र में जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु के कलाकारों ने भोरंज तथा पटटा ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नाटकों के माध्यम से जागरूक किया ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुुंचाकर पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। अभियान के तहत लोगों को प्रदर्शित फ्लेक्स, फोटो चार्ट आदि के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री भी लोगों में उपलब्ध करवाई गई। विशेष प्रचार अभियान में कलाकारों ने ग्राम पंचायत भोरंज ं और पटटा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को निशुल्क बस यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत भोरंजं के प्रधान हमीर चंद, उपप्रधान राजकुमार ,सचिव मायावती,बार्ड पंच कश्मीर सिंह, अशोक कुमार, कर्ण सिंह, सरोज कुमारी तथा प्रोमिला देवी तथा ग्राम पंचायत बराड़ा के प्रधान सविता मिन्हास,उपप्रधान दिनेश सिंह बाडं पंच बलबीर सिंंह, जसवीर सिंह, तारो देवी तथा मीरा देवी ने प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए विभाग का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के उत्थान के लिये चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने पर पात्र लोग उनका लाभ उठाने के लिये बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं।
सुशील रतन ने ज्वालामुखी में बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई
ज्वालामुखी, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्लस पोलियो उन्मूलन के तहत प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी में 2014 के प्रथम चरण के अभियान की बच्चों को प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाकर शुरूआत की। इस अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जा रही है। सुशील रतन ने बताया कि हालांकि देश पहले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन इस मामले में कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता। लिहाजा हर किसी को आगे आकर अस अभियान को सफल बनाना चाहिये। व यह सुनिशिचत किया जाना चाहिये कि कोई भी बच्चा दवाई पीने से बंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी ब्लाक में करीब 11 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। व स्वास्थय विभाग प्रयास कर रहा है कि प्रवासी मज़दूरों जो झुगी-झोपडिय़ों, ईट भ_ों, तथा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों पर काम करते अथवा रहते हैं के अतिरिक्त घुमन्तु लोगों के बच्चों को भी शतप्रतिशत पोलियो प्रतिरक्षण की दवा मोबाईल टीमों के जरिये पिलाई जाये। उन्होंने बताया कि विभाग ने अधिक जोखिम वाले क्षेत्र (एचआरए)चिन्हित किये , वहां भी प्लस पोलियो दवाई पिलाइ जाएगी। सुशील रतन ने लोगों से अपने बच्चों को पोलियों बूथ तक लाने की अपील करते हुए कहा कि प्लस पोलियो कार्यक्रम की सफलता लोगों के सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए आग्रह किया है कि पोलियों की दवाई पिलाने के लिये लोगों को जागरूक करें।
मुकेश अग्रिहोत्री ने पल्स पोलियो अभियान के तहत हरोली में बच्चों को पिलाई दवा
ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, सूचना व जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली सिविल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो उन्मूलन की खुराक पिलाई । उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मी अग्रिहोत्री , सीएमओ डा. जीआर कौशल, बीएमओ डा. संजयप्रो. सि मनकोटिया, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व अन्य गणमान्य लोग भी मी अग्रिहोत्री ने भी नन्हे मुन्नों को दो बूंद जिंदगीउपस्थित थे। प्रो. सि की पिलाई। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पोलियो मुक्त समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब सभी मिल जुल कर इसमें सहयोग करें । उन्होंने सभी स्वैच्छिक संस्थाओं और पंचायती राज प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी और जन चेतना से ही ऐसे अभियान सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में इस समय पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है । उपलब्धि का यह सिलसिला जारी रहे, इस लिए इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देना जरूरी है। उन्होंने विशेषकर चिन्हित आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें तथा अन्य लोगों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि राष्ट्रहित के इस पुनीत कार्य में सभी भागीदार बन सकें। उद्योग मंत्री ने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम चरण के तहत आज ऊना जिला में शुन्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के 58044 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान के तहत जिला में 364 बूथ लगाए गए थे जिनमें 346 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में और 18 बूथ शहरी क्षेत्रों में थे। इसके अलावा 5 ट्रांजिट बूथ व 8 मोबाइल टीमें बनाई गई थीं जिन्होंने झुग्गी झोंपडिय़ों में जाकर बच्चों को खुराक पिलाई। जिला के तमाम बैरियरों पर भी विशेष बूथ लगाकर वाहनों में यात्रा कर रहे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की दो बूंदे पिलाई गईं। उद्योग मंत्री ने बताया कि अंब ब्लाक में 98 बूथ, बंगाणा ब्लाक में 57 बूथ, गगरेट व हरोली ब्लाक 101- 101 बूथ और ऊना शहर में 7 बूथ स्थापित किए गए थे। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों को भी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की खुराक पिलाने के स्पैशल इंतजाम किए गए थे । इस अवसर पर सीएमओ डा. जीआर कौशल ने बताया कि जिला में इस अभियान को अंजाम देने के लिए 1469 कर्मचारियों क ी सेवाएं ली गईं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाता पंजीकरण करवाएं
ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के महत्व बारे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया जाएगा, जहां नये पंजीकृत मतदाताओं को पीवीसी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, बैज व नाम पंजीकृत करवाने हेतु समुचित फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते हैं।
अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
ऊना, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता हेतु प्राधिकृत अधिवक्ताओं के लिए आज जिला कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के लगभग 50 अधिवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में मुफ्त कानूनी सहायता में गुणात्मक सुधार तथा विश्वसनीयता लाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राकेश चौधरी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कृष्ण कुमार विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जबकि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रत्न सिंह ठाकुर ने बाल यौन अपराध रोकथाम बारे, सिविल जज अमित मण्डयाल ने बाल अपराधियों से सम्बन्धित कानून, सिविल जज दिव्य ज्योति पटियाल ने लिंग के अधार पर मतभेद तथा मानसिक रोगियों से सम्बन्धित कानून, सिविल जज निरंजन सिंह ने लोक अदालतों, सिविल जज गौरव ने केस तैयार करने की प्रक्रिया और अतिरिक्त जिला न्यायवादी शरद लगवाल ने सर्वोच्च न्यायालय के नवीनतम कानूनों तथा निर्णयों बारे विस्तृत जानकारी दी।
फर्जी कंपनियों पर सरकारी अमला खामोश
ज्वालामुखी, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के युवाओं को रातों रात लखपति बनने के सपने दिखा दिखाने वाली एक नेटवर्क कंपनी का इन दिनों खासी चरचा में है। दरअसल यह कंपनी मात्र 4500 रुपए की की मेंबरशिप से युवाओं को चंद ही महीनों में लखपति बनने का सपना दिखा रही है। हैरानी तो इस बात की है कि कंपनी न तो कोई अपने प्रोडक्ट बेचने को युवाओं को कहती है न ही कोई प्रोडक्ट मार्केट में कंपनी ने उतारा है। ऐसे में कंपनी का कौन सा ऐसा बिजनेस है, जिसका फायदा मात्र मेंबर बनने से ही युवाओं को दिया जा रहा है। लिहाजा बाहरी राज्य की उक्त कंपनी के प्रदेश में बढ़ी यह सरगर्मियां की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। आये दिन सेमिनार के नाम पर विभिन्न जिलों के सरकारी भवनों को किराए पर लेकर युवाओं को यह भरोसा जताया जाता है कि उक्त कंपनी धोखेबाज नहीं है। ऐसे में जहां युवा 4500 रुपए देकर कंपनी का सदस्यता ग्रहण करने में लगे हुए हैं, वहीं उन्हें इसकी एवज में कंपनी द्वारा एक रेडिमेट गारमेंट्स का सेट बतौर उपहार दिया जा रहा है, वहीं अन्य धनराशि को जहां इंश्योंरेंस पालिसी करवाए जाने की बात कहकर युवाओं को सदस्यता बढ़ते ही इसका शेयर भी लाखों रुपए में देने की बात कही जा रही है। प्रदेश के खुफिया तंत्र के आंखों तले चल रही इस लूट-खसोट के मामले में न तो अब तक प्रशासन ऐसी फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कस पाया है और न ही कानून की पकड़ में ये लोग आए पाए हैं।
वीरभद्र सिंह त्याग पत्र दे
ज्वालामुखी, 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह में थोड़ी सी भी नैतिकता हो, तो तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए , धवाला मानते हैं कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जो उन पर आरोप लगाए हैं, उसकी तपस से बौखला गए हैं। यही कारण है कि वे प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर पर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये धवाला कहा कि जो व्यक्ति लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हो, उसके मुंह से ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती। धवाला ने कहा कि वीरभद्र सिंह एच.पी.सी.ए. पर जो जांच करवा रहे हैं, उसकी वे जितनी जांच करवा लें, उसें सरकार को कुछ मिलने वाला नहीं। भाजपा ने अपने शासनकाल में कोई गलत कार्य नहीं किया है, जिससे कोई डरने की जरूरत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिस भाषा का प्रयोग करेंगे, भाजपा भी उसी तर्ज पर मुंहतोड़ जबाव देगी। उन्होंने कहा कि बकामुल्ला चंद्र शेखर के मामले में वीरभद्र सिंह अब पूरी तरह घिर गए हैं और अब उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। धवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा उनके परिवार के सदस्यों ने करोड़ों रूपए क्यों लिए? वीरभद्र सिंह व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भाजपा द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट से बौखलाए हुए हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जबाव देगी।
काईस और थाटीबीड़ में लोगों को दी कानूनी जानकारियां
कुल्लू 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से रविवार को ग्राम पंचायत काईस में तथा कुल्लू स्थित उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति लाहौल-स्पीति की ओर से बंजार क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाटीबीड़ में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। थाटीबीड़ में विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए लाहौल-स्पीति के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिया लाल आजाद ने कहा कि समाज के गरीब व कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। इन वर्गों के लोग कभी भी मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आजाद ने बताया कि आम लोगों को जल्द न्याय दिलाने के लिए अब देश भर में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नियमों के अनुसार लीगल एड क्लीनिक भी खोले जाएंगे। इसी तरह की लीगल एड क्लीनिक बंजार की ग्राम पंचायत चैहणी में भी खुलने जा रही है। लीगल एड क्लीनिकों का उदघाटन 24 जनवरी को सायं 4:30 बजे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर.एम. लोढा वीडियो कांफ्रेंसिंग व वैबकास्ट के माध्यम से करेंगे। आजाद ने बताया कि लीगल एड क्लीनिक की स्थापना से आम लोगों को काफी सुविधा होगी। लीगल एड क्लीनिक में एक अधिवक्ता तैनात रहेगा तथा वह लोगों को कानूनी जानकारियां देगा। शिविर के दौरान आजाद ने मनरेगा के विभिन्न प्रावधानों व अन्य अधिनियमों की जानकारी भी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल ठाकुर ने घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम, अधिवक्ता रमेश ठाकुर ने उपभोक्ता अधिकारों तथा अधिवक्ता नेत्र सिंह ने सूचना के अधिकार व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताया। शिविर में ग्राम पंचायत थाटीबीड़ की प्रधान अनीता देवी और गोपालपुर की प्रधान प्रेमा ठाकुर भी उपस्थित थीं। उधर, काईस में विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव बाली ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि एससी, एसटी, समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लोग व सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले व्यक्ति मुफत कानूनी सहायता के पात्र हैं। वे आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस मौक्े पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने मोटर वाहन अधिनियम, राजीव शर्मा ने आरटीआई और अतिरिक्त थाना प्रभारी हरीश ठाकुर ने गिरफतार व्यक्ति के अधिकारों की जानकारी दी। ब्लॉक इंजीनियर सुमन ठाकुर ने मनरेगा के बारे में बताया। ग्राम पंचायत काईस के प्रधान परस राम नेगी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी अधिवक्ताओं व अधिकारियों का स्वागत किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
कुल्लू 19 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना अधिकारी नित्थर के तहत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यापाल वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कलारस और सुनैर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र बाड़ी, न्यू कुंदर, अवेरी, डीम और सुनैर में सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र रजौड़ी में भी मिनी कार्यकर्ता का एक पद भरा जाएगा। आवेदक उसी गांव या उपगांव की स्थायी निवासी होनी चाहिए जो संचालित आंगनबाड़ी केंद्र से लाभान्वित हो रहे हों। सत्यापाल वर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र महिलाएं अपने आवेदन पत्र 20 जनवरी 2014 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नित्थर में जमा करवा सकती हैं। उक्त तिथि तक किन्हीं कारणों से आवेदन पत्र जमा न करवाने वाली महिलाएं भी साक्षात्कार के दिन अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित चयन समिति के समक्ष उपस्थित हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नित्थर या संबंधित पंचायत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।