ग्राम समृद्धि यात्रा का अभिनव प्रचार माध्यम
21 बैलगाडि़यों से होगा गांव-गांव में प्रचार
झाबुआ-- शिवगंगा द्वारा आगामी 5 से 9 मार्च के बीच आयोजित किए जाने वाले ग्राम समृद्धि के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। 21 बैलगाडि़यां झाबुआ एवं आलीराजपुर के गांव-गांव में जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने को निमंत्रण देगी, इस हेतु पूरे जिले से करीब 42 बैल धरमपुरी गांव में आ चुके है। यह जानकारी देते हुए शिवगंगा के भंवरसिंह बिलवाल ने बताया कि झाबुआ के ग्राम धरमपुरी में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रहीं है। कुल 21 बैलागाडि़यों की साज-सज्जा की जा रहीं है। जिसका उद्देश्य गांव-गांव में जाकर ग्रामीणजनों को ग्राम समृद्धि मेले में आने का निमंत्रण देना है एवं प्रकृति के 5 देवों को जगाकर जिले में सुख-समृद्धि एवं हरियाली लाने के प्रयास से रूबरू कराना है, ताकि ग्रामीणजन जागरूक होकर अपने-अपने गांवों का विकास स्वयं कर सके। यात्रा 21 जनवरी से शुरू होगी, जो जिले के करीब 700 गांवों में पहुंचेगी। इस दौरान 378 गांवों में धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा। शिवगंगा के राजाराम कटारा ने बताया कि 1 से 20 फरवरी तक महा संपर्क अभियान चलाकर 60 हजार परिवारों को इस ग्राम समृद्धि मेले में आने का न्यौता दिया जाएगा। ग्राम समृद्धि मेंले को लेकर व्यापक तैयारियां जोरो पर की जा रहीं है। तैयारियों को लेकर नगर में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।
दो बुन्द जिंदगी की दवा पीला कर किया अभियान का श्रीगणेश, हरी झंडी बता कर प्रचार रथ को किया रवाना
झाबुआ-- जिला चिकित्सालय में रविवार को प्रातः जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य में नवजात एवं 0 से 5 वर्ष आयु समुह के बच्चों को पोलियों दवाई पीलाने के कार्यक्रम का शुभारंभर किया इस अवसर पर थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, विजय चैहान, इरशाद भाई, शैलेन्द्र पंवार, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र पंवार के अलावा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा. बीएस बघेल, डा. ए.के.दुबे, डा. जगदीश मुजाल्दा एवं बडी संख्या में चिकित्सालयीन स्टाफ मोैजूद थे । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि बच्चों को पोलियों की हर अभियान में दो बुन्द जिंदगी की पीलाने से अब पूरा देश पोलियों से मुक्त हो चुका हे और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियों मुक्त देश घोषित करना एक उपलब्धि है । तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर आकर शेष रहे बच्चों को पोलियों की दवाई पीलायेगें । श्री दुबे ने कहा कि जिस तरह देश से नारू एवं चेचक रोग से देश मुक्त हो चुका है उसी तरह पोलियों मुक्त भारत को सपना भी साकार हो रहा है । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में रेडका्रस सोसायटी के प्रचार रथ को भी श्री दुबे, नायर, पंवार, सोनी, एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हरी झंडी बता कर रवाना किया गया ।
स्टंेच्यू फार यूनिटी को लेकर नगर भाजपा मंडल की बैठक कल
झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान को सक्रियता पूर्वक संचालित करने के लिये भाजपा नगर मंडल द्वारा 21 जनवरी, मंगलवार सायं 6 बजे जिला भाजपा कार्यालय नगर मंडल की बैठक गोपालसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । मंडल महामंत्री कीर्ति भावसार के अनुसार इस अवसर पर स्टेच्यू आफ यूनिटी के अलावा आगामी 11 फरवरी को पण्डित दिन दयाल उपाध्याय जयन्ती पर आजीवन सहयोग निधि एवं एक वोट एक नोट अभियान को लेकर बैठक मे चर्चा कर निर्णय लिये जावेगें । बैठक में झाबुआ में निवासरत भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, जन प्रतिनिधिगण, पालक संयोजक, वार्ड अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप् से आहूत बैठक मे उपस्थित रहें । मंडल अध्यक्ष श्री पंवार के अनुसार बैठक में नगर के 6 नगर केन्द्रों से लोहा एकत्रिकरण, एक वोट एक नोट की तैयारी के अलावा पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जारहे एक भारत श्रेष्ठ भारत महा अभियान की योजना के बारे में विषद चर्चा की जावेगी, तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लोह प्रतिमा जो सरदार सरोवर पर स्थापित की जावेगी के बारे में जानकारी दी जावेगी।
शांति, समरसता एवं सौम्यता के प्रतिमूर्ति थे डाॅ. सैयदना, शहर के विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
झाबुआ-- बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरू डाॅ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के इंतकाल हो जाने से पूरे शहर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है। जहां शोक स्वरूप बोहरा समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं ने रविवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने डाॅ. सैयदना साहब को एकता का प्रतीक करार देते हुए पूरे आदिवासी समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। शासकीय कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि डाॅ. सैयदना से पूरा देश प्यार करता था। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भूलाया नहीं जा सकता। सैयदना साहब ने देश एवं बोहरा समाज में विकास के कार्यों की जो नींव डाली है, वह निरंतर जारी रहना चाहिए। डाॅ. सैयदना के चले जाने से पूरे देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। पूर्व व्याख्याता मांगीलाल सोलंकी ने कहा कि सैयदना सा. द्वारा बोहरा समाज में चलाए गए कार्यों को देशभर में लागू करने का प्रयास विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा करना चाहिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने कहा कि डाॅ. सैयदना द्वारा बार-बार देश के प्रति वफादार रहने की बात काबिले तारिफ है। आपने पूरे विश्व के बोहरा समाज के लोगों को अपने-अपने देश के प्रति वफादार रहने का पाठ पढ़वाया। शिवगंगा के अतुल देशमुख ने डाॅ. सैयदना सा. की तारिफ करते हुए कहा कि आपका पूरा जीवन एक व्यक्ति नहीं होकर संस्था के रूप में था।
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
इस दौरान राजपूत समाज के गोपालसिंह चैहान, अखिल भारतीय नवयुवक परिषद् के प्रमोद भंडारी, ब्राह्राण समाज के हर्ष भट्ट, सकल व्यापारी संघ के मनीष व्यास, नीमा समाज के विनोद शाह, बैरागी समाज के जयेन्द्र बैरागी, माहेश्वरी समाज से प्रमोद सोनी, स्वर्णकार समाज से मनोज सोनी, मुस्लिम समाज से पार्षद सईदुल्ला खान, बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल के बंटूभाई अग्निहोत्री, राठौर तेली समाज के राकेश सोनावा, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेश नागर, पटेल समाज के हरिभाई पटेल, कलाल समाज से मनोज भानपुरिया के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डाॅ. सैयदना सा. को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा मे ंराजेश मेहता, लक्ष्मीनारायण शाह, तुलसीदास बैरागी, अब्दुल रहीम, अजय पंवार, उल्लास जैन, महेन्द्रसिंह गेहलोत, महेन्द्रसिंह चैहान, कमलेश गेहलोत, भेरूसिंह चैहान, सत्यनारायणसिंह सोनगरा, लोकेन्द्रसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोटरेक्ट सभापति नीरजंिसह राठौर ने किया।
सांसद व जिला कांग्रेस ने डा. सैयदना को दी श्रद्धांजलि
बोहरा समाज के धर्म गुरू हिज होलीनेस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 102 वर्ष की आयु में इन्तकाल होने पर प्रदेश कांग्रेस के निवृतमान अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हे भाव विभोर श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री भूरिया ने कहा कि डा. सैयदना करूणा की मूर्ति एवं राष्ट्रभक्ति के एक ज्वलन्त उदाहरण थे । समाज के उत्थान एवं कुरूतियों को समाप्त कर समरसता के प्रणेता के रूप में उन्हे सर्दैव याद किया जावेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि सैयदना साहब ने न सिर्फ बोहरा समाज के उत्थान के लिये काम किया वरन पीडित मानवता के लिये उन्होनें बडे बडे अस्पतालो का निर्माण कर सेवा कार्यं में अपनी सदाशयता दिखाइ्र है । बोहरा समाज में वास्तविक समाजवाद के प्रणेता के रूप में उन्हे इतिहास याद करेगा । पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जेन पप्पु सेठ ने भी डा. सेयदना को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे युग पुरूष बताते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने तथा समाजोत्थान के लिये उनकी भूमिका का अनुसरण करने का आव्हान किया । डा. सैयदना को जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।
भाजपा न भीे दी श्रद्धांजलि
झाबुआ-- बोहरा समाज के धर्मगुरू हिजहोलीनैस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के इन्तकाल पर जिला एवं मंडल भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हे आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की है । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिलामहामंत्री प्रवीण सुूराणा, राजू डामोर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर,संगीता सोनी,विश्वास सोनी,सोमसिंह सोलंकी प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य दौेलत भावसार,जिलामीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,मंडल अध्यक्ष गण सुरेश चैहान कल्याणपुरा, मेजिया कटारा पिटोल, ,मदनभूरा रामा, शैलेन्द्र सोलंकी, कमलेश डामोर मेघनगर, राजमल चोपडा खवासा, नंदलाल पाटीदार रायपुरिया, नाथु गरवाल पेटलावद, बंटी डामोर थांदला , ने हिज होलीनैस डा. सेयद को युगपुरूष बताते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन, 150 संघों को दिया जाएगा आमंत्रण
झाबुआ-- आगामी 24, 25 एवं 26 जनवरी को राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं झाबुआ जिले के गौरव नित्यानंदजी मसा के झाबुआ में विराजित रहने पर तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य धर्मचन्द्र मेहता, सोहनलाल कोठारी, मनोहर भंडारी, यशवंत भंडारी, हुक्मीचंद छाजेड़, डाॅ. प्रदीप संघवी, सुभाष कोठारी, संजय मेहता, सुनील संघवी के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम तीन बार नमस्कार महामंत्र का जाप कर उवसगहरम् एवं शांति स्त्रोत का पाठ किया गया। इसके पश्चात् संघ के सचिव यशवंत भंडारी ने श्री ऋषभदेव भगवान, दादा गुरूदवेजी की राजेन्द्र आर भंडारी, दादावाड़ीजी की देवेन्द्र सेठिया, नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी की राजेश मेहता, श्री गौड़ी पाश्र्वनाथजी की प्रकाश कटारिया, महावीर स्मारक मंदिर की ओएल जैन, दिगंबर श्री संघ, स्थानकवासी श्री संघ एवं तेरापंथ सभा के नाम की पत्रिकाएं लिखी गई। राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं रानापुर श्री संघ को निमंत्रण देने के लिए संजय मेहता, मनोहर भंडारी एवं प्रकाश कटारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रानापुर रवाना हुआ। वहीं पर यशवंत भंडारी, सुनील संघवी, प्रमोद भंडारी, डाॅ. प्रदीप संघवी, मुकेश जैन नाकोड़ा के नेतृत्व में शहर के तीनों संघों के अध्यक्षों को सकल श्री संघ का निमंत्रण देते हुए त्रि-दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में पधारने की विनती की गई। साथ ही तीनों श्री संघों की महिला मंडल को भीं अपनी-अपनी ड्रेसकोड पहनकर आचार्य श्री की शोभा यात्रा मे पधारने का आग्रह किया गया।
ये रहेंगे आमंत्रित अतिथि
महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र आर भंडारी ने बताया कि महोत्सव की धर्मसभा में सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती निधि नवेदिता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया को अतिथि के रूप में आमंित्रत किया गया है।
ये रहेंगे महोत्सव के लाभार्थी
श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि मनोहर भंडारी, सुजानमल कटारिया, जितेन्द्र रूनवाल, यशवंत भंडारी, मुकेश जैन, अशोक संघवी, सुनील संघवी, मनोरमा मणिलाल जैन, प्रमोद भंडारी, सुभाषचंद्र कोठारी कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी रहेंगे। इसके अतिरिक्त जयंतीलाल कोठारी, राजेन्द्र मेहता, आनंदीलाल संघवी, मनोज संघवी, कांतिलाल बाबेल महोत्सव के विशेष लाभार्थी परिवार होंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र कोठारी, राजेश मेहता, निखिल भंडारी, महेन्द्र मुथा, अरविन्द लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
आज मध्यप्रदेश यात्रा मे पार्टी पदाधिकारियों से फिटबैक लेगें राहूल गांधी
झाबुआ--कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोक सभा चुनाव अभियान समिति के प्रमुख राहूल गांधी 20 जनवरी सोमवार को भोपाल आरहे है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि राहूल गांधी भोपाल के मिंटो हाल पूरानी विधानसभा में देश भरकी चुनिन्दा महिलाओं से लोक सभा के लिये कांग्रेस के घोषणा पत्र की तेयारी पर संवाद करेगें।उसके पश्चात वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों,ब्लाक अध्यक्षों एवं विघानसभा चुनाव में जीते एवं हारे हुए प्रत्याशियों से रूबरू होकर संगठन व लोकसभा चुनाव को लेकर फिडबैक लेगें । राहूल गांधी के साथ नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव, निवृतमान प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित प्रदेश के पदाधिकारी भी कार्यक्रमों मे शामील होगें ।