युवा भारत को शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए युवा रक्षा सेवा अपनाएँ: शाही
- एसएसबी ने करीब दो अरब की निषिद्ध व्यापार सामग्री जब्त किया: राकेश
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) अनुशासन की शक्ति से ही प्रगति मिलती है। रक्षा सेवा में आगे आकर युवा देश को विश्व शक्ति की मंजिल पर पहुंचा सकते हैं। हमारा देश युवा भारत है चुकि हमारे देश के 40 प्रतिशत लोग 20 से 45 वर्ष के बीच हैं। किसी देश को शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए चार शक्तियाँ आवश्यक होती है। सामरिक शक्ति, आर्थिक शक्ति, राजनैतिक इच्छा शक्ति और नैतिक शक्ति के बल पर हमारा देश दुनिया की श्रेष्ठ आर्थिक शक्ति बन सकता है। हमारा देश आने वाले वर्षो में 15000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाले बैलेस्टिक मिसाईल बनाने में सक्षम होगा। जिससे वह दुनिया के किसी भी देश की गलत हरकतों का मुहतोड़ जबाव देने में पूर्णतः आत्म निर्भर होगां। उपर्युक्त बातें बातें 8 वीं स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि पद से रिटायर्ड लेफ्टिनेन्ट कर्नल बी.एन.शाही ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा। नरकटियागंज शहर में स्थित सशस्त्र सीमा बल की 27 वीं वाहिनी की आठवीं स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि सेवानिवृत ले.कर्नल डाॅ. बी.एन शाही के साथ प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार ने जवानो से (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी ली और उनके विभिन्न कम्पनियों के प्रदर्शनी को देखा। अतिथि ले.कर्नल डाॅ.शाही ने राकेश कुमार से विचार विमर्श भी किया। उन्होने श्वान दस्ता का करतब भी देखां। डाॅ. शाही के साथ प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार, दण्डपाल श्रीकृष्ण अवधिया और सहायक सेनानायक यतीन्द्र दिवाकर मौजूद रहे। सेनानायक राकेश कुमार के अनुसार 27 वी वाहिनी ने वर्ष 2013 में निषिद्ध व्यापार के तहत 29 मामलों में 28076078 (दो करोड़ अस्सी लाख छिहत्तर हजार अठ्हत्तर रूपये) की सामग्री जब्त की है। जाली भारतीय नोट के दो मामले में 40000 (चालिस हजार रूपये) रूपये बरामद किये गये। एक जनवरी 2013 से 31 दिसम्बर 2013 तक बटालियन के जवानों ने 206.05 किलोग्राम चरस बरामद किया जिसका बाजार मूल्य 20 करोड़ 60 लाख 50 हजार रूपये हैं। एक करोड़ सोलह लाख सोलह हजार का गाँजा जवानों ने बरामद किया है। प्रभारी सेनानायक राकेश कुमार ने बताया कि हमारे जवानो ने विगत वर्ष 49 करोड़ 14 लाख 84 हजार 1 सौ 56 रूपये बरामद करने में कामयाब रहे है। 27 वी वाहिनी के सेनानायक राकेश कुमार ने बताया कि एसएसबी की तैनाती बाॅर्डर पर वर्ष 2008 में की गयी, बाॅर्डर पर तैनाती के बाद से 27 वीं वाहिनी ने अब तक 1 अरब 76 करोड़ से अधिक मूल्य के निषिद्ध व्यापार के सामान बरामद किया है । ससीब के जवानों ने 413 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर संबंधीत विभाग को सौंपा है। 27 वीं वाहिनी के जवानों व अधिकारियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विभाग ने 2009-2010 में श्रेष्ठ अभियान से वाहिनी को सम्मानित किया। वर्ष 2013 में 27 वीं वाहिनी को पूरे बटालियनों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व के उद्देश्य से काम कर रहा है। ग्रामीण विकास व समाजिक व सामुदायिक कार्यो के लिए भी सदैव तत्पर रहते है। हमारी कल्याणकारी योजनाओं में निःशुल्क चिकित्सा कार्यक्रम, पशु चिकित्सा कार्यक्रम, शैक्षिक परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर सीमा व आस-पास के लोगो के बीच एसएसबी की अच्छी छवि प्रस्तुत कर रहे है। रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और जनजागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली, नशा मुक्त समाज रैली व अभियान चलाकर समाज को सही दिशा देने का प्रयास भी एसएसबी देश की रक्षा के लिए प्रयासरत है। समारोह के दौरान श्वान दस्ता के करतबों ने लोगो को हैरत में डाल दिया। विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चो के जिलेबी दौड, महिलाओ की कुर्सी दौड़, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता भी आयोतित की गयी। विभिन्न बीओपी के जवानों ने लजीज व्यंजन का स्टाॅल भी लगाया जहाँ अतिथियो व अन्य ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। स्थापना दिवस समारोह में विधायक सतीशचन्द्र दूबे को गुलदस्ता देकर अतिथि डाॅ. बीएन शाही ने सम्मानित किया। 8 वीं स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन यतीन्द्र दिवाकर ने किया।