उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद जवानों राहुल सिंह और नीरज कुमार के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। इस बीच मंगलवार को दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दोनों जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हालांकि पहले नीरज के घर वाले शहीद के प्रति सरकार की बेरुखी से नाराज होने की वजह से अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। वे प्रधानमंत्री अथवा केंद्रीय गृहमंत्री के आने की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अंतत: वे अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों शहीदों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर के शहीद जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्घांजलि दी है। उन्होंने कहा कि इन वीर सैनिकों ने प्रदेश एवं अपने जनपद का नाम रौशन किया है। अखिलेश ने कहा कि सेना के इन जवानों के अदम्य साहस एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ है।