भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। 11 विधानसभा सीटों व मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जे.पी. नड्डा की ओर से जारी सूची के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है, जबकि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद लालजी टंडन के पुत्र गोपाल टंडन को टिकट दिया गया है।
इसी तरह सहारनपुर नगर से राजीव गंबर, बिजनौर से हेमेंद्र पाल सिंह, ठाकुरवारा से राजपाल चौहान, नोएडा से विमला बाथम, निघासन से रामकुमार वर्मा, हमीरपुर से जगदीश व्यास, चरखारी से गीता सिंह, सिराथू से संतोष पटेल और बलहा से अक्षयवर लाल गौर को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। इन सीटों के लिए 13 सितम्बर को मतदान होना है। बसपा और राष्ट्रीय लोकदल ने उपचुनाव न लड़ने का निर्णलय लिया है। वहीं सपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।