राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव हृदय का ऑपरेशन कराएंगे। मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (एएचआई) के चिकित्सा निदेशक विजय डिसिल्वा ने कहा, "प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर हम अब पुष्टि कर सकते हैं कि उनके दिल की सर्जरी करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "किस तरह की सर्जरी की जरूरत होगी, इसका विवरण कुछ रिपोर्ट आने के बाद ही उपलब्ध हो पाएगा।"
डिसिल्वा ने कहा कि लालू प्रसाद वैसे एक स्वस्थ व्यक्ति हैं, जैसा कि उन्हें 21 अगस्त के बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जोरदार प्रचार करते देखा जा सकता था। 66 वर्षीय लालू को सोमवार एएचआई में भर्ती कराया गया था। इसे एक नियमित जांच बताया गया और उनकी कई मेडिकल जांच भी कराई गई। एएचआई के प्रवक्ता ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है।"