Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में कल्पसूत्र वाचन के दौरान माता त्रिशला रानी को गजराज, वृषभ, केसरीसिंह, लक्ष्मीदेवी, फुलमाला, चन्द्र, सूर्य, धर्मध्वजा, पूर्णकलश, पदमसरोहर, क्षीर समुद्र, देव विमान, रत्नों का ढेर, निर्धूम अग्नि ऐसे दिव्य स्वप्नों के दिव्य दर्शन करवाये गये । तत् पश्चात् आचार्य श्री ने चैवीस तीर्थंकर प्रभु की गर्भ में रहने की अवधि बताते हुऐ प्रभु श्री महावीर स्वामी भगवान के जन्म के पाने का वाचन प्रारम्भ किया । प्रभु के जन्म की बधाई की झालर बजाने का लाभ मोहनलाल जी सुजानमल जी सेठ परिवार को प्राप्त हुआ । भगवान महावीर पालना झुलाने व पालने में रजत श्रीफल अर्पित करने का लाभ पीयूषकुमार जी संतोषकुमार जी सिधिकगंज वालों को प्राप्त हुआ । पालने में माता त्रिशला पुष्प हार अर्पित करने का लाभ जितेन्द्रकुमार आजादकुमार जी भण्डारी राजगढ़ को प्राप्त हुआ । जन्म के समय आचार्यश्री की चरण पूजा करके आचार्यश्री को जन्म वाचन श्रवण कराने की विनती करने का लाभ कैलासचंद जी चंदनमलजी बागरा वालों को प्राप्त हुआ एवं प्रभु के पालना जी को अपने निवास पर ले जाने का लाभ सुरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी माणकचंद जी सुमेरपुर- जोधपूर वालों को प्राप्त हुआ । जन्म के पश्चात् राज ऋषभ मित्र मण्डल राजगढ़ द्वारा समस्त गुरु भक्तों को केसरीया छापे लगाये गये । जन्म पश्चात् प्रभु की आरती कमलेश जी दरगाजी पांचसौवोरा परिवार द्वारा उतारी गई । सभी गुरु भक्तों को लड्डू एवं पंजेरी की प्रभावना वितरित की गई । समस्त स्वप्न एवं प्रभु के पालने को शौभायात्रा के साथ जिन मंदिर में लाया गया । यहां से पालना ले जाने वाले लाभार्थी परिवार द्वारा पालना जी को अपने निवास पर ले जाया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । रात्रि भक्तिभावना में श्री शर्मा बन्धू निम्बाहेड़ा, प्रेरणा भटनागर मंदसौर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार कुं. आशा भीलवाड़ा ने भवाई नृत्य की एकाग्रता के साथ श्री आदिनाथ प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया।

श्री डोसी बावनगजा तीर्थ के ट्रस्टी निर्वाचित 

jhabua news
झाबुआ--- दीगंबर जैन समाज का प्रसिद्ध क्षेत्र  बावन गजा ट्रस्ट के चुनाव पिछली 25 अगस्त को बडवानी जिले के इस तीर्थ पर सम्पन्न हुआ जिसमें  16 ट्रस्टियों के  निर्वाचन में  झाबुआ के वरिष्ठ एडवोकेट एवं अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष रमेश डोसी  को निर्विरोध रूप  से ट्रस्टी निर्वाचित घोशित किया गया । अंजड, मनावर, इन्दौर, बडवानी, धरमपुरी, सनावद, बडवाह, बाकांनेर, गंधवानी एवं झाबुआ से  समाज के वरिष्ठजनों ने भाग लेकर इस तीर्थस्थल के विकास  एवं अन्य समाजजन को भी सुविधा मुहैया कराने के साथ निर्वाचन के साथ महत्वपूर्ण बिदूंओं पर निर्णय लिये गये । श्री डोसी के इस निर्वाचन पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन मनावर एवं महामंत्री राजप्रकाश पहाडिया कुक्षी, झाबुआ दीगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भानुलाल जैन, व्यवस्थापक विजय शाह, प्रो. श्रीकांत शाह, सिंघाना के अशोक कासलीवाल, अंजड के शेखर गुरू, धरमपुरी के प्रकाशचंद सेठी, बडवानी के ओमदादा जैन, अशोक अग्रवाल, गेंदमल डोसी, राजू गोयल, पवनकुमार अग्रवाल रानापुर, बाबुलाल अग्रवाल झाबुआ,संजयनाथुलाल सामरिया विकास चंद्र पाटौदी इन्दौर, आदि ने श्री डोसी के निर्वाचन पर बधाईया दी है । इसी प्रकार झाबुआ जिले से पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, ठा. हनुमतसिंह, आचार्य नामदेव, हर्षभटृ, निर्मल मेहता, मनोहर भंडारी, प्रकाश जेन रानापुर,अभिभाषक संघ के दिनेश सक्सेना, जगदीषचंद्र नीमा, हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, शरद शुक्ला, उत्तम जैन, मुकेश बैरागी, आदि ने भी बधाइ्रया दी है । भाजपा सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल आदि ने कहा कि श्री डोसी के निर्वाचन से इस तीर्थ स्थल का समग्र विकास मे महत्वपूर्ण योगदान होगा ।

पेट्रोल पम्प मालिको को पेयजल उपलब्घ करवाने के निर्देश

झाबुआ --- कलेक्टर जिला झाबुआ ने ‘‘म0प्र0 मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आॅयल आदेश 1980‘‘ की कंण्डिका 10 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए झाबुआ जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पंप अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित किया है कि समस्त पेट्रोल/डीजल पम्पों पर आने वाले उपभोक्ताओं को पीने के पानी की सुविधा उपलब्घ कराई जावे।

माह अगस्त के लिए केरोसीन आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी खान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह अगस्त 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय राषन कार्ड के परिवारो के लिये 859746 लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 188878 लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 142311 लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 116341 लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 133683 लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 129362 लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 149171 लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।

जनसुनवाई में 102 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.30 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 102 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में प्राथमिक विद्यालय धावडिया प्राथमिक विद्यालय सुजापुरा एवं माध्यमिक विद्यालय सुजापुरा में भोजन देने वाले समूहो ने रसोईयन का माह अक्टूबर 13 से अब तक की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खालखण्डवी ब्लाक मेघनगर के ग्रामीणों ने आंगनवाडी भवन एवं शौचालय निर्माण कार्य अधूरा होने एवं ग्राम वासियों को राशनकार्ड नहीं दिये जाने की शिकायत की।
जीतमल पिता ज्योती निवासी सजेली सुरजी मोगजीसाथ जनपद पंचायत मेघनगर ने सिलीकोसिस पीडितों के लिए विशेष आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। लुन्जा पिता भूरा सेवानिवृत्त चैकीदार होमगार्ड झाबुआ ने 30 जून 2014 को सेवानिवृत होने के बाद से आज दिनांक तक ग्रेज्यूटी का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। रफीक खान पिता नवाज खान रिटायर्ड एमपीएस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाबरा ने जी.आई.एस.एफ.बी.एफ छठे वेतनमान के एरियर, ग्रेज्यूटी एवं अवकाश समर्पण का भुगतान दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम हेड़ावा तहसील थांदला के ग्रामीणो मलजी, रसु, कानजी, बसु, उदयसिंह, रमेश इत्यादि ने वनभूमि के अधिकार पत्र दिलवाने के लिए आवेदन दिया। खीजमत पिता हमीद निवासी मेघनगर ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कर बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग फरू पिता हेगरन निवासी राणापुर ने निःशक्त पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर के ग्रामीण पारसिंग,कालिया,बदिया, समजी, कोलू इत्यादि ने वनाधिकार पत्र दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ईश्वर लाल पिता देवचन्द्र निवासी परवलिया तहसील थांदला ने जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से बताया कि उसके कण्ठ में कंेसर की गठान होने से तीन वर्ष पूर्व गठान निकाल दिये जाने के बाद से वह बोल नहीं पा रहा है। बी.ए.तक पढा लिखा हैं वर्तमान में बेरोजगार है, रोजगार हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। उप आंगनवाडी केन्द्र पिपलीपाडा तहसील पेटलावद की कार्यकत्र्ता उर्मिला पिता प्रेमसिंह ने बिना कारण बताये एवं बिना सूचना के पद से पृथक किये जाने की शिकायत की। विकलांग शर्मा वसूनिया निवासी ढाकनी तलाई, रेवा पिता गुमान वसुनिया निवासी ढाकनी तलाई, गुलाबाई पिता कनिया रावत, निवासी सारसवाट ब्लाक राणापुर ने निःशुल्क पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

फर्जी चिकित्सक पर अपराध कायम 

झाबूआ---फरियादी ओम प्रशांत पिता रामेश्वर प्रसाद तिवारी, उम्र 33 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि आरोपी रमेश पिता पारसिंह डामोर एवं अन्य 02, निवासीगण काकनवानी बिना डिग्री के काकनववानी में अपने क्लिीनको पर एलोपेथिक दवाईयों के साथ पे्रक्टिस करते पाये गये। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 158/14, धारा 24 आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>