जन सुनवाई में ‘‘साहब, लडि़का खाइका नहीं देत, खाइके इन्तजाम करवाइ देई’’
- 80 वर्षीय बुजुर्ग ने कलेक्टर से लगाई गुहार
सीधी 26 अगस्त 2014 ‘‘साहब! हमार लडि़का हमका घर से बाहर निकाल दिहिस है, अउर खाइका नहीं देत। हमरे खाइके इंतजाम करवाइ देई।’’ अपनी व्यथा सुनाते हुए गुड़गांव निवासी 80 वर्षीय सहदेव ने अपने लिए दो वक्त के भोजन का इंतजाम कराने की आज यहां कलेक्टर जन सुनवाई में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले से गुहार लगाई। कलेक्टर ने बुजुर्ग सहदेव की कठिनाई को गंभीरता से लेते हुए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उसके लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को निर्देश दिए। उन्होंने पिता के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन से बचने के लिए सहदेव के पुत्र सुरेन्द्र के खिलाफ माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल को निर्देश दिए। जमीन-जायदाद का स्वामी होने के बावजूद सहदेव के पुत्र ने उन्हें घर से निकाल दिया था। रामपुर निवासी पैंतीस वर्षीया विकलांग सायराबानों ने अपनी मां के साथ जन सुनवाई में पहुंचकर अपनी कठिनाई बतलाते हुए पेंशन, आवास एवं ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने सायरा की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सायरा को इंदिरा आवास कुटीर एवं पेंशन स्वीकृत कराने तथा ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। कैंसर से पीडि़त ग्राम भमरहा निवासी मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने कैंसर के इलाज में मदद दिलाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय की राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। ग्राम ठकुरदेवा निवासी एक पैर से विकलांग श्री सुदामा प्रसाद पाण्डेय अपने विकलांग पिता की समस्या लेकर जन सुनवाई में पहुंचे। उनके पिता को वर्तमान में डेढ़ सौ रूपए की पेंशन मिलती है। उन्होंने अपने पिता की पेंशन राशि बढ़ाकर 500 रूपए करने तथा आवास कुटीर उपलब्ध कराने का कलेक्टर से अनुरोध किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने श्री सुदामा प्रसाद पाण्डेय के आवेदन पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। ग्राम भमरहा निवासी जमुना प्रसाद विश्वकर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की कि उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई है। उसने पेंशन पुनः चालू कराने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने जमुना प्रसाद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सिहावल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम ओवरहा निवासी अर्चना मिश्रा की उन्हें पाॅच माह से राशन ना दिए जाने की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को जाॅच करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन का वितरण चालू ना करने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कुटमा निवासी गरीब वर्ग की पूनम वंशा को बी.पी.एल. कार्ड बनाने के तहसीलदार को निर्देश दिए।
अब पिछली जन सुनवाई की भी होगी समीक्षा
कलेक्टर ने जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों से कहा कि अब आगे से प्रत्येक जन सुनवाई कार्यक्रम में पिछली जन सुनवाई के आवेदन-पत्रों पर क्या कार्रवाई हुई, की समीक्षा करेंगे। इसलिए समस्त अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ जन सुनवाई में आया करें। कलेक्टर ने तहसीलदारों से सख्त लहजे में कहा कि अगर अब जन सुनवाई में सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई, तो तहसीलदारों और राजस्व निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए वे इस तरह के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। कलेक्टर ने सरकारी जमीनों तथा स्कूली मैदानों पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों पर फौरी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण जल्द हटावाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के रसोइयों को मानदेय का भुगतान ना किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रसोइयों को मानदेय का भुगतान जल्द कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए
सांझ ढले अचानक जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
सीधी 26 अगस्त 2014 सोमवार को नगर भ्रमण के तुरंत बाद सांझ ढले कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले बगैर पूर्व सूचना के अचानक जिला अस्पताल जा पहुंचे, जहाॅं उन्हें अपने बीच पाकर अस्पताल स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। कलेक्टर ने सबसे पहले चिकित्सकों के ड्यूटी चार्ट के बारे में डा0 आर.पी. सिंह से पूछा। डा0 सिंह ने रात्रिकालीन पारी की ड्यूटी के चिकित्सकों की कलेक्टर को जानकारी दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां के स्टाफ को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की भीड़ को देखते हुए उनके लिए किसी भी तरह की परेशानी ना होने देने तथा उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देने की हिदायत दी। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर किए जा रहे इंतजामों तथा उनके लिए निःशुल्क औषधि वितरण एवं निःशुल्क पैथोलोजी जांचों के लिए दी जा रही सेवाओं के बारे में सिविल सर्जन से पूछताछ की। कलेक्टर ने अस्पताल में भ्रमण के दौरान जच्चा वार्ड, बच्चा वार्ड, वर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसवोत्तर कक्ष, लेवर वार्ड, मेंडिकल वार्ड, आई.सी.यू. कक्ष का निरीक्षण किया और व्यवस्थओं को चुस्त रखने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में होने वाले निर्माण कार्यो की सिविल सर्जन से जानकारी ली। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डा0 डी.के.द्विवेदी मौजूद थे।
कलेक्टर ने किया शहर का भ्रमण
सीधी 26 अगस्त 2014 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गत दिवस सायंकाल सीधी शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने दिनचर्या के नित्य शासकीय कार्यों को निपटाकर शाम को जिला मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान शहर की सड़कों, आवागमन के साधनों, यात्रियों की सुविधाओं, साफ-सफाई, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान न्यू बस स्टैण्ड पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को न्यू बस स्टैड की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मूलभूत सुविधाओं एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पुराने सोनांचल बस स्टैण्ड पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई कराई जाए। कचरा डालने वाले पात्रों को रखवाया जाए। दुकानों के आगे रखे सामान को हटवाया जाए जिससे आवागमन बाधित न हो। यात्रियों को बैठने हेतु कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तिराहा, न्यू बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड, थाना कोतवाली, सम्राट चैक पहंुचकर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मकबूल खान, सब इंजीनियर नगर पालिका साथ थे।
पार्कों को सुव्यवस्थित एवं बेहतर बनाएं-कलेक्टर
- नियमित रूप से करेंगे भ्रमण
सीधी 26 अगस्त 2014 जिला मुख्यालय स्थित पार्कों की स्थिति बेहतर हो, जिससे नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज मेघदूत पार्क के निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मेघदूत पार्क का जीर्णोंद्धार का कार्य जल्द से कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं प्रतिदिन किए गए कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने पार्क में रोशनी की समुचित व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने, बच्चों के झूले तथा बैठने की कुर्सियांे की मरम्मत कराकर पेंट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिए।
गुमठियां होंगी व्यवस्थित
कलेक्ट्रेट के द्वितीय गेट के सामने स्थित गुमटियों को रोड़ किनारे से दूर कर चंद्राकार रूप में व्यवस्थित कराए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज नगर भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोड किनारे रखीं गुमटियों एवं हाथ ठेला वालों को रोड़ किनारे से अन्दर जगह सुरक्षित कराई जाकर व्यवस्थित रूप से जमावट कराई जाए, जिससे सड़क पर वाहन एवं लोगों का जमावड़ा न लगे। साथ ही आवागमन में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न हो।
जमोड़ी खुर्द का निरीक्षण
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बनने वाली सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमोड़ीखुर्द में स्वीकृत सी.सी. रोड़ बनाए जाने संबंधी स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकासरी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
निर्माणाधीन टंकी का अवलोकन
कलेक्टर ने संभागीय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप निर्माणाधीन पानी टंकी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पासनी की टंकी के निर्माण में लोहे की सेंटिंग का इस्तेमाल किया जाए जिससे लीकेज की शिकायत न हो। उन्होंने पानी की टंकी के वर्क आर्डर एवं कार्यविधि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरवासियों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु टंकी का निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।
धान खरीदी हेतु 20 उपार्जन केन्द्र निर्धारित
सीधी 26 अगस्त 2014 विपणन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु जिले में 20 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा जारी आदेशानुसार किए गए नियत केन्द्र सेवा सहकारी समिति चुरहट, अमिलिया, सीधीखुर्द, रामपुर नैकिन, बघवार, सेमरिया, ताला, बड़ा टीकट, धनहा, बघोर, अमरवाह, बमुरी, सारोकला, मयापुर (पतुलखी), मड़वास, कमर्जी, पोड़ी, टमसार, चैफाल और सहजी उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ 28 को
सीधी 26 अगस्त 2014 प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को सायं 4 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्रमांक-1 सीधी में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी करेंगी।
सुरक्षा कर्मियों हेतु भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन चाहे गए
सीधी 26 अगस्त 2014 ले0कर्नल पी.गंगा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने बताया कि मे0 जीवन जोत सिक्यूरिटी सर्विस शाप नम्बर 63 बी.डी.ए. काम्पलेक्स माता मन्दिर के पास टी.टी.नगर भोपाल के लिए इंडियन आयल कार्पोरेशन जयन्त डिपों के लिए सुरक्षा कर्मियों के पद हेतु आवेदन चाहे गए हैं। सीधी एवं सिंगरौली जिले के रोजगार के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक मोबाइल नम्बर 09815132877 एवं 9826015062 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर रोजगार का लाभ ले सकते हैं।