जम्मू-कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत और पाकिस्तान ने फ्लैग मीटिंग की।बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई ये फ्लैग मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली।
बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बारे में बताया कि आगे भविष्य में भी ये फ्लैग मीटिंग होती रहेगी। उन्होंने कहा कि फ्लैग मीटिंग को लेकर बीएसएफ बहुत ही साकारात्मक है और हम सीमा पर शांति बनाए रखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को भारत द्वारा संघर्ष विराम को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के बाद दोनों पक्ष फ्लैग मीटिंग के लिए तैयार हुए थे। दोनों पक्षों के बीच हॉट लाईन पर करीब 10 मिनट तक बात हुई थी।