Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विशेष आलेख : पानी के बिना जिंदगी बनी अज़ाब

$
0
0
draught and water
डेनमार्क के आरहस विश्वविद्यालय मेें हुए एक अनुसंधान की एक रिप¨र्ट के अनुसार आने वाले तीन दशक¨ं में एक विश्व व्यापी सूखे की स्थिति आ जाएगी। पानी का यह संकट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंताजनक बना हुआ है फिर वह चाहे कृष्णा-कावेरी जल विवाद ह¨ या रावी-बेयास जल विवाद ह¨। राज्य एक दूसरे से पानी के वितरण पर लड़ रहे हैं। अ©र इसके बीच पिस रही है आम जनता ज¨ पीने के पानी तक के लिए तरस रही है। 
        
देष में 14 बड़ी, 55 लघु व 100 छोटी नदियों में मल, मूत्र, दूशित जल व औद्योगिक कचरा उंढेला जा रहा है। इसी के चलते धरती के प्राणी दूशित पानी पीने को मजबूर हैं। विष्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 60 प्रतिषत बीमारियों का कारण अषुध्द जल है। भारत में बच्चों की मौत की एक बड़ी वजह जलजनित बीमारियां हैं। जल प्रदूशित होने का मुख्य कारण मनुश्य द्वारा औद्योगिक कचरे को जल धाराओं में प्रवाहित करना है। रासायनिक तत्व पानी में मिलकर जलजनित बीमारियों को जन्म देते हैं। अषुध्द पानी पीने से हर साल डायरिया के चार अरब मामलों में से 22 लाख मौतंे होती हैं। पृथ्वी पर कुल 71 प्रतिषत जल उपलब्ध है इसमें से 97.3 प्रतिषत पानी खारा होने की वजह से पीने के योग्य नहीं है। सारी दुनिया पानी की समस्या से जूझ रही है। पानी की कमी के चलते पानी का निजीकरण होता जा रहा है। षहर में ज़्यादातर लोग बंद बोतल पानी खरीदकर पीते हैं। घर घर वाटर प्यूरीफायर यंत्र लगे हुए हैं। किसी न किसी रूप में लोग मिनरल वाटर का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों के पास एक तो पेयजल को शुद्ध करने की जानकारी नहीं है या वह सक्षम नहीं हैं कि पानी को साफ करके पी सकें। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार की शुद्ध पेयजल और जल संरक्षण योजनाएं केवल बजट एवं घोशणाओं में ही अधिक दिखती है। 
           
जम्मू एवं कष्मीर में भी पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। जम्मू प्रांत का सरहदी जि़ला पुंछ सरहद पर होने की वजह से तमाम मूलभूत सुविधाअ¨ं से वंचित है। मेंढर तहसील से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव टोपा में भी पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। गांव में पानी की समस्या के बारे में भारतीय सेना के भूतपूर्व कर्मचारी मोहम्मद षब्बीर (52) कहते हैं कि हमारे इलाके में वैसे तो बहुत सारी परेषानियां हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी परेषानी पानी की है। हमारे गांव में पानी के लिए टैंक बना हुआ है लेकिन इसमें पानी साल या दो साल में एक बार आता है और वह भी लोगांे तक नहीं पहुंच पाता। मायूसी के साथ वह आगे कहते हैं कि हमारे गांव में टैंक होते हुए भी हम लोगों को गाड़ी वाले को किराया देकर पानी मंगवाना पड़ता है। एक या दो दिन के बाद पानी खत्म हो जाता है फिर हमें 3 हज़ार रूपये देकर पानी मंगवाना पड़ता है। सरकार की ओर से पानी के लिए बनाए गए टैंक और पाइप लाइनें हमारे किसी काम की नहीं हैं। पानी अनमोल है इसलिए हमें सब कुछ बर्दाष्त करना पड़ता है। पानी की समस्या क¨ झेलती गांव की एक और स्थानीय महिला ने बताया कि पानी का टैंक हमारे घर के बिल्कुल पास है लेकिन सप्लाई के लिए कोई लाइन मैन नहीं आता है जिसकी वजह से गांव में पानी नहीं पहुंच पाता है, सिर्फ हमारे दो तीन घरों को ही पानी मिलता है, वह भी सप्ताह में सिर्फ एक बार। हम लोग पानी स्टोर करके रख लेते हैं और पूरे सप्ताह इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं। गांव में पानी की समस्या के बारे में पेषे से अध्यापक मोहम्मद आजि़म कहते हैं कि इस गांव में पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है जिसकी ओर सरकार को तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि इस गांव के ज्यादातर ल¨ग¨ं क¨ पीने का पानी तक मुहैय्या नहीं ह¨ पा रहा है।
           
भारत में पानी के लिए संघर्श करने वाले संगठनों के अनुसार बढ़ते हुए षहरीकरण और उधोग क्षेत्र के विस्तार से पानी की गंभीर समस्या हो रही है। पानी की समस्या ने कई राज्यों  को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और विषाल कृशि क्षेत्र ने पानी की सप्लाई पर दबाव बढ़ा दिया है। रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि देष में मौजूद पानी का 80 फीसदी खेती में इस्तेमाल होता है जबकि उद्योग इस पानी का 10 फीसदी से भी कम इस्तेमाल करता है। भारत के केंद्रिय भूजल बोर्ड के मुताबिक कम बारिष के चलते देष में भूजल का स्तर काफी घटा है। पानी की समस्या दिन ब दिन एक विकराल रूप लेती जा रही है। अगर पानी की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही अंतरराश्ट्रीय स्तर पर कोषिषें न की गई तो यह बात सच साबित होते देर न लगेगी कि तीसरा विष्व युद्ध पानी के मुद्दे पर होगा।  






रावेद अहमद
(चरखा फीचर्स)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>