मुख्यमंत्री से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धामी के एक प्रतिनिधिमण्डल की भेंट
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धामी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष श्री रमेश पंत की अध्यक्षता में भेंट की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से धामी स्थित हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मण्डल को धामी से टूटू बदलने के आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के धामी स्थित मण्डल कार्यालय के लिए पहले ही आवश्यक भूमि उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि धामी शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का केन्द्रीय स्थल है। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से धामी में मिनी सचिवालय भवन के शिलान्यास का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त भूमि आबंटित कर दी गई है। प्रतिनिधिमण्डल ने 16 मील तथा घणाहट्टी के बीच राज्य महाविद्यालय खोलने का अग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से शिमला-धामी-नालवां के मध्य हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम बस सेवा पुन: बहाल करने के साथ-साथ शिमला-धामी के मध्य नियमित आने-जाने वाली बस सेवा आरम्भ करने का आग्रह किया। उन्होंने नवनिर्मित पाहल-नलग मार्ग के लोकार्पण का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्व विचार करने का आश्वासन दिया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की छंटनी परीक्षा पुनर्निर्धारित
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के पदों के लिए 7 सितम्बर, 2014 को होने वाली छंटनी परीक्षा को प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर 21 सितम्बर, 2014 को पुनर्निधारित किया गया है।उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रतियोगियों के लिए आबंटित किए जा चुके परीक्षा केन्द्र और रोल नम्बर नहीं बदले जाएंगे। प्रतियोगी आयोग की वैबसाइट ूूूण्ीचण्हवअण्पदध्ीचचेब से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने उपन्यास का विमोचन किया
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां श्री हीरा चेत्री के प्रथम उपन्यास ‘व्हेन लव हैप्पंस’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने लेखक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लेखक को देवभूमि हिमाचल के वैभवशाली और समृद्ध संस्कृति के बारे में लिखने के अलावा देश के युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपन्यास पाठकों को प्रभावित करेगा और आत्मचिंतन में सहायक होगा। चेत्री का हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में छपी प्रेम कविताओं की पुस्तक ‘उजले पन्ने’ के माध्यम से सामाजिक रिश्तों को उजागर करने में योगदान रहा है। श्री चेत्री का अगला उपन्यास ‘गोड्स ऑफ डायलमा’ भी शीघ्र ही पाठकों के लिए उपलब्ध होगा। इस उपन्यास में देश में तेजी से बदलते राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में प्रेम और जीवन की कहानी होगी।
मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की भेंट
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां मुख्य संसदीय सचिव श्री नंदलाल के नेतृत्व में जिला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्यूरी और साथ लगती पंचायतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने ज्यूरी के कोटला में राजकीय इंजिनियरिंग कालेज खोलने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दून
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दून, जिला सोलन की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दून की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:-
अध्यक्ष:- राम प्रकाष।
उपाध्यक्ष:- लायक राम, हेम चन्द ठाकुर, योग राज, दया राम, श्रीमती रामकू देवी,
महासचिव:-बलवंत ठाकुर, श्रीमती मीरा देवी, सतीष कुमार, राज कुमार नेगी, राम नाथ।
कोषाध्यक्ष:- कैप्टन दिला राम।
कार्यकारिणी के सदस्य:- सिरी राम, हितेन्द्र कुमार, भीम सिंह, जवाहर लाल, बांका राम, षेर सिंह लाईक राम, जीत राम, सुरेन्द्र सिंह, सुच्चा राम, अमर चन्द, अनिल कुमार षर्मा, मसत राम, श्रीमती सुनीता देवी, बावू राम, ठाकुर, परस राम, नरेन्द्र चौधरी, ष्याम लाल और तलविन्द्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में समबधित ब्लॉक पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिशद के सदस्य, पंचायत समिति के चैयरमैन और बोर्डों, निगमों, बैंकों के चुने हुए सदस्य होंगे।
संजय राणा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया
शिमला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने संजय राणा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्कालीन प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए प्रदेष कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता श्री संजय सिंह चौहान ने कहा कि संजय राणा पूर्व में कई वर्शों से कांग्रेस पार्टी से जुडे हैं तथा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेष युवा कांग्रेस में सचिव के पद पर अपनी सेवाऐं दे चुके हैं व बहुत ही जुझारू तथा कर्मठ कार्यकर्ता हैं।
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉजेल के लिए आवेदन 30 अक्तूबर तक
धर्मशाला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में जुलाई 2015 के सत्र में प्रवेश के लिये 30 अक्तूबर 2014 से पूर्व आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी कर्नल एचएस बैंसला ने बताया कि देश के चुनिंदा स्थानों पर यह परीक्षा एक और 02 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र सामान्यत: प्रत्येक राज्य की राजधानी में होगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्रवेश पाने के लिये उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2015 को साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये तथा उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई, 2002 से पहले और 01 जनवरी, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। इस तिथि को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिये अथवा सातवीं पास कर चुका हो। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 01 व 02 दिसम्बर, 2014 को लिखित परीक्षा होगी जिसमें अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान शामिल होंगे। इसके उपरान्त 07 अप्रैल, 2015 को मौखिक परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण होगा। साक्षात्कार केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में पास होंगे। इसके उपरान्त सफल उम्मीदवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर- 01576 के नाम से बैंक ड्राफ्ट के द्वारा मंगवाये जा सकते हैं अथवा सैन्य कॉलेज की वेबसाईट ूूूण्तपउबण्हवअण्पद से भुगतान चालान भरकर प्राप्त किये जा सकते हैं।
शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का प्रवास कार्यक्रम
धर्मशाला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने जानकारी देते हुये बताया कि शहरी विकास एवं आवास मंत्री 29 अगस्त, 2014 को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत चैतडू व झियोल में भूकम्प से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं उनका निवारण करेंगे। सुधीर शर्मा दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत बगली में भी जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत धर्मशाला के डीआरडीए हॉल में सायं 4 बजे जिला कांगड़ा के तकनीकी सहायक संघ के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
शहरी विकास मंत्री 30 अगस्त प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में छात्राओं के छात्रावास भवन शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे फोरसैटगंज में उप-स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ तथा इसके भवन का शिलान्यास भी करेंगे।दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत सोकणी दा कोट में जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका निवारण करेंगे। इसके उपरांत सायं 3 बजे ग्राम पंचायत टंग नरवाणा में जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका निवारण करेंगे।
शहरी विकास मंत्री 31 अगस्त प्रात: 11 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदल में कला एवं संस्कृति भवन का उद्घाटन करेंगे तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (लडक़ों) की खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
तकनीकी शिक्षा अपनाएं युवा वर्ग: बाली
धर्मशाला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । युवा वर्ग सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाए स्वरोजगारमुखी तकनीकी शिक्षा को अपनायें ताकि रोजगार के बेहतर अवसर सृजित हों सकें।यह उद्गार खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलेड़ व रजियाणा में अपने प्रवास के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने इन पंचायतों में जन-समस्याओं को भी सुना ।उन्होंने युवाओं का आहवान् करते हुये कहा कि उन्हें अपना जीवन स्तर उपर उठाने के लिए तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर चिन्ता प्रकट करते हुये युवाओं से इस बुराई से दूर रहने का भी आग्रह किया तथा नारी शक्ति से समय-समय पर अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक ऐसे परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मलित किया जायेगा, जिनके परिवार के मुख्य किसी गम्भीर अथवा लम्बी बीमारी से ग्रस्त है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को 35 किलो राशन बहुत कम दामों पर उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत ऐसी प्रत्येक महिला को भी सम्मलित किया जायेगा, जो विधवा है अथवा अकेले अपना एवं अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फड़ी लगाकर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों को भी इस योजना में सम्मलित कर उन्हें अपना जीवन स्तर उपर उठाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। बाली ने बताया कि प्रदेश सरकार 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा पैंशन बिना किसी आय प्रमाण-पत्र के उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने प्रत्येक पात्र परिवार से ऐसे व्यक्तियों के आवेदन पत्र सम्बन्धित कल्याण विभाग कार्यालयों में पहुंचाने का आहवान् किया। उन्होंने कलेड़ पंचायत की गुज्जर बस्ती के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहते हुये कहा कि वर्तमान परिवेश में जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए युवा पीढ़ी का पढ़ लिख कर अपने प्राचीन व्यवसाय के साथ -साथ अन्य व्यवसाय भी अपनाने चाहिए। उन्होंने गुज्जर बस्ती के लिए हैंडपम्प स्थापित करने एवं शमशान-घाट के निर्माण के लिए 50 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने लोगों की मांग पर कलेड़ पंचायत में रसोई गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को देते हुये कहा कि पंचायत तक गैस आपूर्ति वाहन लोगों को एलपीजी उपलब्ध करवाए। उन्होंने सम्पर्क मार्ग कलेड़ वार्ड नम्बर तीन में नालियों के निर्माण के लिए 50 हजार रूपये प्रदान करते हुये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इनकेे शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने खोली- कलेेड़-रोैंखर सम्पर्क सडक़ को शीघ्र जोडऩे के आदेश दिये ।उन्होंने कहा कि इस सम्पर्क सडक़ के बन जाने से कलेड़-रोैंखर का सम्पर्क आपस में सीधा जुड़ जायेगा। इस अवसर पर डिवीजन मैनेजर सिविल सप्लाई राकेश चड्ढा, एचआरटीसी के डीएम सिपहिया, आईपीएच एक्सीयन दीपक गर्ग, लोक निर्माण एक्सीयन विजय चौधरी, विकास सूद, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष मान सिंह, जिला कॉग्रेस महासचिव मनोज मेहता, प्रताप चौधरी, गोल्डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी विभिन्न पंचायतों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पांच लाख रूपये की लागत से निर्मित जनजातीय भवन का लोकापर्ण
धर्मशाला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । वन निगम के उपाध्यक्ष केवल पठानियां ने आज गा्रम पंचायत घरोह में पांच लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गये जनजातीय भवन का लोकापर्ण किया।उन्होंने इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस भवन के बन जाने से इस क्षेत्र में रह रहे जनजातीय क्षेत्र के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने इस अवसर पर घरोह में खुला दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर बिजली, पानी एवं रास्तों इत्यादि के निर्माण से सम्बन्धित लगभग 100 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को दिशा-निर्देश दिये। समारोह में सामान्य उद्योग निदेशक देवदत शर्मा ने भी अपने विचार रखें। ग्राम पंचायत घरोह हंस राज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, बीडीसी सदस्य दीपो राणा, ग्राम पंचायत चड़ी के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर, उपप्रधान लंाजणी मदन चौधरी, सतवीर सिंह, सूबेदार मिलाप चंद, सुभाष चंद, प्रवीण गुलेरिया, कै0 मदन शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
28 अगस्त को बिजली बंद रहेगी।
धर्मशाला, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्धपुर, विक्रम सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि 11 केवी 53 मील फीडर व एमईएस योल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों रमेहड़, सियूड़, जसौर, तंगरोटी, रजियाणा, कलेड़, 53 मील, रौंखर, पल्ली, कलब महेन्द्रा होटल, रककड़, उपरली तंगरोटी में विद्युत लाईनों के उपर टहनियों को काटने के कारण 28 अगस्त, 2014 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम में यह कार्य आगामी दिवस को किया जाएगा।
स्वास्थ्य पर व्यय होंगे 1050 करोड़: जगजीवन पाल
- सीएचसी भवारना होगा क्षेत्र का मॉडल स्वास्थ्य केंद्र
पालमपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सरकार प्रदेष के लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा क्षेत्र के लिए 1,050 करोड़ व्यय किये जा रहे हैं। यह जानकारी सीपीएस श्री जगजीवन पाल ने बुधवार को सीएचसी भवारना में रोगी कल्याण समिति की वार्शिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति का वर्श 2014-15 के लिए 24 लाख 27 हजार बजट भी पारित किया गया। सुलह विधान सभा क्षेत्र के सीएचसी भवारना को क्षेत्र का अत्याधुनिक एवं मॉडल अस्पताल के रूप विकसित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पीएचसी धीरा और थुरल में भी तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी विशेश प्राथमिक्ताओं में एक है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देष जारी किये। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार के दिशा-निर्देषों पर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अस्पताल परिसर की सडक़, अस्पताल की जल निकासी की ठीक करने और अस्पताल में 11 लाख से बनने वाले हॉल तथा चारदिवारी इत्यादि का कार्य षीघ्र करने के आदेष भी दिये। उन्होंने अस्पताल में वॉटर कूलर और फ्लाई कैचर भी स्थापित करने के आदेश दियैं उन्होंने चिकित्सकों से निर्देष दिये कि सरकार की लोगों के लिए चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ आम आदमी तक पंहुचाया जाये। इस अवसर सीपीएस ने विधवा पुर्नविवाह योजना की दो लाभार्थियों को 25-25 हजार रूपये के चेक वितरित किये। इससे पहले रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर भूपेंद्र अत्री ने सीपीएस का स्वागत किया और रोगी कल्याण समिति के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में सुरक्षा एवं अन्य कारणों से सीसीटीवी कैमरे, मरीज़ों के लिए वार्डों में गीजऱ, वार्डों में स्टूल, अस्पताल परिसर में रैंप, वॉटर कूलर, वीपीएल परिवारों के लिए दवाई खरीदने, अल्टासाउंड, एक्सरे, सेमी आटो-एनालाईजऱ इत्यादि मशीनों की एएमसी और नई आधुनिक डेंटल चेयर खरीदने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है। बैठक में समिति के सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों, बीएमओ भवारना डॉ0 रमेश डोगरा, डॉ0 अंजली अग्रवाल, भवारना पंचायत के प्रधान तनु भारती, संजय सैणी, किषोरी लाल मैहता, कष्मीर सिंह पटयाल, राजीव धीमान, बालकृश्ण चौधरी, अरविंद समकडिय़ा ने भाग लिया।
सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल 28 अगस्त को 11 बजे रावमापा, घंघोट में जोनल खेलों की समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 29, 30 व 31 अगस्त को लोक निर्माण विभाग में 11 बजे जनसमस्याएं सुनेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सीपीएस एक सितम्बर को 11 बजे रावमापा गौना-करौर तहसील नादौन में जोनल खेलों का शुभारम्भ करेंगे।
10 सितम्बर को एम्बुलैंस नीलाम होगी
हमीरपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रैडक्रॉस सोसयाटी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि एम्बुलैंस गाड़ी नं0 एचपी-22-0028 (मारूति ओमनी), मॉडल 2001 की नीलामी 10 सितम्बर को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस पर गाड़ी का निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी से पूर्व बोलीदाता को 10 हजार रूपये की नगद राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि विवाद की स्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त,हमीरपुर के पास बोली रद्ध करने का पूरा अधिकार सुरक्षित होगा ।
डा0 (कर्नल ) धनी राम शांडिल का प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री डा0 (कर्नल) धनी राम शांडिल जिला हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शांडिल एक सितम्बर को सांय 4:30 बजे दियोसिद्ध के प्रवास पर होंगे और उनका रात्री विश्राम हमीरपुर में होगा। उन्होंने बताया शांडिल 2 सितम्बर को टौणी देवी में 10:15 बजे राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारम्भ करने के पश्चात लोगों की समस्याएं सुनेगे और बाद में 12:15 बजे एससीएसटी सव प्लान के तहत सामाजिक और अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई गई स्कीमों की समीक्षा बैठक करने के उपरान्त सायं 4 बजे भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंन बताया कि मंत्री का रात्री ठहराव हमीरपुर में ही होगा और 3 सितम्बर को प्रात: 9 बजे सोलन के लिये रवाना होंगे।
राजीव गांधी खेल अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएं 8 सितम्बर से
हमीरपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । राजीव गांधी खेल अभियान के तहत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं व पंचायत के युवा खिलाडिय़ों की खंड व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 8 सितम्बर से आरम्भ होंगी। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि समस्त विकास खण्डों व जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को साधारण बस किराया तथा खाने की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बतायाकि खण्ड स्तर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड तथा फोटो लगा आयु प्रमाण पत्र जिसे विद्यालय के मुखिया द्वारा प्रमाणित किया गया हो साथ लाना होगा । उन्होंने बतायाकि पंचायत से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंचायत प्रधान से आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियागिता में 16 वर्ष से कम आयु (01.01.1999 को या उसके बाद पैदा हुआ हो)का खिलाड़ी भाग ले सकते हंै । उन्होंने बताया कि विद्यालय से केवल एक टीम इन्चार्ज ही टीम लेकर आएं । उन्होंने बताया कि एक खिलाड़ी अधिकतम दो स्र्पधाओं में ही भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को क्रमश: 250/-, 150/-,100/- रू प्रति खिलाड़ी तथा जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को क्रमश: 350/-, 250/-, 150/- रू का नगद इनाम उनके बैंक खातों मे जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से आग्रह किया है कि वे अपने बैंक खाते का खाता नम्बर अपने साथ लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समस्त खण्ड स्तर पर आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में लडक़ों की कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केट बाल तथा 800,1500,3000 मीटर की दौड़ और लड़कियों की कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केट बाल, बैडमिन्टन, हॉकी तथा 100 400 800,1500,3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सुजानपुर कि खेल प्रतियोगिताएं 8 व 9 सितम्बर तक रा0व0मा0 पाठशाला, जंगलबेरी में ,विकास खण्ड हमीरपुर की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 व 11 सितम्बर को रा0व0मा0 पाठशाला, झगडय़ानी में , विकास खण्ड हमीरपुर टौणी देवी की 13 व 14 सितम्बर को रावमापा चम्बोह में, विकास खण्ड नादौन की 8 व 10 अक्तूबर को रावमापा, धनेटा तथा भोंरज विकास खण्ड की 13 व 14 अक्तूबर को रावमापा, बडैहर और बिझड़ी विकास खण्ड की रावमापा घोड़ी-धबीरी में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि लडक़े तथा लड़कियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 व 30 अक्तूबर को रावमापा कश्मीर में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लडक़ों की कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केटवाल और कुश्ती-42, 46,50,54,58,63,76,85 किलोग्राम वर्ग की, 800,1500,3000 मीटर की दौड़ तथा 42,46,50,55,60,66 किलोग्राम वर्ग में जूडो प्रतियोगिता, 48,51,55,59,63 किलोग्राम वर्ग में ताईक्वांडो और 46, 48, 50, 52, 54 वॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा लड़कियों की कबड्डी, वॉलीवाल, बैडमिन्टन, बास्केटवाल, हॉकी, 40,44, 48,52,57,63 किलोग्राम वर्ग की जुडो , 100 400,800,1500,3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता तथा 44,47,51,55 किलो वर्ग ताईक्वांडो और 46, 48,50, 52 किलो वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उपाध्याय ने खिलाडिय़ों से कहा है कि प्रतियोगिता के लिये निर्धारित तिथि के पिछले दिन सायं 6 बजे ,थाली,प्लेट व गिलास तथा बिस्तर सहित पहुंचना सुनिश्चित करें।
राज्य के सभी जिलों को मिली फौरी राहत के लिए राशि जारी : राणा
- जिला प्रशासन को 47 करोड़, पीडब्ल्यूडी को 27 करोड़ की राशि, राहत कार्यों की रोजाना हो रही है मॉनिटरिंग
हमीरपुर, 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास पर प्रारंभिक तौर 79 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी, इस बाबत सभी जिलों को राशि जारी की जा चुकी है ताकि राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाई जा सके। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्तों को 47 करोड़, पीडब्ल्यूडी को 27 करोड़ 50 लाख, आईपीएच विभाग को छह करोड़ 96 लाख, विद्युत विभाग को दो करोड़ तथा कृषि विभाग को एक करोड़ की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि शिमला जिला के लिए 5 करोड़ 25 लाख, मंडी जिला के लिए सात करोड़ 56 लाख, बिलासपुर जिला के लिए डेढ़ करोड़, सिरमौर के लिए चार करोड़, सोलन के लिए डेढ़ करोड़, कांगड़ा के लिए साढ़े चार करोड़, चंबा के लिए दो करोड़ 25 लाख, कुल्लू जिला के लिए दो करोड़ 25 लाख, किन्नौर के लिए 5 करोड़ तीस लाख, लाहौल स्पीति के लिए 75 लाख तथा हमीरपुर जिला के लिए चार करोड़, ऊना जिला के लिए एक करोड़ पांच लाख की राशि फौरी राहत के तौर पर जारी की गई है ताकि प्रभावितों की मदद की जा सके। राणा ने कहा कि राज्य में भारी बारिश के चलते छह सौ करोड़ से लेकर सात करोड़ तक के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि प्रभावितों को 31 अगस्त से पहले फौरी राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतें पेश नहीं आएं। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राणा ने कहा कि पंद्रह तथा सोलह अगस्त को भारी बरसात के चलते मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल तथा हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल में भारी नुक्सान हुआ है, इन क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्य भी युद्व स्तर पर चले हुए हैं। राणा ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सडक़ों में से नब्बे प्रतिशत से ज्यादा मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है जबकि आईपीएच की क्षतिग्रस्त स्कीमों में 95 प्रतिशत स्कीमों में पेयजल की सप्लाई सुचारू हो चुकी है जबकि विद्युत विभाग ने भी लगभग सभी लाइनों को सुचारू बना लिया गया है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की रोजाना मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है तथा राहत व पुनर्वास के कार्यों की भी अपडेट रिर्पोटिंग जिला मुख्यालयों से मांगी जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रह जाए और लोगों को समयबद्व सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने प्रदेश के सांसदों से भी आग्रह करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार के सामने प्रदेश को हुए नुक्सान से अवगत करवाया जाए तथा प्रदेश के लिए केंद्र से मदद मुहैया करवाने में प्रदेश सरकार का सहयोग सुनिश्चित करें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके।
एचपीजीआईसी में सरपल्स चल रहे कर्मियों की मांग पूरी, डीसी कार्यालय में समायोजित हुई सेवाएं
ऊना, , 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम में सैकेंडमेंट पर चल रहे 32 कर्मियों की मुराद पूरी हो गई है। इन सभी कर्मियों को उपायुक्त कार्यालय ऊना में सरकारी सेवाओं में समायोजित कर लिया गया है। डेढ़ माह पूर्व जब उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने मेहतपुर स्थित निगम की फैक्ट्री का दौरा किया था, तब सरप्लस चल रहे इन कर्मियों ने उनके समक्ष यह गुहार लगाई थी कि उनकी सेवाओं को अन्य सरकारी विभागों में समायोजित किया जाए। इस पर उद्योग मंत्री ने ऊना के उपायुक्त अभिषेक जैन को पूरा केस स्टडी करने को कहा था। आज स्थानीय परिधि गृह में उद्योग मंत्री ने बताया कि सैकेंडमेंट आधार पर सरप्लस चल रहे इन 32 कर्मियों को उपायुक्त कार्यालय ऊना के तहत स्थाई रूप से समायोजित कर लिया गया है।
खड्ड को विद्युत सब डिवीजन देने के लिए सरकार का आभार जताया
ऊना, , 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा देने और नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबंद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाये जाने के लिए हरोली के कांग्रेस नेताओं ने मुयमंत्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार जताया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हरोली ब्लाक कांग्रेेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पंडोगा के पूर्व प्रधान रामप्रसाद, लॉ कालेज बढेहड़ा के चेयरमैन कै. जगदेव, सचिव कमलदेव, खड्ड के उपप्रधान जगदेव दत्ता, बीडीसी सदस्य खड्ड उर्मिला देवी, पंजावर के उपप्रधान प्रमोद सिंह मनकोटिया, नगनोली के पूर्व प्रधान भरत सिंह, उपप्रधान कुलविन्द्र, किसान नेता अवतार सिंह राणा, ईसपुर के पूर्व प्रधान तरसेमचौधरी व कै. हरमेश ने कहा कि खड्ड में विद्युत उपमंडल की मांग लंबे समय से इलाकावासी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खड्ड में बिजली सब डिवीजन खोलना कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में ही मुकेश अग्रिहोत्री का एजेंडा था लेकिन सत्ता बदल जाने के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। उन्होंने कहा कि अब मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से लोगों की यह मुराद पूरी हो गई है। प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी करके इस नई सब डिवीजन के लिए एक एसडीओ, 3 कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सहायकों, लिपिकों और लाईनमैनों सहित विभिन्न श्रेणियों के 44 पद भी मंजूर किए हैं। इन नेताओं ने नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबंद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाने पर भी प्रसन्नता जाहिर की है।
उद्योग मंत्री द्वारा दुलैहड़ में 70 लाख की सिंचाई योजना का शिलान्यास, 7 लाख का जिम युवाओं को सौंपा
ऊना, , 27 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ की दलित बस्ती में 70 लाख की लागत से तैयार होने वाली सिंचाई नलकूप योजना का शिलान्यास किया। इससे 30 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा हासिल होगी। उन्होंने दुलैहड़ के युवाओं से किया वायदा निभाते हुए 7 लाख की लागत से बना जिम भी युवा क्लब को सौंपा। इस जिम में आधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं । इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि दुलैहड़ पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां बस अड्डे के निर्माण के लिए बजट मुहैया करवाया जा चुका है और जल्द ही टैंडर प्रक्रिया पूरी करके इसका काम शुरू कर दिया जायेगा। बस अड्डे के साथ ही यहां के जलाशय का सौंदर्यकरण किया जायेगा और खूबसूरत ट्रैक भी निर्मित किया जायेगा। जलाशय के निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। जलाशय में मत्स्य पालन भी किया जायेगा जिससे पंचायत को आय का नया स्रोत मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत भी दुलैहड़ को 10 लाख रूपए की राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है। दुलैहड़ में मंसूरी शैली और लालूवाल में राजस्थान की गुंबद शैली में खूबसूरत रैन शैल्टर निर्मित किए जायेंगे। दुलैहड़ में 4 करोड़ की लागत से हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है और यहां एक भव्य सामुदायिक सभागार का भी निर्माण किया जायेगा।
बीत क्षेत्र के लिए वरदान बनेगी 41 करोड़ की सिंचाई योजना
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीत एरिया सिंचाई योजना दुलैहड़ सहित समूचे बीत क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा 41 करोड़ लागत की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना लघु सिंचाई में जिला ऊना की अब तक की सबसे बड़ी योजना है जो दो साल में पूरी करके जनता को समर्पित कर दी जायेगी। इस योजना क ा पूरा पैसा आ गया है और इसके टैंडर भी कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत 13 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि होदियां व नालियां बनाने पर खर्च होगी जबकि करीब 28 करोड़ रूपए पानी लिफ्ट करने पर व्यय होंगे। उन्होंने कहा 18 बड़े नलकूप इस योजना के तहत बनेंगे जबकि सिंगा व अमराली में दो विशाल वाटर टैंक भी निर्मित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करना 12 साल से उनका सपना था और वह निरंतर इसके लिए प्रयासरत थे।
दुलैहड़ स्टेडियम में क्रिकेट की पिच भी बनेगी
उद्योग मंत्री ने युवा क्लब को जिम समर्पित करते हुए कहा कि दुलैहड़ स्टेडियम को सभी खेल सुविधाओं से लैस किया जायेगा ताकि युवा वर्ग अपना ध्यान खेलों में केन्द्रित कर सके। उन्होंने कहा कि बीत की धरती ने बेहतरीन खिलाड़ी देश को दिए हैं और यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ स्टेडियम में बालीबाल की कोर्ट व क्रिकेट की पिच बनाई जायेगी। स्टेडियम में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जायेगी और मैदान को हरा भरा रखने के लिए पानी की पाईपें भी दी जायेंगी। स्टेडियम में बैठने की बढिय़ा व्यवस्था के अलावा गेट भी बनाए जायेंगे। उन्होंने का कि दुलैहड़ का यह जिम क्षेत्र का एक बेहतरीन जिम बने, इसके लिए और अधिक उपकरण भी मुहैया करवाए जायेंगे। स्टेडियम में खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों की किटें व खेल सामग्री भी प्रदान की जायेगी।
युवा क्लब ने उद्योग मंत्री को तलवार भेंट की
युवा क्लब दुलैहड़ की ओर से क्लब के प्रधान मंजीत सिंह और महासचिव मुनीष राणा ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को तलवार भेंट करके समानित किया। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, एससी बोर्ड के निदेशक बाबा संतोष बिट्टू, जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, सैनिक बोर्ड के सदस्य कैप्टन शक्ति सिंह, हरोली ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मधु धीमान, ब्लाक यूथ कांग्रेस के प्रधान नछत्र सिंह, दुलैहड़ के प्रधान सुभाष, हीरां के प्रधान संतोख सिंह, बीडीसी सदस्य सतनाम भाटिया, डा. बीआर अंबेदकर नौजवान सभा के प्रधान शशि बग्गा, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी,एक्सियन मुकेश हीरा व विकास बशी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, एईटीसी राजीव डोगरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।