विधायक बिलवाल ने विधायक प्रतिनिधि नामांकित किये
झाबुआ --- क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बुधवार को 6 विधायक प्रतिनिधियों की आज नियुक्ति की है । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा नगरपालिका परिषद झाबुआ के लिये विधायक प्रतिनिधि के रूप में भंवरसिंह बाॅस (राठौर)एडवोकेट को नामांकित किया है । वही नगरपंचायत परिषद रानापुर के लिये कांतिलाल प्रतापत को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है । जनपद पंचायत झाबुआ के लिये मगजी अमलीयार को तथा जनपद पंचायत रानापुर के लिये सुभाषभाई जैन को विधायक प्रतिनिधि नामांकित किया है । कृषि उपज मंडी समिति झाबुआ के लिये मांगीलाल भूरिया विधायक प्रतिनिधि बनाये गये है तथा जिला पंचायत झाबुआ के लिये गोविंद अजनार को विधाष्क प्रतिनिधि का दायित्व सौपाप गया है । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा विधायक प्रतिनिधि बनायें जाने पर सभी विधायक प्रतिनिधियों को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मनोहर सेठिया, नगरमंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष पं महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारियों ने बधाईया दी है तथा आशा व्यक्त की है कि इन संस्थाओं में विधायक प्रतिनिधि तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर प्रदेश सरकार एवं भाजपा की नीतियों के अनुरूप् जनकल्याणकारी कार्यो मे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें ।
दृश्य जगत से होता है प्रतिबोध : आचार्य रवीन्द्रसूरि
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा श्री शताब्दी भवन धर्मशाला से गाजते - बाजते शौभायात्रा के रुप में भगवान श्री महावीर स्वामी प्रभु का पालना एवं माता त्रिशला रानी के द्वारा देखे गये दिव्य 14 स्वप्न चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सुरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी सिंघवी परिवार द्वारा प्रवचन पाण्डाल में प्रवचन के दौरान लाये गये । प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने ध्यान साधना करवाने के पश्चात् चातुर्मास एवं पर्युषण पर्व आराधकों को कल्पसूत्र वाचन के दौरान प्रवचन में कहा कि पर्युषण पर्व में मानव अपने पूर्व व्रत कर्मो के लिये क्षमायाचना कर अपने आत्मा पर लगे कलुषित कर्मो के बोझ से हल्का होने का प्रयास करता है । पूर्व जन्म में हमने जिन जीवों के साथ अच्छा व्यवहार नही किया है । इस वजह से वे जीव इस जन्म में हमें सहयोग नहीं कर रहे है व शत्रुवत व्यवहार हमारे साथ करते है । शास्त्रों में उल्लेख है कि प्राणी मात्र के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार किया जाये । भगवान महावीर ने देशना देते हुऐ कहा था कि आत्मा को कलुषित कर्मो के साथ युद्ध करना चाहिये और उस पर विजय प्राप्त करना चाहिये । प्रभु ने अपने जीवन में परिस्थियों से कभी समझौता नही किया । प्रभु कहते है जो आत्मा स्वयं कर्म बांधती है । उसे उन कर्मो को भुगतना भी पड़ता है और उन कर्मो के बन्धनों को भी स्वयं ही तोड़ना पड़ता है । प्रभु से देवताओं ने उपसर्ग के समय सहयोग की भावना जताई थी पर प्रभु ने उस अर्ज को अस्वीकार कर दिया था । मानव के ध्यान को भंग करने के लिये एक मच्छर काफी है । कार्योत्सर्ग का अर्थ है शरीर को सुखे लकड़े जैसा बना ले शरीर को पूर्णतः शिथील करना ही कार्योत्सर्ग है । दृश्य जगत से ही प्रतिबोध होता है हम प्रकृति से दूर होते जा रहे है इसी कारण हम दृश्य जगत से दूर हुऐ है दृश्य जगत की प्रेरणा से हम ध्यान साधना कर अपनी आत्मा का कल्याण कर सकते है जीवन में हमारे समक्ष कई प्रकार के दृश्य उपस्थित होते है । उन दृश्यों से हमें कई प्रकार की शिक्षा का ज्ञान होता है जहां ज्ञान शब्द का उपयोग होता है उसे आत्म ज्ञान के रुप में देखा जाना चाहिये । प्रभु वाणी शुद्ध रुप से प्रभु के आत्म ज्ञान के आधार पर स्वयं के अनुभव पर आधारित होकर सत्य से परिपूर्ण है यह सत्य मानव मात्र के ह्रदय में भी विराजित है आवश्यकता है इसे खोजने की । मानव चाहे तो उस सत्य की खोज में स्वयं की आत्मा का आत्मानुवलोकन करके उस सत्य को प्राप्त कर सकता है । भगवान महावीर को मनुष्य लोक में जन्म लेने के लिये 27 भव तक इंतजार करना पड़ा तब जाकर बड़े पूण्य के साथ माता त्रिशला की कुक्षी में च्यवन का संयोग बना । पूण्यशाली मां एवं पिता के मिलने पर ही महापूरुषों का धरती पर अवतरण होता है । जिस मां के भाव शुद्ध हो और मां बुद्धिशाली हो तो वह प्रकृति से बुद्धिशाली पूत्र की कामना कर लेती है । प्रकृति देने को तैयार बैठी है परन्तु लेने वाला पात्र कितना सुपात्र है यह लेने वाले की बुद्धि पर निर्भर करता है । संसार बहुरंगी है हर व्यक्ति के विचार और मनोभाव भिन्न - भिन्न है आप प्रकृति से जैसा मांगेगें उसी प्रकार का प्रतिफल आपको प्राप्त होगा । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधकों को जानकारी देते हुऐ बताया कि आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का 60 वां जन्म दिवस 30 अगस्त को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर बड़े ही धुम-धाम से मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में देश भर के गुरुभक्त शामिल होगें । तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31, उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास, 11 उपवास, 9 उपवास सहित 108 अट्ठाई तपस्या चल रही है । गुरुतप में 262 आराधकों के द्वारा आराधना की जा रही है वह 64 आराधकों द्वारा 64 प्रहरी पौषध की आराधना की जा रही है । बड़ी संख्या में अमावस्या के दिन महिलाओं ने चुंदड़ी धारण कर चुंदड़ी व्रत का उपवास किया । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । आगामी 7 सितम्बर को पंचम महामांगलिक का भव्य आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर होने जा रहा है । रात्रि भक्तिभावना का भव्य आयोजन चातुर्मास के मुख्य आयोजक श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार जी, गजेन्द्रकुमार जी सिंघवी परिवार द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में श्री ऋषभ - संभव इन्दौर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं ललित कला मण्डल इन्दौर की विकलांग नृत्य कलाकार कु. कला ठाकुर द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी वही श्री हुक्मीचंद चोयल ने सिर पर कलश रखकर उगली पर थाली नृत्य किया और एकाग्रता के साथ श्री महावीर प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । उक्त लाभार्थी परिवार द्वारा अपने निवास पर प्रभु महावीर स्वामी का पालना लाया गया था उस निमित भक्ति भावना आयोजित की गई थी ।
निर्मित पात्रता पर्चीयों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करे
झाबुआ ---खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्र परिवारो को पात्रता पर्चीया प्राप्त नहीं होने के संबंध में लगातार सूचनाऐ/शिकायते प्राप्त हो रही है। जबकि जिले में अब तक 189381 पात्रता पर्चीया निर्मित हो गई है। प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ/मेघनगर/थांदला/पेटलावद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद तथा सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ, मेघनगर/थांदला/पेटलावद को पर्ची वितरण करने के लिए निर्देशित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत झाबुआ के लिए 30228 पात्रता पर्ची, जनपद पंचायत मेघनगर के लिए 28560 पात्रता पर्ची, जनपद पंचायत पेटलावद के लिए 39651 पात्रता पर्ची, जनपद पंचायत रामा के लिए 25571 पात्रता पर्ची, जनपद पंचायत रानापुर के लिए 28279 पात्रता पर्ची, जनपद पंचायत थांदला के लिए 29421 पात्रता पर्ची, नगर पालिका झाबुआ के लिए 2714 पात्रता पर्ची, नगर पचायत पेटलावद के लिए 1882 पात्रता पर्ची, नगर पंचायत रानापुर के लिए 1236 पात्रता पर्ची, नगर पंचायत थांदला के लिए 1839 पर्ची निर्मित हुई हैं। पात्रता पर्चियाॅ संबंधित हितग्राहियो को वितरित कर, कार्यवाही की सूचना जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय झाबुआ को देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जिले में अब तक कुल 463.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 463.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1003.5 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 30.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई।
विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 89.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में नील, थांदला में 42.6 मि.मी., रानापुर में 20.0 मि.मी., मेघनगर में नील एवं रामा विकासखण्ड में 85.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभांरभ 28 अगस्त को
झाबुआ ---प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की हेै। इस योजना के तहत आज 28 अगस्त को योजना के शुभारंभ अवसर पर देश में एक करोड बैंक खातें खोलने का लक्ष्य रखा गया है। देश भर में शिविर लगाकर बैंक खाते खोले जायेगे। झाबुआ जिले में 28 अगस्त को स्थानीय शहनाई गार्डन बस स्टेण्ड के पीछे झाबुआ में दोपहर 3.30 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,विशेष अतिथि विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक झाबुआ श्री शान्तिलाल बिलवाल, एवं विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में होगा। शिविर में लाभार्थियों को अकाउण्ट ओपनिंग किट भी प्रदान की जाएगी।
विशेष सुविधाएॅः- इस योजना में खुलने वाले बैंक खातो में पैसो की सुरक्षा के साथ ब्याज मिलेगा। डेबिज कार्ड के जरिए किसी भी एटीएम से पैसे निकालना संभव। रूपये 1 लाख का दुर्घटना बीमा कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं साथ ही अन्य सुविधाएॅ भारत में कहीं भी आसानी से पैसे भेजना यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि खातें में सीधे पाना 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा पेंशन, बीमा, इत्यादि। बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या आधार नम्बर है तो किसी भी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है। तो अपने वर्तमान पते को स्वयं के द्वाराप्रमाणित करके देना आवश्यक है। अगर आधार कार्ड नहीं है। तो इनमें से एक मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र। पहचान के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र, नरेगा द्वारा द्वारा जारी जाॅब कार्ड। पते के प्रमाण के लिए बिजली या टेलीफोन बिल, जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र । जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनके लिए शिविरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्घ होगी। अपना खाता खोलने के लिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा, शिविर में या बैंक मित्र से संपर्क कीजिए।
डाक घर की योजनाओं में जनता के लाखो करोड़ों रूपयों का गबन घोटाला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर नगद ईनाम की घोषणा
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पेटलावद डाक घर की विभिन्न योजनाओं में पेटलावद एवं उसके आसपास के इलाकों में रहने वाली जनता के रूपयों का गबन/घोटला किये जाने पर थाना पेटलावद में आरोपी संदीप मोन्नत, श्रेणिक लाल मौन्नत, श्रीमती आशादेवी पति श्रेणिक लाल मौन्नत एवं डाक सहायक भरत बारिया, इस प्रकार कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/2014, धारा 420,467,468,,471 भादवि एवं अपराध क्रमांक 304/2014, धारा 420,467,468,471,409 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इन 04 आरोपियों में से थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी संदीप एवं डाक सहायक भारत बारिया को गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु निम्नलिखित 02 आरोपी कई प्रयासों के उपरांत भी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं:-
श्रेणिक लाल मौन्नत पिता बापुलाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
- श्रीमती आशाा देवी पति श्रेणिक लाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 26/8/2014 द्वारा दो-दो हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि जनता का जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या इन आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, उसे दो-दो हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा। इन आरोपियों के संबंध में सूचना निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर दी जा सकती है:-
पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ- 07392-243169
थाना पेटलावद-07391-265333
उनि विनोद बघेल, था0प्र0 पेटलावद- 07049140509
श्री आनंद सिंह वास्कले, अ0अ0पु0 थांदला- 07049140502
वाट्स-अप पर शांतिदूत झाबुआ के नाम से बनाया गया गु्रप- मोबा0 क्र0 0704914040500
दिन दाहडे लूट
झाबूआ---फरियादी अलपसिंह पिता थावला अखाडिया, उम्र 30 वर्ष निवासी ढोलियावाड ने बताया कि वह अपने साथी अभेसिंह के साथ अपनी ससुराल ग्राम वन से वापस अपने घर आते समय धर्मशाला के पास 02 मो0सा0 पर 04 अज्ञात लडके खडे थे, ने उसकी मो0सा0 रोकी व लकडी से मारपीट कर मोबाइल इंटेक्स कंपनी का सिम नंबर 9926641478, मो0सा0 टीवीएस स्पोटर्स व नगदी 1,300 रू0 लूटकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 304/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सर्प दंश से मौत
झाबूआ--नानु पिता गंगा सिंगाडिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी छापरी ने बताया कि उसका लड़का बोडा, उम्र 05 वर्ष, निवासी छापरी अपने खेत पर गया था, जहां सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जाफौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।