केंद्रीय रक्षा व वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। बुधवार को लालू के दिल की सर्जरी हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार सुबह जेटली बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट पहुंचे और लालू से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल प्रमुख और जाने माने दिल के सर्जन रामाकांत पांडा और अस्पताल के चिकित्सा निदेशक विजय डिसिल्वा और अन्य अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के साथ रहे।
बुधवार को छह घंटे चले मैराथन ऑपरेशन के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अब खुद को स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। पांडा ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान लालू के एक महाधमनी के वॉल्व को बदला गया, एक महाधमनी को ठीक किया गया और दिल में 3 मिलीमीटर के छेद को भरा गया।
उन्होंने कहा कि आने वाले पंद्रह दिन में वह राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर सकते हैं, जबकि पूरी तरह ठीक होने में उन्हें एक महीने का वक्त लगेगा। उन्हें 10-12 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस दौरान कई राजनीतिक नेता लालू से मिलने अस्पताल पहुंचे।