Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद

$
0
0

sensex-nifty-reach-on-high
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.96 अंकों की तेजी के साथ 26,638.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 7,954.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 60.03 अंकों की तेजी के साथ 26,620.18 पर खुला और 77.96 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 26,638.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,674.38 के अब तक के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,573.69 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (5.04 फीसदी), गेल (1.96 फीसदी), ओएनजीसी (1.73 फीसदी), एलटी (1.62 फीसदी) और विप्रो (1.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (1.97 फीसदी), टाटा स्टील (1.78 फीसदी), एसबीआईएन (1.70 फीसदी), एनटीपीसी (1.18 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.10 फीसदी)। निफ्टी 6.20 अंकों की तेजी के साथ 7,942.25 पर खुला और 18.30 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 7,954.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,967.80 के ऊपरी और 7,939.20 के निचले स्तर को छुआ।

इससे पहले बुधवार 27 अगस्त को सेंसेक्स 26,560.15 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी इससे पहले बुधवार को ही 7,936.05 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप सूचकांक 27.69 अंकों की गिरावट के साथ 9,298.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 10.58 अंकों की तेजी के साथ 10,264.45 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (1.43 फीसदी), तेल एवं गैस (1.06 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.74 फीसदी), वाहन (0.25 फीसदी) और बिजली (0.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (1.91 फीसदी), धातु (0.85 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.31 फीसदी) में गिरावट रही।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,376 शेयरों में तेजी और 1,553 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 117 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>