Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अगस्त)

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने किया जिला चिकित्सालय एवं छात्रावास का निरीक्षण
balaghat news
म.प्र. शासन के वित्त्, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज 28 अगस्त को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, पोष्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास तथा रेशम धागाकरण यूनिट का निरीक्षण किया तथा वहां की गतिविधियो को देखा। इस दौरान कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने जिला चिकित्सालय के नि:शुल्क दवा वितरण कक्ष, आयुष वार्ड, मेडीकल वार्ड, शिशु वार्ड, पैथालाजी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिये। दवा वितरण कक्ष में उपलब्ध दवाओं का स्टाक बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड को केन्द्र के सामने लगाने कहा गया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं जैसे भोजन, दवा आदि के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पंडया से कहा कि अस्प्ताल की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। अस्पताल में समय पर चिकित्सक उपस्थित रहें और मरीजों को सही सेवायें मिले इसका ध्यान रखा जाये। 

ट्रामा सेंटर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने जिला चिकित्सालय के सामने 5 करोड़ रु. की लागत से बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सेट्रामा सेंटर में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर उन्हें बताया गया कि ट्राम सेंटर का भवन बनने पर उसमें जिला चिकित्सालय का आपतकालीन चिकित्सा कक्ष, पैथालाजी व अन्य जरूरी सेवायें स्थानांतरित कर दी जायेंगी। इस ट्रामा सेंटर में सीटी स्केन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। ट्रामा सेंटर के बनने से एक ही छत के नीचे आपात कालीन चिकित्सा की सभी सुविधायें त्वरित गति से उपलब्ध हो जायेंगी। प्रभारी मंत्री ने इस भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिससे आम जनता को इस सेंटर की सेवाओं का लाभ शीघ्रता से मिलने लगे।  

कन्या छात्रावास का निरीक्षण, छात्रावास को मिलेगा लेक्टोमीटर
प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने 28 अगस्त को जिला चिकित्सालय के बाद उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा और वहां की छात्राओं से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं से छात्रावास में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं तथा सुबह के नाश्ते एवं दोनों वक्त मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका से कहा कि छात्राओं को सुबह के नाश्ते में प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंनें छात्रावास में दूध की गुणवत्ता जांच के लिए शीघ्र ही एक लेक्टोमीटर उपलब्ध कराने की बात कही। 

रेशम धागाकरण युनिट का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने रेशम विभाग द्वारा संचालित रेशम धागाकरण यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ककून से धागा बनाने के कार्य को देखा और इससे लागों को मिलने वाले रोजगार व आय के बारे में जानकारी ली। रेशम विभाग के श्री भानू रहांगडाले ने प्रभारी मंत्री को जिले में रेशम के उत्पादन एवं टसर व मलबरी रेशम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। 

प्रभारी मंत्री ने ली छात्रवृत्ति भुगतान एवं साईकिल वितरण की जानकारी
balaghat news
प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत गणवेश, साईकिल, पुस्तक एवं छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति तथा जिले में कुपोषण के स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे,सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने बैठक के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि बालाघाट जिले में नवाचार के अंतर्गत शिक्षकों की शाला में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एस.एम.एस. आधारित साफ्टवेयर तैयार किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत वारासिवनी विकासखंड की शालाओं को प्रथम चरण में शामिल किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत जिले की सभी शालाओं को लाया जायेगा। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के कुपोषण का पता लगाने एवं उनका पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार सुनिश्चित करने के लिए वात्सल्य साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चे के वजन एवं पोषण की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। बैठक में बताया गया कि समग्र समेकित छात्रवृत्ति के मेपिंग कार्य में बालाघाट जिले में 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है और यह जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। छात्र-छात्राओं के पंजीयन के विरूध्द 80 प्रतिशत छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लोक सेवा केन्द्रों को 14 हजार 897 आवेदन प्रस्तुत किये जा चुके है। कक्षा 9 की 14 हजार 277 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जा चुका है। 97 प्रतिशत बच्चों को पुस्तकों का वितरण हो चुका है। 

दस्तावेजों के ई-पंजीयन कक्ष का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
balaghat news
प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज नवीन कलेक्ट्रेट भवन में चल-अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेजों के ई-पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंजीयक सुश्री निधी जैन एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। जिला पंजीयक निधी जैन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि दस्तावेजों के ई-पंजीयन के लिए चार सर्विस प्रोवाईडर की सेवायें ली जा रही है। अब तक 34 सर्विस प्रोवाईडरों को लायसेंस जारी कर उन्हें दस्तावेजों के ई-पंजीयन के बारे मे प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि दस्तावेजों के ई-पंजीयन के लिए प्रदेश शासन द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में म.प्र. के पांच जिलों को शामिल किया है, जिसमें बालाघाट सहित, उज्जैन, अनुपपूर, टीकमगढ़, सिहोर शामिल है।

जन-धन योजना का समारोह पूर्वक किया गया शुभारंभ

  • बैंक खाता गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशियां लायेगा---प्रभारी मंत्री श्री मलैया

balaghat news
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का बैंक होना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना में गरीब व्यक्ति बैंक से जुड़ेगा। बैंक खाता गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाने में मददगार बनेगा और उसे आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। यह बातें म.प्र. शासन के वित्त्, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज 28 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागृह में प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ करते हुए कही। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री उदय सिंह नगपुरे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, म.प्र. अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकडयादास वैद्य, कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, सेन्ट्रल बैंक के महाप्रबंधक श्री बी.के. सिंघल, नाबार्ड के प्रबंधक श्री विजय सिंघाड़े, जिले के अग्रणी बैक प्रबंधक श्री ए.टी. बाघमारे, भारतीय स्टेंट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री मुकेश पापरीवाल, अन्य बैकों के अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में प्रत्येक परिवार के दो सदस्यों के बैंक में खाते खोले जायेंगें। इस योजना में खाता खुलते ही खाता धारक को एक लाख रु. की दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान की जायेगी। खाते का 6 माह तक लेन-देन संतोषजनक पाये जाने पर खाता धारक को 5 हजार रु. के ओव्हर ड्राफ्ट की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। अगले तीन वर्षों में इस योजना के खाता धारकों को माईक्रो फायनेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बताया कि बालाघाट जिले में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की  94 शाखायें है। इनमें से प्रत्येक शाखा को 150 बैंक खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया था। बालाघाट जिले ने इस लक्ष्य को हासिल कर 28 अगस्त 2014 तक 14 हजार 100 बैंक खाते खुलवायें है। इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगें। जिला प्रशासन जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंक सुविधायें सुलभ कराने के लिए अधोसरंचना भी उपलब्ध करायेगा। सेन्ट्रल बैंक के महाप्रबंधक श्री बी.के. सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना को लेकर शुरू की गई योजना के अंतर्गत सभी बैंकर्स अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करेंगें और इस राष्ट्रीय मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगें। अब तक गरीब व्यक्ति को धन की कमी को पूरा करने के लिए साहूकार पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब गरीब व्यक्ति को साहूकार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कार्यक्रम में इस योजना के नये खाताधारकों को पासबुक का वितरण भी किया गया।

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पत्नी को 10 हजार रु. की सहायता मंजूर

वारासिवनी तहसील के ग्राम रामपायली के निवासी यशवंत शेंडे की 30 जून 2014 को ग्राम सोनझरा के पास टवेरा क्रमांक एम.पी.-04-बी.सी.-1976 से हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उसकी वारिस पत्नी भागन बाई को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। वारासिवनी के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे भागन बाई को शीघ्र सहायता राशि का भुगतान कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

आलेझरी स्कूल में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलेझरी में इतिहास विषय के शिक्षक के रिक्त पद के विरूध्द अतिथि शिक्षक ग्रेड-1(इतिहास विषय) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सात दिनों के भीतर विद्यालय के प्राचार्य को प्रस्तुत किये जा सकते है। अतिथि शिक्षक को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मानेदय दिया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आलेझरी स्कूल के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिले में 791 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 1020 मि.मी. वर्षा 

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 28 अगस्त 2014 तक 791 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1286 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 1020 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 658 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>