राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में प्रवेश
शिमला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। संयुक्त निदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय शिमला व किन्नौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में जुलाई 2015 के सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा देश के चुनिन्दा स्थानों पर 1 व 2 दिसम्बर, 2014 को आयोजित की जाएगी ।परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई, 2015 को साढ़े ग्यारह वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए । प्रवेश के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सातवीं कक्षा में अध्ययनरत अथवा परीक्षा पास कर चुका हो । परीक्षा का केन्द्र समान्यता प्रत्येक राज्य की राजधानी अथवा विज्ञपति में प्रकाशित शहर या स्थान पर होगा । आवेदन पत्र एवं विवरण पत्रिका स्पीड पोस्ट से मगवाने के लिए 450 रूपये, पंजीकृत डाक से मंगवाने के लिए 400 रूपये, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 405 व 355 रूपये निर्धारित की गई है । बैंक ड्राफ्ट, कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर(01576) के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है । आवदेन अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित/ हस्तलिखित रूप से हिन्दी/ अंग्रेजी में, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिख कर भेजें । अपठनीय, अपूर्ण पता तथा डाक विलम्ब/ नुकसान का उत्तरदायी राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज नहीं होगा । आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम, ग्राम पंचायत द्वारा निर्गत, मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जानजाति का प्रमाण पत्र, व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र सहित दिनंाक 30 सितम्बर, 2014 तक या उसके पहले अपने राज्य सरकार को भर कर भेजें, विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की वेबसाईट ूूूण्तपउबण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है ।
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में प्रवेश
शिमला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। संयुक्त निदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय शिमला व किन्नौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा देश के चुनिन्दा स्थानों पर 1 व 2 दिसम्बर, 2015 को आयोजित की जाएगी ।परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई, 2015 को साढ़े ग्यारह वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए । प्रवेश के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सातवीं कक्षा में अध्ययनरत अथवा परीक्षा पास कर चुका हो । परीक्षा का केन्द्र समान्यता प्रत्येक राज्य की राजधानी अथवा विज्ञपति में प्रकाशित शहर या स्थान पर होगा । आवेदन पत्र एवं विवरण पत्रिका स्पीड पोस्ट से मगवाने के लिए 450 रूपये, रस्टिर रिपोर्ट से मंगवाने के लिए 400 रूपये, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 405 व 355 रूपये निर्धारित की गई है । बैंक ड्राफ्ट, कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर(01576) के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है । अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है । आवदेन अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित/ हस्तलिखित रूप से हिन्दी/ अंग्रेजी में, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिख कर भेजें । अपठनीय, अपूर्ण पता तथा डाक विलम्ब/ नुकसान का उत्तरदायी राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज नहीं होगा । आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम, ग्राम पंचायत द्वारा निर्गत, मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जानजाति का प्रमाण पत्र, व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र सहित दिनंाक 30 सितम्बर, 2014 तक या उसके पहले अपने राज्य सरकार को भर कर भेजें,
आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे
शिमला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए स्थानीय महिला पात्र उम्मदवारों के आवेदन आमत्रित किए जाते हैं । यह जानकारी आज यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग ने दी । उन्होंने बताया कि यह पद मुण्डू पंचायत के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र मुण्डू, कथोग पंचायत के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र अणु और सैंज पंचायत के तहत आंनवाड़ी केन्द्र सैंज में भरे जाएंगे । उन्होंने बताया कि उम्मीदवार आंगनवाड़ी केन्द्र अथवा उप गांव का स्थाई निवासी होना चाहिए । न्यूनतम शैक्षणिक योग्यात आठवीं पास व आयु 21 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । परिवार की वार्षिक आय 20 हजार से अधिक न हो । उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन पूर्ण पते सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ठियोग, जिला शिमला को 5 सितम्बर, 2014 तक वांछित दस्तावेजों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित भेजें । वांछित प्रामण पत्र अथवा दस्तावेजों के तहत शौक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु के प्रमाण पत्र, आठवीं प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल जिसमें यह स्पष्ट लिखा हो कि परिवार 01 जनवरी, 2014 से पहले अलग हुआ है, जाति प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व स्टेट आवासी/बालिका आश्रम आवासी/ अनाथ /विधवा/ बेसहारा/ तलाकशुदा / पति के लापता होने का परित्यक्त होने का प्रमाण पत्र संलग्न करें ।
जिला परिषद की बैठक
शिमला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला परिषद शिमला की बैठक आज यहां बचत भवन में श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष जिला परिषद श्री प्रहलाद कश्यप, सदस्य जिला परिषद, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री डी.के.रतन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
केवल पठानिया ने रैत में सुनीं जनसमस्यायें
धर्मशाला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज रैत में लगभग 150 लोगों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौक पर कर दिया व कुछ समस्याओं के निपटारे हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का निर्देश दिये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा गरीबों की हितैशी रही है तथा यह हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिये शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के कुछ किसानों का 3 दिवसीय कृषि सम्बन्धित दौरे पर रवाना किया। उन्होंने शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की कुछ पंचायतों को सोलर लाईटें भी वितरित कीं। इस अवसर पर देव दत्त शर्मा, अशवनी चौधरी, कैप्टन मदन शर्मा, पंचायत प्रधान नीना ठाकुर, मुधबाला, रेखा चौधरी, उत्तम चंद, विद्या प्रकाश, राजेश्वरी देवी, सुरिन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान पिन्टु परमार, मेजर कुलदीप बलौरिया, लवली पाधा, सुशील शर्मा, इकबाल सिंह, प्रवीण गुलेरिया, सुनील बलौरिया, निर्मल सिंह, अजय कुमार, मदन चौधरी, अनूप नाग, सुरेश कुमारी, विशाल लगवाल, दुर्गा दास, मुनीष पटियाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दाडऩू, घनियारा, कलेड़ और खोली में पहुंचे लोक सम्पर्क के कलाकार
धर्मशाला, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। लोक सम्पर्क विभाग की धर्मशाला स्थित नाट्य इकाई के कलाकारों ने आज दाडऩू, घनियारा, कलेड़ और खोली में कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों के बारे जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर कलाकारों ने गीत और नाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि सरकार मनरेगा कार्यक्रम के अन्र्तगत लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में नये आयाम स्थापित हुये हैं और लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा आवास योजना तथा राजीव आवास योजना के तहत अब पात्र लोगों को 75 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त निर्मल भारत अभियान तथा मातृ शक्ति बीमा योजना के तहत भी आम लोगों को लाभ पहुंचाये जा रहे हैं। नाट्य निरीक्षक नसीम बाला सहित दल के सदस्यों कुशल सूद, देस राज राणा, निकेश कुमार तथा सतीश कुमार ने भी गीतों तथा लद्यु नाटिका के माध्यम से लोगों को विकास योजनाओं बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दाडऩू की उप प्रधान कलपना, घनियारा की प्रधान ममता, कलेड़ के प्रधान पवन कुमार, खोली के प्रधान केवल कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता और गणमान्य उपस्थित थे।
ए.बी.वी.पी. की क्रमिक भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, रीजनल सेंटर प्रशासन ने पूरी की दो मांगे
धर्मशाला , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। रीजनल सेंटर खनियारा (धर्मशाला) में ए.बी.वी.पी. की क्रमिक भूख हड़ताल वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रही। ए.बी.वी.पी. रीजनल सेंटर में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर मंगवार से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी हुई है। ए.बी.वी.पी. के प्रांत सह मंत्री व रीजनल सेंटर के इकाई अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रीजनल सेंटर प्रशासन द्वारा उनकी दो मांगों को पूरा कर दिया गया है, जिसमें छात्रों को बैठने के लिए बैंचो की व्यवस्था व दोपहर को खाने के समय में भी छात्रों के लिए लाईब्ररेरी को ाुला रखना शामिल है। इकाई के सचिव अरूण धवन का कहना है कि ए.बी.वी.पी. की प्रमुख मांग छात्रों के लिए जल्द बस सुविधा प्रदान करने व प्रतिनियुक्ति पर शिमला गए विधि विभाग के दो अध्यापको को जल्द वापिस लाने की है, ताकि छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इन प्रमुख मांगों को भी पूरा नही किया गया है। अरूण धवन का कहना है कि रीजनल सेंटर प्रशासन व प्रदेश सरकार छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम साबित हो रही है तथा प्रदेश सरकार प्रदेश में दो अन्य रीजनल सेंटरो को खोलने की बात कर रही है, जो कि हरगिज जायज नही है। ए.बी.वी.पी. का कहना है कि पहले सरकार रीजनल सेंटर खनियारा के छात्रों को सुविधा प्रदान करें, उसके बाद अन्य रीजनल सेंटरों को खोलने की सोचे। इसके अतिरिक्त उनकी अन्य मांगों में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी का उचित प्रबंध करना, शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को जल्द भरना, कैंटीन की व्यवस्था करना, लाईब्ररेरी में छात्रओं के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ नई किताबों को उपलब्ध करवाना, रीजनल सेंटर के बाहर सडक़ पर स्पीड बे्रकर लगाना, खेलकूद के सामान का प्रबंध करना, केंद्र में बैंक व ए.टी.एम. की व्यवस्था करना, छात्रावासों का जल्द निर्माण करना, केंद्र में जल्द अन्य ब्लाकों का निर्माण करने सहित कई मांगे शामिल हैं। ए.बी.वी.पी. का कहना है कि रीजनल सेंटर प्रशासन द्वारा उनकी जायज मांगों को जब तक पूरा नही किया जाता है, तब तक उनकी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। वीरवार को तीसरे दिन नवीन शर्मा व अभिमन्यू ग्रोवर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।
सभी हिमाचलियों को मिलेगी छत: सुधीर शर्मा
- अब बदलेगी शहरी गरीबों की तकदीर, शहरी युवाओं के लिये खुले स्वरोजगार के मार्ग
धर्मशाला , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में अब कोई भी नागरिक बिना छत के खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा। शहरी आजीविका मिशन के अन्र्तगत राज्य के बड़े शहरों में आवासहीनों के लिये आश्रय स्थल बनेंगे। जिनमें 2 करोड़ की लागत से 2 शहरों में, 50 लाख की लागत से 9 शहरों में, 40 लाख की लागत से 5 शहरों में रसोई शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं युक्त आश्रय स्थल बेघरों के लिये निर्मित किये जायेंगे। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने एक विशेष भेंट वार्ता में जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान, विकास और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कवायद में प्रदेश सरकार अब शहरों में रह रहे गरीबों की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से तकदीर बदलने में प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अब शहरों में बसे गरीब लोगों के लिए स्वरोजगार के नये अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रथम चरण में जिला मु यालयों की नगर परिषदों को शामिल करके गरीबो के उत्थान के लिए शहरी आजीविका मिशन को लागू कर दिया गया है। शहरी आवास मंत्री ने बताया कि राजीव अन्न योजना के अन्र्तगत आने वाले परिवार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और नि न आय गु्रप वाले परिवार शहरी आजीविका मिशन का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। वह पात्र व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), तहसीलदार या अन्य राजस्व अधिकारी से आय प्रमाण पत्र लेकर स बन्धित नगर परिषद् में अपना पंजीकरण करवा कर इस मिशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सुधीर शर्मा ने बताया कि, शहरी बेरोजगारों को आजीविका चलाने के लिए शहरी विकास विभाग ने व्यापक अध्ययन करने के पश्चात् "राष्ट्रीय कौशल विकास निगम"के साथ एमओयू किया है। जो समस्त हिमाचल के शहरों अथवा नगरों के लिए वांछित कौशल का आकलन करेंगा।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को गुणवत्तापूर्ण संस्थान में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के पश्चात् प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जो सभी सरकारी विभागों और उद्योगों में नौकरी के लिए मान्य होगा। सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के हर शहर में लाभार्थियों के लिए "नगर जीवन पद्वति केन्द्र"स्थापित किए जायेंगे जहां से शहरी लोग एक स्थान से पल बर, मैकेनिक आदि की सेवायें सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे। इन केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों के उत्पादों/ सेवाओं को भी विक्रय और पलेसमेंट में सहयोग प्राप्त होगा जबकि "नगर जीवन पद्वति केन्द्र"में लाभार्थियों को शहर के समीप रोजगार दिलवाने के लिए "राष्ट्रीय कौशल विकास निगम"के परामर्शदाता सहयोग देंगे। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि शहरों में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के लिए अलग से विशेष क्षेत्र निर्धारित किए जायेंगे जहां वह स मानजनक तरीके से अपना व्यवसाय चला पायें। इन विशेष क्षेत्रों में पानी, लाईट, शौचालय, ठोस कचरा प्रबन्धन इत्यादि की सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हिमाचल के शहरों की सूरत बदली जाए शहरी आजीविका मिशन इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक माध्यम है। उन्होंने शहरों में रहने वाले पात्र लोगों से आग्रह किया कि वह इस योजना का लाभ प्राप्त करें और अपने शहर को सुन्दर बनाने में सहयोग दें।
खैरा में बनेगा मिनी इन्डोर स्टेडियम
धर्मशाला , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश विभेन्न खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएँ बना रही है। यह जानकारी मु य संसदीय सचिव (सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य) जगजीवन पाल ने खैरा में जयसिंहपुर जोन की अंडर 19 छात्रों की खेल कूद प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद उपस्थित छात्रों व जनसमूह को स बोधित करते हुए कही। खेल कूद प्रतियोगिता में 28 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ छात्रों को विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। कोई भी खेल विधा छोटी नहीं होती, हर खेल विधा में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने छोटे-छोटे स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय इसलिए लिया कि छात्रों में छोटी उम्र से ही खेलों के प्रति रुझान बढे। उन्होंने आगे बताया कि आज कल चल रहे कबड्डी के लीग मैच से प्रेरणा लेकर छात्रों को कब्बड्डी जैसे खेलों की तरह भी ध्यान देना चाहिए, ताकि कब्बड्डी में भी प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आए। उन्होंने आगे बताया कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से दिमाग भी स्वस्थ रहता है। जगजीवन पाल ने बताया कि मु यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि छात्रों में खेलकूद की भावनाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में सुलह विधान सभा क्षेत्र में भी खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिए विषेश कदम उठाए जाएँगे। जगजीवन पाल के अनुसार न केवल स्कूलों, बल्कि युवक मण्डलों के ज़रिये भी युवाओं को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और आगामी समय में अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी ताकि सुलह क्षेत्र की अनेक प्रतिभाएँ निकल कर आएं और भविष्य में देश का ही नहीं प्रदेश का नाम भी रौशन करें। इस अवसर पर स्थानीय खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए मु य संसदीय सचिव ने विधायक निधि से 5100 रुपये देने की घोषणा भी की। जगजीवन पाल ने यह भी घोषणा की कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के खेल मैदान को बड़ा किया जाएगा और खैरा में इन्डोर खेलों के लिए भी मिनी स्टेडियम बनेगा ताकि इनडोर खेलों को भी प्रोत्साहन मिल सके। सुलह के पूर्व अध्यक्ष के एल मेहता, इंटक महासचिव सीता राम सैनी, बीडीसी उपाअध्याक्ष बबली देवी,जि़ला परिषद सदस्य सरिता चौधरी,ग्राम पंचायत प्रधान संगीता देवी, उप प्रधान सुरेश राणा, पूर्व जि़ला परिषद सदस्य बाल कृषण चौधरी,कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव धीमान और स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम गुलेरिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वर्गीय ध्यान चंद की जयंती पर हॉकी प्रतियोगिता
हमीरपुर, , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। हॉकी के सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त खिलाड़ी स्वर्गीय ध्यान चंद की जयंती पर 29 अगस्त को जिला युवा सेवाएं एव खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय पुरूषों व महिलाओं की एक दिसवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ 11 बजे होगा और समापन समारोह सांय 5 बजे होगा जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डा0 चांद प्रकाश शर्मा करेंगे। उन्होंने बताा कि प्रतियोगिता में जिला की 6 टीमें भाग लेगी तथा विजेता रही टीमों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिसका आयोजन माह सितम्बर में ऊना में होगा ।
भोरंज सचिवालय परिसर की दुकानों की नीलामी 10 सितम्बर को
हमीरपुर, , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। लघु सचिवालय परिसर, भोरंज में निर्मित 17 दुकानों व एक कैं टीन को किराय पर देने के लिये खुली नीलामी 10 सितम्बर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर में की जाएगी । यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) बलवान चंद ने दी। उन्होंने बताया कि नीलामी पूर्व बोलीदाताओं को 1000/- रूपये की धरोहर राशि कार्यालय कानूनगो, भोरंज के पास जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य शर्ते मौके पर सुना दी जाएंगी।
सेवा निवृत ब्रिगेडियर सतीश कुमार चयन बोर्ड के सदस्य
हमीरपुर, 28 अगस्त , अध्ीानस्थ सेवाएं चयन बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जे0के0 चौहान ने सेवा निवृत ब्रिगेडियर सतीश कुमार को अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सदस्य नरेश महाजन जोग राज ठाकुर, एसआर मैहता, अवर सचिव उत्तम पटियाल के अतिरिक्त 8वीं गोरखा 5वीं वटालियन के सैन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। अधीनस्थ चयन बोर्ड के सचिव विजय कुमार (हिप्रसे) ने बताया कि ब्रिगेडियर सतीश कुमार गांव बयाड़ा (पालमपुर) जिला कांगड़ा से संबन्ध रखते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ब्रिगेडियर सतीश कुमार 1978 से 2014 तक भारतीय सेना में विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वन उत्पाद की नीलामी 8 सितम्बर
हमीरपुर, , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। वन मण्डलाधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी दी कि रेंज कार्यालय अघार के तहत मिनी सचिवालय भोरंज में पड़े वन उत्पाद चील के 11 लट्ठ (1.862 क्यूविक मीटर) और एक क्विंटल ईंधन योग्य लकड़ी की नीलामी 8 सितम्बर को 11 बजे रेंज अधिकारी अघार के कार्यालय में होगी। उन्होंने इच्छुक बोली दाताओं से आग्रह किया है कि अधिक जानकारी के लिये रेंज अधिकारी अघार से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलें में भाग लें : सीपीएस आईडी लखनपाल
हमीरपुर, , 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंघोट में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक भोरंज विकास खंड के अंडर-14 लडक़ों की जोनल खेल कूद प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वालीबाल में साईं विजन पब्लिक स्कूल, भरेड़ी विजेता तथा रावमापा, भोरंज उप-विजेता रहा । कबड्डी में रावमापा, वाहनवीं विजेता तथा रावमापा, भोरंज उप-विजेता रहा। खो-खो में रावमापा, जाहू प्रथम जबकि रावमापा, वाहनवीं उप-विजेता रहा । बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला लुदर महादेव विजेता तथा रावमापा, जाहू उप-विजेता रहा । सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल ने विजेता रही टीमों का ट्राफी तथा खेल प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये स्थानीय स्कूल को 5000 रूपये की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से प्रदान की। समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के इस युग में विद्यार्थी अपने लक्ष्य को साधने के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लें। खेलों से जहां बच्चों का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है वहीं उनका मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है जिससे उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों से निपटने के लिये अपना अमूल्य सहयोग दें। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चंद वर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्यों का स्वागत करते हुए आयोजित की गई जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं की विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड के 13 स्कूलों के लगभग 100 खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर प्रवक्ता सेवादल नरेश लखनपाल, महासचिव कमल पठानियां, सेवा निवृत प्रधानाचार्य डीपी अग्निहोत्री , स्थानीय प्रधान मीरा देवी, एसएमएस प्रधान दीपक ठाकुर, देवदत्त शर्मा, यशपाल, केवल कृष्ण के अतिरिक्त एडीपीईओ मस्त राम बढयाल, समन्वयक जगदीश चंद, जगत राम,सतीश शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में ऊना जिला के 19 स्कूलों के लिए मिले 3.59 करोड़ : डीसी
ऊना, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला में वर्ष 2014-15 के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 3 करोड़ 59 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसके तहत जिला के 19 स्कूलों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा और मूलभूत सुविधाओं में इज़ाफा होगा। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस राशि में से 94 लाख 50 हजार रूपये इन 19 स्कूलों में लाइब्रेरियों के निर्माण पर खर्च किये जाएंगे। प्रत्येक स्कूल में 6 लाख 75 हजार की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण होगा। इसके अलावा इन सभी स्कूलों में 61 लाख रूपये की राशि से साईंस ब्लॉक, 55 लाख 56 हजार की लागत से क्लासरूम, 87 लाख 97 हजार की लागत से 8 आर्ट व क्राफ्ट रूम, 41 लाख 67 हजार से कम्प्यूटर रूम बनेंगे। उन्होंने बताया कि 28 लाख 21 हजार की लागत से इन स्कूलों में फर्नीचर मुहैय्या करवाया जाएगा। डीसी ने बताया कि यह पैसा सीधा लोक निर्माण विभाग को दे दिया गया है ताकि इन स्कूलों में निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
विकलांग पुनर्वास केन्द्र का अटका मसला हुआ हल, रामपुर में बनेगा भव्य भवन :डीसी
ऊना, 28 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा)। ऊना स्थित प्रदेश के पहले विकलांग पुनर्वास केन्द्र का लम्बे समय से अटका मसला हल हो गया है। जिला प्रशासन ने ऊना के निकट रामपुर में विकलांग पुनर्वास केन्द्र का नया भव्य भवन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए भूमि हस्तांतरण का केस मंजूर करके सरकार को अनुमोदन के लिए भेज दिया है। यह रहस्योद्घाटन डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां किया। उन्होंने बताया कि 30 कनाल जमीन में यह भवन बनेगा। जिला स्तर पर इस बारे सभी औपचारिक्ताएं पूरी कर ली गई हैं। सभी सम्बन्धित विभागों व ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गये हैं और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को जिला स्तर पर पूरा करते हुए मामला सरकार को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि देश के कुछेक राज्यों में ही ये प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हैं और ऊना के रामपुर में 15 करोड़ रूपये की लागत से विकलांग पुनर्वास केन्द्र का भवन बनेगा, जो तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण विकलांगों की दिक्कतों को मद्देनजर रखकर किया जाएगा और इसमें विकलांगों की सुविधा व प्रशिक्षण के लिए तमाम उपकरण मुहैय्या होंगे। इस विकलांग पुनर्वास केन्द्र के नये बनने वाले भवन में प्रशासनिक भवन, प्रशिक्षण केन्द्र, छात्रावास भवन और ऑडिटोरियम की भी सुविधा होगी। इसके अलावा विकलांग पुनर्वास केन्द्र में आने वाले शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए खेल एवं अन्य गतिविधियों के सृजन के लिए भी जमीन का प्रावधान किया गया है। इस केन्द्र में स्किल ट्रेनिंग डिवीजन भी होगी, जबकि होस्टल में 40 पुरूष व 20 महिला प्रशिक्षार्थियों के अलग-अलग खंडों की कुल 60 लोगों की क्षमता वाला छात्रावास होगा। इस छात्रावास में बड़े आकार के कमरे होंगे, जिसमें 4 बिस्तरों की सुविधा के अलावा कम से कम दो व्हीलचेयर भी उपलब्ध होंगी और यह कमरा इतना खुला होगा कि आसानी से इसमें विचरण किया जा सकेगा। होस्टल में दो अलग-अलग किचन, दो डायनिंग हाल, दो कॉमन रूम और दो स्टोर कक्ष होंगे। होस्टल में पर्याप्त संख्या में शौचालय होंगे, जहां जाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में समय-समय पर सेमिनारों एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और ये सभी कार्यक्रम शारीरिक रूप से अक्षम प्रशिक्षणार्थियों के कौशल विकास एवं मार्गदर्शन पर आधारित होंगे। इसमें एक साथ 250 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और पूरा ऑडिटोरियम वातानुकूलित होगा। इस विकलांग पुनर्वास केंद्र में आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टाईप-ए के चार, टाईप बी व सी के 16-16 और टाईप डी का एक क्वाटर निर्मित होगा। डीसी ने बताया कि जैसे ही भूमि हस्तांतरण की सरकार से एप्रूवल प्राप्त हो जाएगी, इसके भवन के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के इस पहले विकलांग पुनर्वास केन्द्र के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि चयनित करने का जिला के विभिन्न विकलांग संघों और विकलांग पुनर्वास केन्द्र के अधिकारियों व स्टाफ ने स्वागत किया है और इसके लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है।