भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने डेनमार्क में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को तीसरे दौर का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सातवीं वरीय सायना ने जापान की सायाका ताकाशाही के खिलाफ पहले गेम हारने के बाद वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एक घंटा पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सायना ने 14-21, 21-18, 21-12 से जीत हासिल की। ताकाशाही से सायना की करियर में यह दूसरी भिड़ंत थी, जिसमें उन्हें दूसरी बार सफलता मिली।
पहले गेम में ताकाशाही ने बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए एकतरफा मुकाबले में सायना को मात दे दी। सायना पहले गेम में एक बार भी ताकाशाही से आगे नहीं निकल सकीं। दूसरे गेम में भी ताकाशाही एक समय 13-8 की बढ़त पर थीं, लेकिन सायना ने इसके बाद अपना स्तर उठाते हुए बेहतरीन संघर्ष किया और 18-18 से गेम बराबर करने के बाद जीत हासिल कर ली।
तीसरे गेम में सायना पूरे रौ में लौट चुकी थीं। 6-6 से बराबरी के बाद सायना ने लगातार छह अंक अर्जित कर 12-6 से बढ़त लेने के बाद फिर ताकाशाही को वापसी का मौका नहीं दिया। सायना अब क्वार्टर फाइनल में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई से भिड़ेंगी।