Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अगस्त)

$
0
0
पन्ना में प्रधानमंत्री जनधन योजना का विधायक गुनौर ने किया शुभारंभ 
  • बैंक में खाता खुलने से गरीब जुडा अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से-प्रधानमंत्री

panna news
पन्ना 28 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह में घोषित प्रधानमंत्री जनधन योजना पूरे देश में समारोहपूर्वक शुरू की गई। नई दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया। पन्ना में जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने योजना का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने 50 नये बैंक खाताधारकों को पासबुके प्रदान की। समारोह अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने की। समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, श्री सतानन्द गौतम, जनप्रतिनिधिगण, बैंकर्स, अधिकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता तथा आमजन उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि ने 10 खाता धारकों को रूपये कार्ड वितरित किए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि बैंक में खाता खुलने के साथ ही गरीब अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जुड गया है। उसकी आर्थिक अश्पृश्यता समाप्त हो गई है। पूरे देश में एक साथ 7 हजार शिविर लगाकर बैंकों ने एक ही दिन में एक करोड 50 लाख खाते खोलकर इतिहास रच दिया है। यह खाता शून्य बैलेन्स पर खोला जा रहा हैं खाता खोलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रूपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। उन्हें नियमित खाता संचालन करने पर 6 महीने में 5 हजार रूपये की ओव्हर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। आगामी 26 जनवरी 2015 तक खाता खोलने वाले हितग्राहियों को 30 हजार रूपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इन सभी खातों को आधार कार्ड से जोडा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बैंक में खाता खुलने के साथ गरीब को गरीबी से लडने की शक्ति मिलेगी। हमारा देश सादगी और नियमित छोटी बचत करने वाला देश है। बैंक में खाता न होने पर महिलाए घर में इधर-उधर रूपये छुपाती हैं। अब उन्हें बैंक में सुरक्षित बचत का अवसर दिया जा रहा है। यह देश के विकास के लिए बडे आर्थिक कदम के साथ-साथ बहुत बडा मनोवैज्ञानिक परिवर्तन है। बैंक में खाता खोलने से गरीब साहूकारी के दूष्चक्र मुक्त होगा। बैंक खाता खोलने के साथ बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार होगा। इससे लाखों शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। समारोह में वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि देश में अभी केवल 58 प्रतिशत परिवारों के पास ही बैंक खाते हैं। देश में लगभग 10 करोड परिवार बैंक खातों से वंचित हैं। आगामी 26 जनवरी तक इनमें से 7 करोड 50 लाख परिवारों के बैंक खाते खोले जाएंगे। इसके लिए शासन और बैंक मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। केवल तीन दिनों में एक करोड 50 लाख खाते बैंकों में खोले गए हैं। देशभर में लगातार शिविर लगाकर खाते खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना आर्थिक विकास के लिए बडा कदम साबित होगी। समारोह में वित्त राज्यमंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री सहित 30 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कई केन्द्रीय मंत्री सहित सांसदगण, विधायक देशभर के जिला मुख्यालयों में एक साथ इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। 

निजी शालाओं मंे गरीब बच्चों को देना होगा प्रवेश

पन्ना 28 अगस्त 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बताया गया कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में गरीब बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश देना होगा। निजी विद्यालयों की कुल प्रवेश क्षमता का 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश देने की बाद्धता होगी। निजी विद्यालयों द्वारा ऐसे समस्त प्रवेशित बच्चों की शुल्क की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2013-14 में निजी विद्यालयों द्वारा 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया गया था। प्रवेशित बच्चों की शुल्क की प्रतिपूर्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जिले के समस्त निजी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि 2011 से 2014 तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेशित बच्चों की इन्ट्री पोर्टल पर करने के साथ प्रस्ताव तैयार करें। संबंधित क्षेत्र के सीएसी के द्वारा सत्यापित शुल्क का प्रमाण पत्र के साथ प्रस्ताव की कापी जिला शिक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से 8 सितंबर तक जमा करा दें। विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके उपरांत पोर्टल पर विद्यार्थियों की जानकारी दर्ज नही हो सकेगी। 

अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को निःशुल्क प्रशिक्षण

पन्ना 28 अगस्त 14/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उचित रोजगार के लिए प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 17 सितंबर से भोपाल में मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिसर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास, पठन-पाठन सामग्री की निःशुल्क सुविधा देने के साथ शिष्यवृत्ति की राशि भी दी जाएगी। प्रशिक्षण में कक्षा 5वीं पास से लेकर इन्जीनियरिंग डिग्री धारी अनुसूचित जनजाति के 18 से 30 वर्ष आयु के युवक-युवती भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण राजीव गांधी भवन 35 श्यामला हिल्स भोपाल में दिया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र पे्रषित करके 16 से 18 सितंबर तक भोपाल में मेपसेट चयन शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। उन्हें आने जाने का किराया दिया जाएगा। 

कलेक्टर ने किया पन्ना तहसील कार्यालय का निरीक्षण

panna news
पन्ना 28 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अभिलेख ठीक से संधारित न करने तथा रिकार्ड रूम में अभिलेख व्यवस्थित न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा तहसीलदार जी.आर. शाक्य को कार्यालय व्यवस्थित रखने एवं नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि तहसील की समस्त परिसम्पत्तियां निर्धारित पंजी में अनिवार्य रूप दर्ज करें। कर्मचारियों की सेवापुस्तिका तथा पासबुक अद्यतन रखें। कार्यालय के सभी अभिलेख तथा नस्तियां व्यवस्थित रखें। कार्यालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय के साथ निर्मित कम्प्यूटर कक्ष एवं अभिलेखागार के रिक्त भवन का उचित उपयोग करें। कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री को नियमानुसार अभिलेखित कराएं। आमजनता तथा शासन से प्राप्त पत्रों का समय पर निराकरण करें। निरीक्षण के समय एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>