सांसद एवं विधायक द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ, शुभारम्भ दिवस को बारह हजार से अधिक खाते खुले
सीधी 28 अगस्त 2014 आज यहां यूनियन बैंक आॅफ इंडिया तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रीती पाठक एवं विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ किया। योजना के शुभारंभ वाले दिन जिले में 12 हजार 800 खातेदारों ने विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए। इसमें अकेले यूनियन बैंक आॅफ इंडिया ने 5 हजार 200 खातेदारों के खाते खोले। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए देश के तमाम लोगों को आर्थिक निर्भरता की ओर ले जाने की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक परिवार के बैंकों में खाते खुलने चाहिए, ताकि वे खाते के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। श्री शुक्ला ने कहा कि इस योजना के तहत खातेदारों का बीमा भी किया जाएगा तथा इसके माध्यम से दी जाने वाली सभी सुविधाएं खातेदारों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नवीन महत्वाकांक्षी योजना लोगों के लिए वरदान सावित होगी। विधायक श्री शुक्ला ने जिले के नए कलेक्टर की कार्य प्रणाली की भूरि-भूरि सराहना की और कहा िकवे जिस तरह जनता के हित के लिए कार्य कर रहे हैं, उससे उम्मीद बंधी है कि वे जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन हितैषी मूलक जिन योजनाओं का इतिहास में नाम लिखा जाएगा, उनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना भी शामिल रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जन-जन के कल्याण के लिए अभिनव एवं महत्वाकांक्षी जनधन योजना की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना को आम लोगों के वित्तीय हितों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। उन्होंने इस योजना के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधन को साधुवाद दिया। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रत्येक परिवार का बैंक में एक खाता अवश्य होना चाहिए और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले बैंकों के पास संसाधनों की कमी के कारण जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाने में कठिनाइयां आती रही हैं, मगर अब प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से परिवारों के सरलता से बैंकों में खाते खोले जा सकेंगे। इस योजना को सफल बनाने के लिए बैंकर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाता खोलते ही खातेदार का एक लाख रूपये का बीमा कर दिया जाएगा। उन्होंने इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की बैंकर्स से अपेक्षा की। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया रीवा के सहायक महाप्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री के.के. तिवारी एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री केमला प्रजापति सहित विभिन्न अधिकारीगण, नागरिकगण एवं खातेदार उपस्थित थे।