अस्पताल के लिये पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, बड़ी मुष्किल से पटरी पर आया है अस्पताल का मुद्दाः प्रभारी मंत्री
छतरपुर। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा षिलान्यास किये जाने के बाद भी 268 बिस्तर का नया अस्पताल आकार नहीं ले पा रहा है। अस्पताल का निर्माण न हो पाने के कारण मरीजों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। छतरपुर के जागरूक पत्रकारों ने इस मुद्दे को अपने हाथ में लिया और लगातार अस्पताल निर्माण के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। गुरूवार को छतरपुर पहुंचे म.प्र.शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को पत्रकारों ने अस्पताल निर्माण के लिये सर्किट हाउस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा बड़ी मुष्किल से पटरी पर आया है। अब जल्दी इस दिषा में काम प्रारंभ होगा। गौरतलब हो कि छतरपुर में जो अस्पताल है वह तब शुरू हुआ था जब शहर की आबादी मात्र 20 हजार थी। अब जिले की जनसंख्या बढ़कर लगभग 16 लाख हो गई है। आसपास के जिलों में भी व्यवस्थित अस्पताल नहीं है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने जनता की मांग को ध्यान में रखकर वर्ष 2008 में 268 बिस्तर वाले अस्पताल का षिलान्यास किया था। इस निर्माण कार्य के लिये बीआरजीएफ मद से 1.50 करोड़ का बजट भी आवंटित हुआ था लेकिन जब अस्पताल निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया तो जिला पंचायत ने दिया गया बजट वापस ले लिया। पिछले महीने पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम संवोधित एक ज्ञापन प्रभारी कलेक्टर डा. सतेंद्र सिंह को दिया था। अब गुरूवार को जिले के दौरे पर आये प्रभारी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी ज्ञापन देकर अस्पताल के लिये बजट उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल, अषोक नायडू, केषव शर्मा, प्रतीक खरे, सुषील दुबे, कमलेष पाण्डेय, अषोक खरे, देवेंद्र दीप सिंह राजूसरदार, सचिन अग्रवाल, बिजय द्विवेदी, शैलेंद्र अग्रवाल, मनोज सोनी, भरत चैरसिया संतू, प्रकाष कठल, राजीव खरे, मुर्सलीन खान, सत्यप्रकाष विष्वकर्मा, प्रमोद चैरसिया, जेके आषू, गोल्डू सेन, डा. दिनेष पाठक नाना, पंकज मोदी, राघवेंद्र सिंह बुंदेला पप्पूराजा, राजेष द्विवेदी, हरीमोहन सोनी, विपिन शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।
स्टेडियम समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्वीकृत किये महत्वपूर्ण प्रस्ताव
जिला कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी स्टेडयम समिति की बैठक में निम्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत हुये।
1.जिला योजना समिति द्वारा स्वीकृत 38 लाख के प्रस्ताव प्राक्कलन अनुसार निर्माण ऐजेन्सी पी.डब्लू.डी. को बनाया गया जिसमें एन.सी.सी. की तरफ पवेलियन निर्माण किया जावेगा।
2.स्टेडियम समिति द्वारा पूर्व कराये गये निर्माण कार्याे के भुगतान की स्वीकृति दी गई।
3.पूर्व स्वीकृत स्र्पोट हाॅस्टल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुयी इसके लिये नगर पालिका परिषद् को निर्माण एजेन्सी स्वीकृत किया गया। जिसमें दुकानों के लिये ओपन टेन्डर कराने की स्वीकृति दी गई। दुकानों के ऊपर 7 हाॅल टीमों के ठहरने के लिये बनाये जायेगे।
4.स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था एवं एक टायलेट निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
5.हाॅकी खेल मैदान विकसित करने के लिये पी.डब्लू.डी. द्वारा प्राक्कलन बनाकर यू.जी.सी. भेजने की स्वीकृत दी गई।
स्टेडियम के ट्रेक की रिपेयरिंग कराने की प्राक्कलन अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई आज की बैठक में प्राचार्य डाॅ.एल.एल.कोरी.,सरदार प्यारा सिंह,डाॅ.हृदेश खरे,रविगुप्ता,सुशील दुबे,कर्यपालन यंत्री पी.डब्लू.डी.,बुन्देलखण्ड मोटर कम्पनी से अनुपम अग्रवाल,भगवत अग्रवाल,के साथ डाॅ.आर.सी. पाठक, प्रदीप अविद्रा,बृजेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डाॅ.पी.के. पटैरिया ने किया तथा स्टेडियम के लिपिक आकाश जैन ने बैठक की सभी तैयारी की।