केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने शुक्रवार को यहां कहा कि लालू-नीतीश विधानसभा उपचुनाव में जीत पर इतराएं नहीं, यह जल्दी ही काफूर हो जाएगी। पासवान ने कहा कि यह जीत स्वाभाविक नहीं बल्कि अनायास है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव में एनडीए को उम्मीदवार चुनने में थोड़ी भूल हो गई।
पासवान ने कहा कि तीनों पार्टियों के गठबंधन का कोई भविष्य बिहार में नहीं है। इस चुनाव में भी भाजपा सबसे अधिक सीटें जीत कर आई है। दस सीटों में से भाजपा को चार सीटें मिली हैं जबकि राजद को तीन, जदयू को दो और कांग्रेस को एक ही सीट मिली है। गठबंधन का जीत का जश्न मनाना उसी तरह है जैसे तीन फेल छात्र अपने शिक्षक को 20-20 नंबर जोड़ देने को कहें जिससे वह प्रथम श्रेणी में पास हो जाएं।
उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम को भी हाथ मिलाने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह दोनों सत्ता के लिए इतने असैद्धांतिक नहीं हैं। उन्होंने कहा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी।