प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के वक्त केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकार में नंबर दो के तौर पर जिम्मा संभालेंगे। जरूरी हुआ तो वही कैबिनेट की बैठक भी लेंगे। इसी बाबत शुक्रवार से प्रस्तावित राजनाथ का जम्मू-कश्मीर का दौरा टल गया है।
पिछले महीने मोदी की ब्राजील यात्रा से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से राजनाथ सिंह को सरकार में नंबर दो ठहरा दिया गया था। औपचारिक रूप से नोट जारी कर सूचना दे दी गई थी कि प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में जरूरत हुई तो कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ही करेंगे। सूत्रों का कहना है कि वही व्यवस्था शनिवार से शुरू हो रही मोदी की जापान यात्रा के काल में भी लागू रहेगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, राजनाथ जम्मू-कश्मीर के सीमांत क्षेत्र में दौरा करना चाहते थे। हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार की जा रही गोलाबारी के बीच राजनाथ सिंह फौजियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जाना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए उन्हें यह दौरा टालना पड़ा। जब तक प्रधानमंत्री पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश वापस नहीं लौटते हैं राजनाथ दिल्ली में ही बने रहेंगे।