केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे को पत्र लिखकर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के रहस्यों को उजागर करने के लिए की जा रही जांच में तेजी लाने का निर्देश देने की गुजारिश की है। थरूर ने कहा कि वे मीडिया में व्यक्त किए जा रहे 'विभिन्न तरह के अनुमानों को पढ़कर डर गए हैं।' मंत्री ने कहा कि वे सुनंदा (52) की मौत की जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सच्चाई सामने आनी चाहिए।
राजधानी के एक होटल के कमरे में सुनंदा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। शिंदे को लिखे गए पत्र में थरूर ने कहा है, "अपने शोक की अवस्था के बीच मैं मीडिया की रिपोर्ट के केंद्र में हूं और मैं व्यक्त किए जा रहे विभिन्न तरह के अनुमानों को लेकर डरा हुआ हूं।"विवाहेतर संबंधों को लेकर विवाद, फिर 'हम खुश हैं'वाला साझा बयान के बाद उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर शुक्रवार की रात 8.30 बजे दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई थीं।
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने शनिवार को कहा था कि पोस्टमार्टम के लिहाज से हम कह सकते हैं कि यह अस्वाभाविक अकस्मात मृत्यु का मामला है। शरीर पर कई चोट के निशान हैं, लेकिन फिलहाल ब्योरे का विश्लेषण नहीं किया जा सकता। पुलिस का हालांकि कहना है कि यह ड्रग के अथवा नींद की गोलियों की गोलियों के अधिक खुराक लेने का मामला हो सकता है।