Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अगस्त)

$
0
0
षिवसेना सौपेंगी ज्ञापन, होगा पुतला दहन आज

vidisha map
विदिषा देषबन्धु । षिवसेना जिला अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को दोपहर 01 बजें षिवसेना जिला कार्यालय रायपुरा स्कूल से सभी षिवसैनिक व ग्राम वासी एकत्रित होकर जुलूस के रूप में बड़ा बाजार, निकासा, माधवगंज चैराहे के मुख्य मार्गो से होते हुए आबकारी कार्यालय पहुंचेगे और अवैद्य रूप से बिक रही ग्राम घाटखेड़ी में शराब के करोबार को बंद करवाने के सम्बंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पष्चात् जुलूस आगे बढ़ते हुए हास्पिटल रोड़ से होते हुए कलेक्टेªट पहुचंकर ग्राम गिर्रट दुपारिया, सगौदा, पथरिया, परासी, कारेला, आमोदा, घाटखेड़ी, सतधारा बने रोड़ जिस पर ग्राम करेला के बीचों बीच दल-दल एवं कीचड़ व घटिया निर्माण के चलते रोड़ की खस्ता हालत के विरोध में लोक निर्माण अधिकारी का पुतला दहन करेंगे और रोड़ की गुणवत्ता की जाचं व अधूरे पड़े रोड़ निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी जिला मंत्री नरेष यादव ने दी है। 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>