Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

शीर्ष वरीय ज्यूरेई को हरा मैरीन बनीं विश्व बैडमिंटन चैम्पियन

$
0
0

Carolina Marin
डेनमार्क में बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को महिला एकल मुकाबले में स्पेन की कैरोलीना मैरीन ने बड़ा उलटफेर करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई को हराकर खिताब जीत लिया। इसके साथ ही मैरीन विश्व चैम्पियनशिप में खिताबी हासिल करने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी भी बन गईं। नौवीं वरीय मैरीन ने एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ज्यूरेई को 17-21, 21-17, 21-18 से हरा दिया।

पहले गेम में ज्यूरेई ने लगातार पांच अंक हासिल करते हुए शुरुआती बढ़त बना ली और कभी भी मैरीन को आगे नहीं होने दिया और आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी एक समय ज्यूरेई 13-8 से आगे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद मैरीन ने जोरदार वापसी की। इसके बाद मैरीन लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर का अंतर 12-13 पर ले आईं और दो अंक गंवाने के बाद फिर से पांच अंक लगाता हासिल कर 17-15 की बढ़त हासिल कर ली। मैरीन ने जल्द ही इस बढ़त को जीत में तब्दील कर मैच को निर्णायक गेम में धकेल दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला। 17-17 से स्कोर बराबर रहने के बाद मैरीन ने अंतिम क्षणों में अपना धैर्य बरकरार रखते हुए दो अंक हासिल कर 19-17 की बढ़त ले ली। लेकिन ज्यूरेई एक बार फिर स्कोर का अंतर 18-19 पर लाने में सफल रहीं। हालांकि मैरीन ने आखिरी दो अंक अर्जित करियर का पहला विशअव चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। मैरीन सेमीफाइनल में भारतीय स्टार पी. वी. सिंधु को हराकर फाइनल में पहुंची थीं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>