कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकर पर देश की शैक्षणिक प्रणाली का राजनीतिकरण करने और संघीय व्यवस्था में छेड़छाड़ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा, "स्कूलों में अलग तरह की इतिहास की पुस्तक पढ़ाई जाने लगी है। गुजरात में पहले ही इतिहास की किताबों में ऐसा हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "शिक्षा का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? संस्थानों, शोध एवं विज्ञान को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए।"शर्मा ने कहा कि योजना आयोग को भंग करने का निर्णय लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से इस बारे में मशविरा नहीं किया। उन्होंने कहा, "योजना आयोग को भंग करने का मनमाना निर्णय हमारी संघीय संरचना पर चोट है।"
उन्होंने सवाल किया, "क्या मंत्रिमंडलीय सरकार की शुचिता बरकरार रखी जा रही है या चुपके से इसे अध्यक्षात्मक स्वरूप में बदला जा रहा है, जहां केवल एक ही अवाज सुनी जाती है।"शर्मा ने यह भी कहा कि यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपना निजी सचिव नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, "केंद्र की राजग सरकार में इस वक्त करीब 18 ऐसे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।"