पटना वि.विः- पटना वि.वि. की मौजूदा हालात पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने रोष जाहिर कर वि.वि. प्रशासन एवं जिला प्रशासन की विपफलता करार दिया है। संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कंैपस क अंदर तनाव बढ़ना चिन्ताजनक है।
इस तनाव को कम करने को लेकर तमाम छात्रा संगठनों एवं शिक्षा हित में सरोकार रखने वालांे लोगों को संयुक्त पहलकदमी करनी चाहिए। वि. वि. प्रशासन से तत्काल छात्रा - शिक्षक एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग करते हुए पटना वि.वि. के छात्रा-छात्राओं के सुरक्षा के मसले पर राजभवन एवं राज्य सरकार से हस्तक्षेप की माँग की।