Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
नेशनल हाईवे पर आए दिन हो रहे हे हादसे

jhabua news
पिटोल --- पिटोल से झाबुआ के बीच अधूरा पडा फोरलेन एक बार फिर बना एक बडें हादसे का कारण षनिवार अल सुबह 03ः30 बजे पिटोल के समिप पाॅच का नाका में एक ट्रक एवं आयसर की आमने सामने हुई जोरदार भिडन्त में दोनों गाडीयों के सामने से परखच्चे उड गयें वही एक चालक की मोैके पर ही मोत हो गयी व तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गयें। पुलिस प्रभारी ओ पी मोहता के अनुसार सुबह दो वाहनों के टकराने की सूचना मिली मौके पर दिल दहलाने वाला हादसा सामने था अहमदाबाद से इन्दौर जा रही आयसर क्र. एम पी 11 जी 9690 एंव सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एफ 2368 के बीच हुई जोरदार भिंडत मे आयसर चालक विष्णु पिता नानुराम मोरें उम्र 33 वर्ष निवासी रिंगनोद ने मोके पर ही दम तोड दिया था दुुर्घटना मे मृतक के सर मे गम्भीर चोंटे आयी वही ट्रक चालक फतेसिंह पिता घासीराम निवासी गन्धवानी जिसके हाथ पैर कई जगह से टुटे उसे गम्भीर हालत मे इन्दौर ले जाया गया। दोनो वाहनों के क्लीनर भी गम्भीर है जिनका ईलाज चल रहा है। आये दिन हो रही घटनाओं के बाद भी नही ले रहे है सबक..    पिटोल से झाबुआ के बीच इस अधूरे पडे नेषनल हाईवे 47 फोरलेन पर हादसे हो रहे हैं जिनमे अब तक दर्जन भर से अधिक जाने जा चूकी है। किन्तु न तो फोरलेन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है। एवं न ही इस मार्ग पर वाहनों को चलने के लिये उचित संकेतक लगे हेै जो लगातार इन दुर्घटनाओं को कारण बनते जा रहे है।

जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सभा कक्ष मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 98 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में करणसिंह पिता जोखना निवासी पिपलिया तहसील झाबुआ ने ग्राम पिपलिया में अनास नदी पर बने डेम के गेट खुलने से नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम जुनापानी के चेची फलिया में विद्युत पोल लगाने एवं विद्युत लाइन चालू करवाने के लिए ग्रामीणो ने आवेदन दिया। सुनिता पति सतीश डामर निवासी महुडीपाडा कला तहसील पेटलावद ने आशा के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। केसरीमल राठौर निवासी राजगढ रोड पारा तहसील झाबुआ ने हृदय की बाय पास सर्जरी पर खर्च हुए दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कोयाधारियाॅ से टिटकीखेडा तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण स्वीकृत करवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। ग्राम उमरीयावजयंत्री तहसील झाबुआ के बालू पिता नानसिंह रमेश पिता मन्नु मकवाना, पेमा, दिनु, अमरा, अपसिंह, मानसिंह राकेश, मुन्ना, बाथू, मेताब इत्यादि ने बीपीएल सूची में नाम जोडने के लिये दिये गये आवेदन तहसील कार्यालय झाबुआ द्वारा गुम कर देने की शिकायत की। कालू पिता नाथू निवासी मातासुला डांगी तहसील राणापुर ने पिछले चार माह से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। भूरसिंह पिता जोखिया निवासी अनुपुरा फलिया पिपलखुटा तहसील मेघनगर ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने एवं कपिलधारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पिपलखुंटा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण नहीं करने की शिकायत की। बालूसिंह पिता भीमसिंह, मेहरबान पिता रामसिंह, पन्नालाल पिता शुक्ला निवासी झौसरपाडा तहसील पेटलावद ने माही मुख्य डेम बाॅध में डूब प्रभावित भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम छोटासलुनिया के ग्रामीणों ने तालाब निर्माण की 10-10 सप्ताह की मजदूरी का भुगतान सरपंच सचिव द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत की। दशरथ सिंह पिता मोडसिंह निवासी हमीरगढ तहसील पेटलावद ने मनरेगा योजनांतर्गत किये गये ब्लास्टिंग कार्य का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीलाबाई रसोईयन शासकीय मीडिल स्कूल ग्राम टेमरिया विकासखण्ड पेटलावद ने विगत 12 माह का मानदेय का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुॅवरसिंह पिता भुचर निवासी छापरी रणवास तहसील झाबुआ ने ट्रेक्टर एवं मजदूरों का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खेरमाल के ग्रामीणों ने डुगरा फलिया में स्कूल भवन बनवाने के लिए आवेदन दिया।

जिले में अब तक कुल 609.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 609.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1010.9 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 17.3 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 35.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 11.8 मि.मी., थांदला में नील मि.मी., रानापुर में 28.0 मि.मी., मेघनगर में 9.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 40.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ एस0पी0सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी बाबु पिता कानजी मचार, उम्र 28 वर्ष, निवासी नांगनखेडी, जो कि थाना रानापुर के अपराध क्रमांक 546/09, 547/09, फौ0मुं0नं0 1507/09, 1956/11, धारा 394,395,397 भादवि में वर्ष 2009 से फरार चल रहा था, उक्त स्थाई वारंटी को गिरफतार किये जाने हेतु 1,000/-रू0 का ईनाम उद्घोषित किया गया था, जिसे क्राईम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम प्र0आर0 कैलाशसिंह, प्र0आर0 शंशाक दुबे, प्र0आर0 रवि, आर0 तानसिंह, आर0 गलालसिंह द्वारा घेराबंदी कर गिरफ््तार किया।
           
डरा धमका कर किया बलात्कार 

झाबूआ---आरोपी ईश्वर उर्फ भया पिता रादु डामोर, निवासी अलस्याखेड़ी ने पीडि़ता, उम्र 16 वर्ष, 5 माह, निवासी नवापाड़ा को डरा-धमकाकर अपहरण कर अपने घर में ले जाकर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 207/2014, धारा 363,376 भादवि एवं 3/4 लैं0अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रूरता अधिनियम मे आरोपी गिरफ्तार, गाय एवं केड़ों को भेजा गौशाला 

झाबूआ---फरियादी विष्णु पिता भेरूलाल पारगी, उम्र 33 वर्ष, निवासी छोटी गेहण्डी ने बताया कि पिक-अप लोडिंग क्र. एमपी-13-जीए-4457 का चालक अपने वाहन में चार गाय व दो केडे अवैध रूप से ठुस-ठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर ले जा रहा था। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 371/14, धारा 4,6,9 गौवंश अधिनियम एवं 11 पशु कु्ररता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>