Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 154 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 154 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन कराए जाने के प्राप्त हुए जिन पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदारो को दिए गए। उन्होंने कहा है कि टोटल मशीन से शीघ्र सर्वे की कार्यवाही सम्पादित की जाए। सर्वे के दौरान आवेदकों को भी उन्होंने उपस्थित रहने की सलाह दी है। ग्यारसपुर तहसील में चिरोदा ग्राम की श्रीमती शीलाबाई ने बताया कि कैंसर रोग से पीडि़त हूं और उन्होंने इलाज की व्यवस्थाएं कराए जाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने स्टीमेंट के आधार पर राशि स्वीकृत कराए जाने का आश्वासन देते हुए मौके पर मौजूद चिकित्सक को कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बासौदा बरेठ रोड की श्रीमती रामकली बाई के इलाज की व्यवस्थएं सुनिश्चित की गई। कुरवाई तहसील की आवेदिका सहरा केसर ने सेन्ट्रल सेक्टर स्काॅलरशिप अब तक प्राप्त नही हुई है जिस पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

अफ्रीकन देशों के आने वालो की जानकारी उपलब्ध कराएं

विदिशा जिले में इबोला वायरस की रोकथाम और कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जबावदेही सौंपी गई है। उन्होंने जिले के नागरिकों से कहा है कि यदि कोई यात्री अफ्रीकन देशों से आया हुआ पाया जाता है तो उसकी जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराए। आमजन जानकारियां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी को उनके कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232047 पर या उनके मोबाइल नं 9685653302 पर तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन को जिला चिकित्सालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232948 पर और उनके मोबाइल नं 9406536660 इसके अलावा जिला एपिडीमियोलाॅजिस्ट (आईडीएसपी) डाॅ मोहम्मद शोएब खाॅन को दूरभाष क्रमांक 07592-232668 पर और उनके मोबाइल नं 9424463199 पर जानकारी दे सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जेसानी ने स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि जिले के प्रत्येक स्टेशन, बस स्टेण्डो पर अधीनस्थ कार्यालयीन कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर उन क्षेत्रों में यात्रीगणों को उद्घोषणा के माध्यम से इबोला वायरस के बारे में जानकारी दी जाए। इस वायरस से गंभीर एवं घातक बीमारी हो जाती है जिसमें मृत्यु दर पचास से नब्बे प्रतिशत रहती है। इसी प्रकार की अपेक्षा जिले के पर्यटक क्षेत्रों में क्रियान्वित कराए जाने के निर्देश संबंधित विभागांे को जारी किए गए है।

एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक आर्थिक सहायता के प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने राशि जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि लटेरी तहसील मेें ग्राम दौरला के संजीव शर्मा की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मुल्लोबाई को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए और अत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जारी की गई है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के पुलिस  थानो में दर्ज अपराध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा अनुसार थाना सिरोंज में दर्ज अपराध 44/14  प्रकरण के अज्ञात आरोपी के विरूद्व फरियादी श्री कुन्दनलाल पुत्र भोंदालाल कडेरा निवासी ग्राम नारायणपुर ने अपनी नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है इसी प्रकार विदिशा कोतवाली में दर्ज अपराध के फरार आरोपी श्रीमती बत्तोबाई उर्फ अनीता पत्नी सुन्दर सिंह राजपूत और मनोज पुत्र सुन्दर सिंह राजपूत निवासीगण कागदीपुरा विदिशा फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि दो-दो हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैै। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

वायु सेना भर्ती जागरूकता शिविर आज

जिले के अविवाहित युवकों के लिए वायु सेना में भर्ती के लिए जागरूकता शिविर आज तीन सितम्बर को आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाला यह शिविर जालोरी गार्डन विदिशा में प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें वायु सैनिक भर्ती केन्द्र भोपाल के अधिकारी स्वंय उपस्थित होकर आवेदकों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। जिला रोजगार अधिकारी डाॅ ऊषा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि वायु सेना भर्ती जागरूकता शिविर में शामिल होने वाले अविवाहित युवकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं बारहवीं गणित न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अथवा पाॅली इंजीनियरिंग (मैेकेनिकल), इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स, आटो मोबाइल, कम्प्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमैंटेशन टेक्नाॅलाजी, सूचना प्रौद्योगिकी में 50 प्रतिशत अंको सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उनकी आयु एक फरवरी 1995 से 30 जून 1998 के मध्य होना चाहिए और ऊंचाई कम से कम 152.5 सेमी होना चाहिए। उक्त जारूकता शिविर वायु सैनिक भर्ती रैली गु्रप एक्स तकनीकी पद के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के उद्वेश्य से आयोजित किया जा रहा है। वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के द्वारा 11 सितम्बर से 14 सितम्बर के मध्य खेल मैदान महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास राइट टाउन जबलपुर में भर्ती रैली प्रस्तावित की गई है। जिसमें विदिशा जिले के आवेदकगण 11 सितम्बर को शामिल हो सकेंगे। 

जिले में 640.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जिले में अब तक 640.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 708.6 मिमी, बासौदा मंे 622 मिमी, कुरवाई में 709.4 मिमी, सिरोंज में 532 मिमी, लटेरी मंे 716 मिमी, ग्यारसपुर में 628 मिमी, गुलाबगंज में 664 मिमी और नटेरन में 540 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। दो सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 6.9 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे एक मिमी, बासौदा में 12 मिमी, कुरवाई में 1.8 मिमी, ग्यारसपुर में 20 मिमी, गुलाबगंज मंे 9 मिमी और नटेरन मंे 11 मिमी वर्षा हुई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>