Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे

छतरपुर/02 सितम्बर/भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर दोपहर 2.30 बजे से 4.45 बजे तक स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में प्रधानमंत्री के संबोधन को देखने एवं सुनने के लिये टेलिविजन, बिजली व्यवस्था एवं दूरदर्शन के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही दूरस्थ स्थलों पर जहां टेलिविजन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखा पाना संभव न हो, ऐसे स्थानों पर रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बताया कि टेलीविजन एवं रेडियो प्रसारण के अलावा प्रधानमंत्री का संबोधन इंटरनेट तथा ऐडूसेट के द्वारा कम्प्यूटर, लैपटाॅप एवं मोबाइल पर भी देखा एवं सुना जा सकता है।

बिजावर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की कार्यशाला सम्पन्न 

chhatarpur news
छतरपुर/02 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर में परिक्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रत्येक परिक्षेत्र स्तरीय मुख्यालय में भी इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं तथा ट्रेनिंग कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। बिजावर, जटाशंकर तथा धर्मपुरा परिक्षेत्र स्तरीय मुख्यालयों में परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी की उपस्थिति में कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री बागरी ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के सप्ताहांे को मनाने की मंशा यही है कि सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले। इसके लिये सभी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ता को एक टीम वर्क के रूप में कार्य करना होगा। कार्यशाला के दौरान  बताया गया कि फ्लिप चार्ट एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की आयु 6 माह के पूरे होते ही सातवें महीने में ऊपरी आहार की शुरूआत कैसे की जाये। किस प्रकार की माता को शिशु के खान-पान स्वच्छता आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाये। कार्यशाला में डायरिया के कारण एवं इससे बचाव, संतुलित आहार, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती धात्री माताओं की पोषण आवश्यकताओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी श्री बागरी ने बताया कि पोषण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती, धात्रीमाताओं तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण आवश्यकताआंे के बारे में जागरूक करना तथा उसके महत्व को बताना है ताकि भविष्य में बच्चा और उसकी माँ स्वस्थ रहे तथा उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। कार्यशाला के अन्त में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के कौशल उन्नयन को जांचा एवं परखा गया, साथ ही आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान रैली का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।   

आदिवासी बाहुल्य ग्राम पटोरी के विकास की हुई समीक्षा

छतरपुर/02 सितम्बर/बिजावर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पटोरी को दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद द्वारा ग्राम गोद योजना के तहत गोद लिया गया था। पटोरी ग्राम के विकास हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के डाॅ. आर के श्रीवास्तव एवं जिला प्रशासन तथा चेतना संस्था के सहयोग से लगातार विकास की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। सुदूर दुर्गम क्षेत्र में बसे इस गांव के पुनरूत्थान के लिये आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 शासकीय विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति में कार्य योजना तैयारी की समीक्षा की गयी। विभागों की ओर से प्रस्तुत सुझाव एनआईआरडी हैदराबाद भेजे जायेगें, इसके साथ ही जिला कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अनुशंसा पर एनआईआरडी हैदराबाद द्वारा ग्राम पटोरी में सभी आदिवासी परिवारों कोे सोलर लाइट, सोलर टार्च एवं स्ट्रीट लाईटें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। इन लाईटों के रख-रखाव हेतु यहां के आदिवासी नवयुवकों को एनआईआरडी हैदराबाद में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत ए बी खरे, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन तिवारी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

ओव्हरलोड स्कूली वाहनों पर सख्त कार्यवाही होगी

छतरपुर/02 सितम्बर/शहर में स्कूली वाहनों में वाहन चालकों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चे बैठाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे बच्चों को असुविधा होती है एवं सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा यातायात प्रभारी को ओव्हरलोड स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्य अथवा प्रबंधक से संपर्क कर उन्हें इस संबंध में जागरूक करने के लिये भी कहा गया है। ओव्हरलोड वाहन पकड़े जाने पर स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा, साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम नौगांव द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/02 सितम्बर/अनुविभागीय अधिकारी नौगांव दिव्या अवस्थी द्वारा आज ग्राम दौरिया, पुतरया, पचवारा, धरमपुरा, कुकरेल एवं लुगासी में स्थित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खाने की मात्रा गुणवत्ता एवं मीनू अनुसार न पाये जाने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। शासकीय प्राथमिक शाला कुकरेल के शिक्षक कौशलेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं प्राथमिक शाला पुतरया की शिक्षिका सुनीता त्रिपाठी के संबंध में ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि दोनों शिक्षक कई दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं। मा. शाला पुतरया की शिक्षिका श्रीमती रजनी विगत 3 वर्षों से अनुपस्थित पायी गयीं। 

15 सितम्बर तक मतदाता सूची के संबंध में दावे- आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी

छतरपुर/02 सितम्बर/नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के वार्ड अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी 15 सितम्बर 2014 तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अंतिम दिन 15 सितम्बर को दावा-आपत्तियां दोपहर 3 बजे तक ही प्राप्त करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रविन्द्र चैकसे ने बताया कि मतदाता सूची प्रारूप के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 29 अगस्त से कर दी गयी है। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर रखी गयी है। 22 सितम्बर तक दावे तथा आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। दावे आपत्ति के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संसोधन एवं विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म वेण्डर को डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध कराने की तिथि 24 सितम्बर तक नियत की गई है। वेण्डर से प्राप्त चैक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराने तथा हस्ताक्षर के उपरांत चैक लिस्ट में संशोधन कराने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर नियत है। वेण्डर द्वारा 9 अक्टूबर तक मतदाता एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को किया जायेगा।

तीन चरणों में संपन्न होगा त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन

छतरपुर/02 सितम्बर/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन से तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रविन्द्र चैकसे ने बताया कि प्रथम चरण में छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत मतदान हेतु 281 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसी तरह राजनगर में 271 एवं बिजावर में 173 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जायेंगे। द्वितीय चरण के दौरान बड़ामलहरा विकासखण्ड में 247 एवं बक्स्वाहा में 122 तथा तृतीय चरण हेतु बारीगढ़ विकासखण्ड में 214, नौगांव में 257 और लवकुशनगर में 188 मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदान संपन्न होगा।

जनसुनवाई में 150 आवेदनों पर हुई सुनवाई

chhatarpur newsछतरपुर/02 सितम्बर/जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 150 आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनों का निराकरण कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई में आये हुए आवेदनों का निराकरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने  संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुये कहा कि समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। जनसुनवाई में आवेदक मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, सामाजिक न्याय, खाद्य, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों से संबंधित समस्यायें लेकर आये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्र, अतिरिक्त सीईओ ए बी खरेे एवं डिप्टी कलेक्टर रविन्द्र चैकसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ट्राइसाईकिल वितरित
chhatarpur news
कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में पठापुर निवासी 28 वर्षीय महेश दुबे तनय बृज बिहारी दुबे एवं कैथोकर निवासी 38 वर्षीय श्रीमती वत्ती कुशवाहा पत्नि कल्लू कुशवाहा को ट्राइसाईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।



राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 17 सितम्बर को किसानों का सम्मेलन होगा
  • वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सीएम ने हल की आवेदकों की समस्यायें 

chhatarpur news
छतरपुर/02 सितम्बर/समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फंे्रसिंग के दौरान मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चैहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 2 हजार 182 करोड़ रूपये प्रदेश के 14 लाख किसानों को वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत 17 सितम्बर को हर जिले में किसानों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को राशि का वितरण होगा। विभिन्न जिलों के सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कृषि महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स द्वारा मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने  स्कूल चलें हम अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में खराब हुयी सड़कों के संधारण एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो गयी है। किसानों को 10 घण्टे बिजली देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने एवं फीडर सेपरेशन के कार्य को पूरा कराने पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जनता की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सभी कलेक्टर कार्य करें। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने त्योहारों एवं विभिन्न मेलों के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्यायें हल की। इस अवसर पर स्थानीय एनआईसी के वीडियो काॅन्फे्रंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक राघवेन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी नीरज पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>