भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई में अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान के बीच मंगलवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने कहा कि अभी वक्त नहीं आया है। इस मुद्दे पर चर्चा करना बेमौसम शहनाई वाली बात होगी। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव दूर है और पार्टी संसदीय बोर्ड नेता चुनने के लिए सक्षम है। ऐसे में अभी से ऐसी बात करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही निर्णय लिए जाएंगे। सुमो ने सभी नेताओं से नेतृत्व को लेकर बयानबाजी करने से परहेज करने का भी निवदेन किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के नेता राधामोहन सिंह ने पटना में बयान दिया था कि अगला विधानसभा चुनाव सुमो के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके बाद बिहार के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी। विरोध करने वाले नेताओं में भाजपा के सी़ पी़ ठाकुर और प्रेम कुमार वशिष्ठ भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है।