कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने दो दिवसीय दौर के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के सनेही गांव पहुंचकर सोलर पंप का लोकार्पण किया। इसके बाद वह दिल्ली लौट गईं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार से बातचीत करेंगी। ग्रामीणों ने उनके सामने अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया।
सोनिया ने अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को ही 13 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत बनी चार सड़कों और नौ लाख की लागत से बने एक बारातघर का लोकार्पण किया था। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची थीं। अपने संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी सरकार के सौ दिन में महंगाई कम हुई या नहीं, यह जनता से ही पूछा जाना चाहिए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उप्र की 80 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ अमेठी और रायबरेली सीट पर ही जीत मिली थी। अमेठी के सांसद राहुल गांधी हैं, जबकि सोनिया गांधी रायबरेली की सांसद हैं।