देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि मौजूदा विश्व कप विजेता भारतीय टीम अगले वर्ष फरवरी-मार्च में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर सकने में सक्षम है। इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की 1-3 से हार के बाद आलोचना करने वाले गावस्कर ने एकदिवसीय सीरीज में जबरदस्त वापसी करने पर मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर सराहना भी की।
भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर चुकी है, और अब शुक्रवार को सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड की धरती पर भारत ने 24 वर्षो के बाद सीरीज जीतने का कारनामा किया है।
गावस्कर ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम जिस अंदाज में इस समय खेल रही है, वह विश्व कप खिताब का बचाव करने के लिए पर्याप्त है। गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर खुद को बहुत अच्छे से संभाल लिया है।"गावस्कर ने हालांकि चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में प्रदर्शन का भी काफी महत्व होता है।