जस्टिस एचएल दत्तू अगले भारतीय चीफ जस्टिस होंगे। कहा जा रहा है कि सरकार ने बीते दिन इस पद के लिए उनकी नियुक्ति तय कर दी है। सम्बंधित रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को उनकी फाइल भारतीय चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने भेजी थी।
यदि सूत्रों की मानें तो पीएमओ ने दत्तू की नियुक्ति की फाइल राष्ट्रपति को अप्रूवल के लिए भेजी है। सीजेआई लोढ़ा 27 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद जस्टिस दत्तू दिसंबर 2015 तक कार्यकाल संभालने को लेकर फैसला लगभग तय मोना जा रहा है।
न्यायाधीश दत्तू उस समय कार्यकाल संभाल रहे हैं जब नरेंद्र मोदी सरकार जजों की नियुक्ति के लिए नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट्स कमिशन बिल लाने की तैयारी कर रही है। बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो चुका है और इस पर राज्यों से रेटिफिकेशन मिलने के बाद कानून की शक्ल दे दी जाएगी। जस्टिस ने सर्वोच्च न्यायालय वर्ष 2008 में बतौर जज पदभार सम्भाला था। उन्होंने 1975 में वकालत पास की थी और बेंगलुरू से प्रैक्टिस की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्होंने सिविल, क्रिमिनल, टैक्स और या तक कि संवैधानिक मुकदमे भी लड़े हैं।