Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

केजरीवाल सरकार अपने मंत्रियों के साथ आज देंगे गृह मंत्रालय के सामने धरना

$
0
0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ गृह मंत्रालय के सामने आज धरना देने की तैयारी में हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से धरने पर नहीं आने की अपील की है। ऐसा उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कहा है।

दरअसल, पिछले दिनों एक छापे के दौरान केजरीवाल सरकार के मंत्री और पुलिस के बीच विवाद के बाद पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। केजरीवाल आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मंत्री सोमनाथ भारती ने उनके काम में हस्तक्षेप किया।

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 इन इलाकों में 19 से लेकर 22 जनवरी तक के लिए लगाई गई है। पुलिस की दलील है कि ऐसा गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हालांकि कुछ लोग इसे केजरीवाल की ओर से धरने पर बैठने के ऐलान से भी जोड़कर देख रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर मेट्रो ने संसद भवन के आसपास के चार मेट्रो स्टेशनों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सेंट्रल सेक्रेटेरियट, उद्योग भवन, रेसकोर्स और पटेल चौक स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>