सुनंदा पुष्कर की मौत का रहस्य बरकरार है. पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. सुनंदा के पति और केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से रविवार को एसडीएम ने पूछताछ की. बताया जा रहा है कि थरूर से पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से उनके संबंधों को लेकर भी पूछताछ की गई. थरूर के अलावा सुनंदा के भाई राजेश और पत्रकार नलिनी सिंह ने भी एसडीएम के समक्ष अपना-अपना बयान दर्ज कराया.
कहा जा रहा है कि मामले की तहकीकात कर रही पुलिस और एसडीएम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि 52 वर्षीय सुनंदा की मौत के पीछे कोई आपराधिक कारण है या नहीं और थरूर व पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच कथित संपर्क सुनंदा की मौत के लिए किस हद तक जिम्मेदार है.
शुक्रवार की रात 52 वर्षीय सुनंदा को दक्षिण दिल्ली के होटल लीला पैलेस में मृत पाया गया था. होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरूर के निजी कर्मचारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन लोगों से सवाल पूछने का फैसला किया, जिनके बारे में समझा जाता है कि सुनंदा ने बृहस्पतिवार की रात अपने पति से हुए कथित झगड़े के बाद बात की थी.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक पत्र लिखकर सुनंदा की मौत की जांच में अपनी ओर से पूरा सहयोग करने की पेशकश की. थरूर ने पत्र में कहा है कि मीडिया में लगाई जा रही अटकलों को देखकर वह परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से जांच तेज करने और जल्द नतीजे तक पहुंचने को कहा जाए ताकि सुनंदा की मौत के बारे में सच्चाई जल्द से जल्द सामने आ सके.
समझा जाता है कि थरूर ने एसडीएम के समक्ष 50 मिनट तक दर्ज कराए अपने बयान में अपनी पत्नी सुनंदा की मौत के पहले की घटनाओं के बारे में बताया. सुनंदा के भाई के अलावा नलिनी सिंह ने एसडीएम के समक्ष पेश होकर दावा किया कि उन आखिरी लोगों में हैं जिनसे सुनंदा ने बात की थी. सिंह ने कहा, ‘सुनंदा ने मुझसे जो कुछ कहा था मैंने एसडीएम को वही बातें बताई हैं. वह कुछ योजना बना रही थी क्योंकि उनके दिमाग में कुछ चल रहा था. उन्होंने मुझसे बातें साझा की और मैंने उसे एसडीएम से साझा किया.’ नलिनी ने बताया कि सुनंदा बहुत घबराई हुई और परेशान थी.
सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले तीन चिकित्सकों में एक ने आज कहा कि उनके शरीर में शराब का कोई अंश नहीं पाया गया है. पुलिस ने बताया कि वह होटल की तीसरी मंजिल की लॉबी का सीसीटीवी फुटेज और सुनंदा के कॉल रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि उन्होंने जिन लोगों से बात की होगी उनसे ब्योरा मिल सके और रहस्य से पर्दा हट सके. मंत्री के निजी कर्मचारी और और होटल कर्मी से भी पूछताछ की जाएगी ताकि सबूत जुटाए जा सकें और मौत के दिन और उससे पहले उनके दिमाग में चल रही बातों के बारे में पता चल सके.
जांचकर्ताओं ने कहा है कि दंपति के बीच पहले कभी झगड़ा हुआ था और यहां तक की बृहस्पतिवार की रात भी उनके बीच तीखी नोंक झोंक हुई थी जो शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तक जारी रही. जिसके बाद थरूर ड्राइंग रूम में सोफे पर सोये थे जबकि सुनंदा बेडरूम में सोई थी. जांचकर्ताओं ने कहा कि वे उन लोगों को बुलाएंगे जिनसे सुनंदा ने फोन पर बात की थी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे ताकि सुनंदा की मनोदशा को समझा जा सके.
केरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भी पुलिस की जांच के दायरे में है. पुलिस अस्पताल से सुनंदा के उपचार का ब्योरा मांगने की भी योजना बना रही है. एम्स के चिकित्सक पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सोमवार को एसडीएम को सौंपेंगे. पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने शनिवार को कहा था कि सुनंदा की अचानक अप्राकृतिक मौत हुई है और उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह अधिक मात्रा में दवा की खुराक लेने का मामला हो सकता है. एसडीएम के समक्ष थरूर के कई निजी कर्मचारियों ने भी अपना बयान दर्ज कराया है.